ETV Bharat / bharat

राम मंदिर निर्माण : प्रबोधिनी एकादशी से शुरू होगा दान अभियान

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की खबर सुनते ही देशवासियों में गजब का उत्साह देखा गया. 500 साल के बाद ऐसा मौका आया है जब रामजन्ममभूमि पर निर्माण कार्य शुरू होगा. वहीं राम मंदिर ट्रस्ट के निदेशक विश्वप्रसन्ना तीर्थ स्वामीजी ने रविवार को कहा कि एक दान अभियान प्रबोधिनी एकादशी से शुरू होगा.

राम मंदिर ट्रस्ट के निदेशक विश्वप्रसन्ना तीर्थ स्वामीजी
राम मंदिर ट्रस्ट के निदेशक विश्वप्रसन्ना तीर्थ स्वामीजी
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 7:14 PM IST

हासन (कर्नाटक) : राम मंदिर ट्रस्ट के निदेशक विश्वप्रसन्ना तीर्थ स्वामीजी ने रविवार को कहा कि कोरोना काल की वजह से अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए हर जगह से बड़ी संख्या में दान एकत्र नहीं किये गये हैं. विश्वप्रसन्ना तीर्थ स्वामीजी ने रविवार को एमजी रोड स्थित श्रीराघवेंद्र मठ के दौरे के दौरान मीडिया से यह बातें कहींं.

पीएम मोदी ने रखी थी आधारशिला

अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के निदेशक विश्वप्रसन्ना तीर्थ स्वामीजी ने कहा कि कोरोना के चलते मैं वहां नहीं गया था, लेकिन काम जारी है. बता दें, पीएम मोदी पांच जुलाई को अयोध्या मे रामजन्मभूमि स्थल पर पहले ही इसकी नींव रख चुके हैं.

प्रबोधिनी एकादशी से शुरू होगा दान अभियान

विश्वप्रसन्ना तीर्थ स्वामीजी ने कहा कि दान अभियान अगली प्रबोधिनी एकादशी से शुरू होगा. इस अभियान के माध्यम से दान का कार्यक्रम शुरू होगा, लेकिन अभी कोरोना महामारी को देखते हुए इस अभियान को स्थगित को किया गया है. अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के निदेशक ने आत्मविश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से राम मंदिर का निर्माण होगा.

बड़े पैमाने पर नहीं होगा दान अभियान

वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगली प्रबोधिनी एकादशी से शुरू होने वाला दान अभियान बड़े पैमाने पर आयोजित नहीं किया जाएगा. विश्वप्रसन्ना तीर्थ स्वामीजी ने कहा कि यह अभियान सिर्फ व्यक्तिगत रूप से दान करने तक सीमित रहेगा. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से दान देने के लिए बैंक मे एक व्यवस्था की गई है. इस व्यवस्था के जरिए दान सीधे मंदिर को चला जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी एक अलग समिति को दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह काम बाद में शुरू होगा.

कुछ दिनों पहले हुई थी ठगी

बता दें, हाल ही में राम मंदिर ट्रस्ट से 6 लाख की ठगी का मामला सामने आया था. मंदिर निर्माण से पहले ही जालसाजों ने अपने मंसूबे जाहिर कर दिए हैं. इस मामले की एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. यूपी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए जालसाजी का मामला सुलझा दिया था.

हासन (कर्नाटक) : राम मंदिर ट्रस्ट के निदेशक विश्वप्रसन्ना तीर्थ स्वामीजी ने रविवार को कहा कि कोरोना काल की वजह से अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए हर जगह से बड़ी संख्या में दान एकत्र नहीं किये गये हैं. विश्वप्रसन्ना तीर्थ स्वामीजी ने रविवार को एमजी रोड स्थित श्रीराघवेंद्र मठ के दौरे के दौरान मीडिया से यह बातें कहींं.

पीएम मोदी ने रखी थी आधारशिला

अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के निदेशक विश्वप्रसन्ना तीर्थ स्वामीजी ने कहा कि कोरोना के चलते मैं वहां नहीं गया था, लेकिन काम जारी है. बता दें, पीएम मोदी पांच जुलाई को अयोध्या मे रामजन्मभूमि स्थल पर पहले ही इसकी नींव रख चुके हैं.

प्रबोधिनी एकादशी से शुरू होगा दान अभियान

विश्वप्रसन्ना तीर्थ स्वामीजी ने कहा कि दान अभियान अगली प्रबोधिनी एकादशी से शुरू होगा. इस अभियान के माध्यम से दान का कार्यक्रम शुरू होगा, लेकिन अभी कोरोना महामारी को देखते हुए इस अभियान को स्थगित को किया गया है. अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के निदेशक ने आत्मविश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से राम मंदिर का निर्माण होगा.

बड़े पैमाने पर नहीं होगा दान अभियान

वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगली प्रबोधिनी एकादशी से शुरू होने वाला दान अभियान बड़े पैमाने पर आयोजित नहीं किया जाएगा. विश्वप्रसन्ना तीर्थ स्वामीजी ने कहा कि यह अभियान सिर्फ व्यक्तिगत रूप से दान करने तक सीमित रहेगा. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से दान देने के लिए बैंक मे एक व्यवस्था की गई है. इस व्यवस्था के जरिए दान सीधे मंदिर को चला जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी एक अलग समिति को दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह काम बाद में शुरू होगा.

कुछ दिनों पहले हुई थी ठगी

बता दें, हाल ही में राम मंदिर ट्रस्ट से 6 लाख की ठगी का मामला सामने आया था. मंदिर निर्माण से पहले ही जालसाजों ने अपने मंसूबे जाहिर कर दिए हैं. इस मामले की एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. यूपी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए जालसाजी का मामला सुलझा दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.