ETV Bharat / bharat

5G ट्रायल : RSS की इकाई ने किया चीनी कम्पनी का विरोध, PM को लिखा पत्र - 5G ट्रायल के लिए हुआवी

भारत में जल्द ही 5G की शुरुआत होने वाली है. इसके ट्रायल हेतु चीनी कम्पनी हुआवी को चुना गया है. पीएम मोदी के इस फैसले का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक घटक स्वदेशी जागरण मंच ने विरोध किया है. ईटीवी भारत ने स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक अश्विनी महाजन से बातचीत की. जानें, उन्होंने क्या कुछ कहा...

etvbharat
संघ की इकाई ने किया चाइनीज कंपनी का विरोध
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 8:18 PM IST

नई दिल्ली : चीनी टेक कम्पनी हुआवी (Huawei) को भारत में 5G ट्रायल के लिए हरी झंडी मिलते ही इसका विरोध भी शुरू हो चुका है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक घटक स्वदेशी जागरण मंच ने सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए प्रधानमंत्री को इस बाबत पत्र भी लिखा है. मंच ने पीएम से इस निर्णय में हस्तक्षेप कर इसे वापस लेने की मांग की है.

ईटीवी भारत ने इस मुद्दे पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक अश्विनी महाजन से खास बातचीत की. महाजन का कहना है कि, हालांकि अभी सिर्फ ट्रायल के लिए करार हुआ है, फिर भी उन्हें निराशा है, कि किसी भारतीय कम्पनी की बजाय एक चाइनीज कम्पनी को इसके लिए चुना गया.

अश्विनी महाजन से ईटीवी भारत की बातचीत.

महाजन ने आगे कहा, 'चाइनीज कम्पनियों का वहां की सरकार से एक अनलिखा करार होता है कि वो सभी जानकारियां सरकार से साझा करती हैं. ऐसे में यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संवेदनशील मामला है और प्रधानमंत्री को इस पर विचार जरूर करना चाहिए.'

पढ़ें : CAA के खिलाफ प्रदर्शन में PFI की भूमिका, गृह मंत्रालय करेगा फैसला : रविशंकर प्रसाद

राष्ट्रीय सुरक्षा गंभीर मुद्दा
स्वदेशी जागरण मंच का कहना है कि विदेशी कम्पनियों को अपने देश में 5G ट्रायल की अनुमति देने की बजाय स्वदेशी कम्पनियों को इसमें निवेश का मौका दिया जाना चाहिए.

महाजन ने कहा, 'अगर अभी हमारे पास उस तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद नहीं है तो सरकार को कुछ और समय देना चाहिए क्योंकि अभी देश में 3G और 4G ही पूर्ण रूप से सुचारु नहीं चल पा रहे हैं. इसके साथ ही सबसे बड़ा मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा का है, क्योंकि अगर इन कम्पनियों के हाथ में हमारे देश की सुरक्षा और अन्य संवेदनशील जानकारियां लग गईं तो यह भविष्य के लिए एक खतरा हो सकता है.'

मिलीभगत से लिया निर्णय
अश्विनी ने बताया कि वह पहले भी इसका विरोध करते रहे हैं, लेकिन कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से यह निर्णय लिया गया है. स्वदेशी जागरण मंच ने यह भरोसा जताया है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पर जरूर पुनर्विचार करेंगे और इस निर्णय में हस्तक्षेप करते हुए इसे वापस लेने के लिए कहेंगे.

नई दिल्ली : चीनी टेक कम्पनी हुआवी (Huawei) को भारत में 5G ट्रायल के लिए हरी झंडी मिलते ही इसका विरोध भी शुरू हो चुका है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक घटक स्वदेशी जागरण मंच ने सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए प्रधानमंत्री को इस बाबत पत्र भी लिखा है. मंच ने पीएम से इस निर्णय में हस्तक्षेप कर इसे वापस लेने की मांग की है.

ईटीवी भारत ने इस मुद्दे पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक अश्विनी महाजन से खास बातचीत की. महाजन का कहना है कि, हालांकि अभी सिर्फ ट्रायल के लिए करार हुआ है, फिर भी उन्हें निराशा है, कि किसी भारतीय कम्पनी की बजाय एक चाइनीज कम्पनी को इसके लिए चुना गया.

अश्विनी महाजन से ईटीवी भारत की बातचीत.

महाजन ने आगे कहा, 'चाइनीज कम्पनियों का वहां की सरकार से एक अनलिखा करार होता है कि वो सभी जानकारियां सरकार से साझा करती हैं. ऐसे में यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संवेदनशील मामला है और प्रधानमंत्री को इस पर विचार जरूर करना चाहिए.'

पढ़ें : CAA के खिलाफ प्रदर्शन में PFI की भूमिका, गृह मंत्रालय करेगा फैसला : रविशंकर प्रसाद

राष्ट्रीय सुरक्षा गंभीर मुद्दा
स्वदेशी जागरण मंच का कहना है कि विदेशी कम्पनियों को अपने देश में 5G ट्रायल की अनुमति देने की बजाय स्वदेशी कम्पनियों को इसमें निवेश का मौका दिया जाना चाहिए.

महाजन ने कहा, 'अगर अभी हमारे पास उस तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद नहीं है तो सरकार को कुछ और समय देना चाहिए क्योंकि अभी देश में 3G और 4G ही पूर्ण रूप से सुचारु नहीं चल पा रहे हैं. इसके साथ ही सबसे बड़ा मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा का है, क्योंकि अगर इन कम्पनियों के हाथ में हमारे देश की सुरक्षा और अन्य संवेदनशील जानकारियां लग गईं तो यह भविष्य के लिए एक खतरा हो सकता है.'

मिलीभगत से लिया निर्णय
अश्विनी ने बताया कि वह पहले भी इसका विरोध करते रहे हैं, लेकिन कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से यह निर्णय लिया गया है. स्वदेशी जागरण मंच ने यह भरोसा जताया है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पर जरूर पुनर्विचार करेंगे और इस निर्णय में हस्तक्षेप करते हुए इसे वापस लेने के लिए कहेंगे.

Intro:भारत में 5G के ट्रायल के लिये चाइनीज़ कंपनी हुआवी को चुने जाने पर संघ की इकाई स्वदेशी जागरण मंच ने विरोध किया है । स्वदेशी जागरण मंच ने प्रधानमंत्री को इस बाबत के पत्र लिख कर उनसे इस निर्णय में हस्तक्षेप कर इसे वापस लेने की मांग भी की है ।
ईटीवी भारत ने इस मुद्दे पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक अश्विनी महाजन से बात चीत की । अश्विनी महाजन का कहना है की हालांकी अभी ये सिर्फ ट्रायल के लीये करार हुआ है लेकिन फिर भी उन्हें निराशा है की किसी भारतीय कंपनी की बजाय एक चाइनीज़ कंपनी को इसके लिये चुना गया । चाइनीज़ कंपनियों का वहाँ की सरकार से एक अनलिखा करार होता है की वो सभी जानकारियाँ सरकर से साझा करती हैं । ऐसे में ये हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये संवेदनशील मामला है और प्रधानमंत्री इस पर जरूर विचार करेंगे ।


Body:स्वदेशी जागरण मंच का कहना है कि विदेशी कंपनियों को अपने देश में 5G ट्रायल की अनुमति देने के बजाय स्वदेशी कंपनियों को फीसद रीड करना चाहिए और इसमें निवेश करना चाहिए। अगर अभी हमारे पास उस तरह की इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद नहीं है तो सरकार को कुछ और समय देना चाहिए क्योंकि अभी हमारे देश में 3G और 4G ही पूर्ण रूप से सुचारू नहीं चल पा रहे हैं। इसके साथ ही सबसे बड़ा मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा का है क्योंकि अगर इन कंपनियों के हाथ में हमारे देश के सुरक्षा और अन्य संवेदनशील जानकारियां लग गई तो यह भविष्य के लिए एक खतरा हो सकता है । अश्विनी महाजन ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में बताया कि वह पहले भी इसका विरोध करते रहे हैं लेकिन कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से यह निर्णय लिया गया है । स्वदेशी जागरण मंच ने यह भरोसा जताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पर जरूर पुनर्विचार करेंगे और इस निर्णय में हस्तक्षेप करते हुए इसको वापस लेने के लिए कहेंगे।
देखें स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक अश्विनी महाजन से ईटीवी भारत की विशेष बातचीत ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.