ETV Bharat / bharat

मोटेरा में नमस्ते ट्रंप : अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- दुनिया को भारत की कामयाबी पर गर्व

author img

By

Published : Feb 24, 2020, 9:59 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 9:16 AM IST

etvbharat
ट्रंप मोदी.

15:11 February 24

आगरा के लिए रवाना हुए डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप

etvbharat
आगरा के लिए रवाना हुए ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप अहमदाबाद एयरपोर्ट से आगरा के लिए रवाना हुए. वो आगरा में आज ताजमहल का दौरा करेंगे.

14:36 February 24

पीएम मोदी का आभार संबोधन

  • आज जो देश भारत का Largest Trading Partner है, वो देश है अमेरिका. आज भारत की सेनाएं जिस देश के साथ सबसे ज्यादा युद्ध अभ्यास कर रही हैं- वो है अमेरिका. आज जिस देश के साथ भारत की सबसे व्यापक रीसर्च एंड डवलपमेंट पार्टनरशिप है- वो है अमेरिका.
  • आज भारत एक साथ सबसे ज्यादा सैटेलाइट भेजने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रहा है. आज भारत सबसे तेज Financial Inclusion करके भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रहा है.
  • आज भारत में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम ही नहीं है,आज भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वाथ्य्य बीमा स्कीम भी चला रहा है. आज भारत में दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क ही नहीं बन रहा. बल्कि आज भारत में दुनिया का सबसे बड़ा सेनीटेशन प्रोग्राम भी चल रहा है.
  • जब व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई जाती है, तो अमेरिका में रहने वाले 40 लाख भारतीय भी अमेरिका की प्रगति और समृद्धि के सह-यात्री होने पर गर्व महसूस करते हैं. अमेरिका की तरफ भारत में भी परिवर्तन के लिए अभूतपूर्व अधीरता है.
  • आज 130 करोड़ भारतवासी मिलकर न्यू इंडिया का निर्माण कर रहे हैं. हमारी युवा शक्ति आकांक्षाओं से भरी हुई है. बड़े लक्ष्य रखना, उन्हें प्राप्त करना, आज न्यू इंडिया की पहचान बन रहा है.
  • दो व्यक्ति हों, या दो देशों के संबंध, उसका सबसे बड़ा आधार होता है, विश्वास. पिछले कुछ वर्षों में भारत और अमेरिका के बीच विश्वास जिस नई ऊंचाई में पहुंचा है, वो ऐतिहासिक है. अमेरिका की अपनी यात्राओं में मैंने इस विश्वास को दिनों-दिन बढ़ते हुए देखा है.
  • आपने अभी जो भारत के बारे में कहा, महात्मा गांधी, सरदार पटेल, स्वामी विवेकानंद को श्रद्धा पूर्वक याद किया, भारत के लोगों के सामर्थ्य, उपलब्धियां, और संस्कृति के बारे में कहा, मेरे बारे में भी काफी कुछ कहा. मैं हर भारतवासी की तरफ से आपका आभार व्यक्त करता हूं.

14:01 February 24

डोनाल्ड ट्रंप का संबोधन

नमस्ते कार्यक्रम में ट्रंप का संबोधन
  • जैसा की महान धार्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद ने एक बार कहा था कि जिस पल मुझे हर इंसान के सामने खड़े होकर उसमें भगवान के दर्शन होते हैं उस पल में मुक्त हो जाता हूं.
  • भारत और अमेरिका में हम ये जानते हैं कि हम किसी बड़े मकसद से पैदा हुए हैं.
  • भारत शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभर रहा है.
  • भारत हमेशा से ज्ञान का भंडार रहा है. किताबों में ही नहीं लोगों के दिलों में भी इंडिया धड़कता है.
  • मोदी के नेतृत्व में अंतरिक्ष में भी सफलता मिली है. अंतरिक्ष के क्षेत्र में दोनों देशों के रिश्ते और बेहतर होंगे.
  • पाकिस्तान को आतंकवाद पर लगाम लगानी होगी. कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को खत्म करेंगे. आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे.
  • हम आतंकवाद का मुकाबला मिलकर करेंगे. देश के लिए जो खतरा है, उसे हर हाल में रोकेंगे.
  • तीन बिलियन डॉलर के रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर करेंगे. भारत की अर्थव्यवस्था छह गुना बढ़ी है.
  • पीएम मोदी के साथ दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा होगी.
  • भारत की प्रगति काफी प्रेरणादायक है. भारत की प्रशंसा पूरे विश्व में होती है. भारत पूरी मानवता को आशा प्रदान करता है.
  • पीएम मोदी इस भारत गणराज्य के सबसे सफल नेता है. मोदी के नेतृत्व में भारत कठिन परिश्रम से किसी भी काम को पूरा कर सकता है.
  • मोटेरा स्टेडियम काफी सुंदर है. मैं और मेलानिया इस स्वागत को हमेशा याद रखेंगे.
  • भव्य स्वागत के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं.अमेरिका, भारत का आदर करता है.

13:57 February 24

पीएम मोदी का संबोधन

पीएम मोदी का संबोधन
  • प्रथम अमेरिकी महिला मेलानिया ट्रंप, आपका यहां होना सम्मान की बात है.  स्वस्थ और खुशहाल अमेरिका के लिए आपने जो किया है, उसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. समाज में बच्चों के लिए आप जो कर रही हैं, वो प्रशंसनीय है. आप कहती हैं- बेस्ट बनो! आपने अनुभव किया होगा कि आज के स्वागत समारोह में भी लोगों की यही भावना प्रकट हो रही है.
  • प्रेसिडेंट ट्रंप की ये यात्रा, भारत और अमेरिका के संबंधों का नया अध्याय है. एक ऐसा अध्याय, जो अमेरिका और भारत के लोगों की प्रगति और समृद्धि का नया दस्तावेज बनेगा.
  • एक स्वतंत्र है, तो दूसरा पूरे विश्व को एक परिवार मानता है. एक को Statue Of Liberty पर गर्व है तो दूसरे को, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा- सरदार पटेल की Statue Of Unity का गौरव है.
  • इस कार्यक्रम का जो नाम है- नमस्ते, उसका मतलब भी बहुत गहरा है! ये दुनिया की प्राचीनतम भाषाओं में से एक, संस्कृत का शब्द है. इसका भाव है कि सिर्फ व्यक्ति को ही नहीं, उसके भीतर व्याप्त दिव्यता को भी नमन.

13:44 February 24

अमेरिकी राष्ट्र​पति डोनाल्ड ट्रंप मोटेरा स्टेडियम पहुंचे

मोटेरा स्टेडियम पहुंचे ट्रंप और मोदी

अमेरिकी राष्ट्र​पति डोनाल्ड ट्रंप मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी मौजूद रहे. इवांका ट्रंप भी अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचीं.

12:53 February 24

ट्रंप ने साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में लिखा संदेश

etvbharat
ट्रंप ने साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में लिखा संदेश

अमेरिकी राष्ट्र​पति डोनाल्ड ट्रंप ने साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में लिखा, 'मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शानदार दौरे के लिए धन्यवाद.'

12:52 February 24

ट्रंप ने चलाया चरखा

आश्रम में ट्रंप ने चरखा चलाया

साबरमती आश्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्र​पति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप. यहां पर ट्रंप ने चरखा चलाया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके साथ थे.

12:30 February 24

डोनाल्ड ट्रंप ने साबरमती आश्रम का दौरा किया

साबरमती आश्रम में ट्रंप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्र​पति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप का अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में स्वागत किया.

11:52 February 24

अहमदाबाद में पीएम मोदी-ट्रंप का रोड शो

मोदी-ट्रंप का रोड शो

11:38 February 24

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अहमदाबाद पहुंचे

पीएम मोदी ने गले लगाकर किया स्वागत

भारत के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का स्वागत रेड कारपेट पर किया गया. उनके साथ उनकी बेटी इवांका ट्रंप और 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को गले लगाकर उनका स्वागत किया और मेलानिया से हाथ मिलाया.

एयरफोर्स वन विमान से सबसे पहले इवांका ट्रंप और उनके पति जारेड कुशनर बाहर आए. इसके कुछ समय बाद राष्ट्रपति ट्रंप और मेलानिया भी विमान से बाहर आए और उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.

इसके बाद ट्रंप दंपत्ति अमेरिका के राष्ट्रपति की काले रंग की कार 'बीस्ट' में सवार हो गए. राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप का यह पहला आधिकारिक भारत दौरा है. हवाईअड्डे से वे सबसे पहले साबरमती आश्रम जाएंगे, जहां वे कुछ वक्त गुजारेंगे.

11:37 February 24

मोदी बोले- अतिथि देवो भव:

etvbharat
पीएम मोदी का ट्वीट

डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया. उन्होंने ट्रंप का स्वागत करते हुए लिखा- 'अतिथि देवो भव:.'

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पहुंचे.

11:20 February 24

मोटेरा स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम

मोटेरा स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम

10:42 February 24

अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी

अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोटेरा स्टेडियम में होने वाले 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में हिस्सा लेने अहमदाबाद पहुंचे.

10:38 February 24

डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट

etvbharat
डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, 'हम भारत आने के लिए तत्पर हैं. हम रास्ते में हैं, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे.'

10:21 February 24

मोटेरा स्टेडियम में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

स्टेडियम में पहुंचे लोग

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच चुके हैं. स्टेडियम के बाहर लोगों की कतारें लगी हुई हैं.

10:19 February 24

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दी प्रतिक्रिया

विजय रूपाणी की प्रतिक्रिया

10:10 February 24

पीएम मोदी का ट्वीट

etvbharat
पीएम मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आपके आने का इंतज़ार कर रहा है. आपकी यात्रा निश्चित रूप से हमारे राष्ट्रों के बीच दोस्ती को और मजबूत करने वाली है. अहमदाबाद में बहुत जल्द आपसे मिलते हैं.

10:05 February 24

साबरमती आश्रम के बाहर कड़ी सुरक्षा

साबरमती आश्रम के बाहर सुरक्षा व्यवस्था

अहमदाबाद के साबरमती आश्रम के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, US सिक्योरिटी के स्निफर डॉग भी मौजूद. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद पहुंचने के बाद आश्रम का दौरा करेंगे. यहां पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं.

10:04 February 24

मोटेरा के बाहर कड़ी सुरक्षा

मोटेरा के बाहर कड़ी सुरक्षा

अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम, यहीं पर आज 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है. मोटेरा स्टेडियम के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं.

09:40 February 24

ट्रंप भारत यात्रा लाइव अपडेट

एयरपोर्ट के बाहर सांस्कृतिक कार्यक्रम

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ आज दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे. राष्ट्रपति ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद में उतरे, जहां पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत किया.

ट्रंप आज सुबह 11.40 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर ट्रंप का स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके बाद भव्य रोड शो का आयोजन होगा और अमेरिकी राष्ट्रपति साबरमती आश्रम पहुंचेंगे. इस दौरान सुरक्षा की कमान अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी संभालेगी.

अमेरिकी राष्ट्रपति के अहमदाबाद से आगरा और फिर नई दिल्ली पहुंचने का भी कार्यक्रम है. ट्रंप गुलाबी नगरी जयपुर भी जा सकते हैं. इसके लिए जयपुर एयरपोर्ट भी तैयार है. ट्रंप के जयपुर पहुंचने का आधिकारिक कार्यक्रम नहीं है, लेकिन दिल्ली, अहमदाबाद और आगरा दौरे के दौरान दो दिन में यदि किसी भी तरह की कोई परेशानी हुई तो अमेरिकी राष्ट्रपति जयपुर जा सकते हैं.

15:11 February 24

आगरा के लिए रवाना हुए डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप

etvbharat
आगरा के लिए रवाना हुए ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप अहमदाबाद एयरपोर्ट से आगरा के लिए रवाना हुए. वो आगरा में आज ताजमहल का दौरा करेंगे.

14:36 February 24

पीएम मोदी का आभार संबोधन

  • आज जो देश भारत का Largest Trading Partner है, वो देश है अमेरिका. आज भारत की सेनाएं जिस देश के साथ सबसे ज्यादा युद्ध अभ्यास कर रही हैं- वो है अमेरिका. आज जिस देश के साथ भारत की सबसे व्यापक रीसर्च एंड डवलपमेंट पार्टनरशिप है- वो है अमेरिका.
  • आज भारत एक साथ सबसे ज्यादा सैटेलाइट भेजने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रहा है. आज भारत सबसे तेज Financial Inclusion करके भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रहा है.
  • आज भारत में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम ही नहीं है,आज भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वाथ्य्य बीमा स्कीम भी चला रहा है. आज भारत में दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क ही नहीं बन रहा. बल्कि आज भारत में दुनिया का सबसे बड़ा सेनीटेशन प्रोग्राम भी चल रहा है.
  • जब व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई जाती है, तो अमेरिका में रहने वाले 40 लाख भारतीय भी अमेरिका की प्रगति और समृद्धि के सह-यात्री होने पर गर्व महसूस करते हैं. अमेरिका की तरफ भारत में भी परिवर्तन के लिए अभूतपूर्व अधीरता है.
  • आज 130 करोड़ भारतवासी मिलकर न्यू इंडिया का निर्माण कर रहे हैं. हमारी युवा शक्ति आकांक्षाओं से भरी हुई है. बड़े लक्ष्य रखना, उन्हें प्राप्त करना, आज न्यू इंडिया की पहचान बन रहा है.
  • दो व्यक्ति हों, या दो देशों के संबंध, उसका सबसे बड़ा आधार होता है, विश्वास. पिछले कुछ वर्षों में भारत और अमेरिका के बीच विश्वास जिस नई ऊंचाई में पहुंचा है, वो ऐतिहासिक है. अमेरिका की अपनी यात्राओं में मैंने इस विश्वास को दिनों-दिन बढ़ते हुए देखा है.
  • आपने अभी जो भारत के बारे में कहा, महात्मा गांधी, सरदार पटेल, स्वामी विवेकानंद को श्रद्धा पूर्वक याद किया, भारत के लोगों के सामर्थ्य, उपलब्धियां, और संस्कृति के बारे में कहा, मेरे बारे में भी काफी कुछ कहा. मैं हर भारतवासी की तरफ से आपका आभार व्यक्त करता हूं.

14:01 February 24

डोनाल्ड ट्रंप का संबोधन

नमस्ते कार्यक्रम में ट्रंप का संबोधन
  • जैसा की महान धार्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद ने एक बार कहा था कि जिस पल मुझे हर इंसान के सामने खड़े होकर उसमें भगवान के दर्शन होते हैं उस पल में मुक्त हो जाता हूं.
  • भारत और अमेरिका में हम ये जानते हैं कि हम किसी बड़े मकसद से पैदा हुए हैं.
  • भारत शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभर रहा है.
  • भारत हमेशा से ज्ञान का भंडार रहा है. किताबों में ही नहीं लोगों के दिलों में भी इंडिया धड़कता है.
  • मोदी के नेतृत्व में अंतरिक्ष में भी सफलता मिली है. अंतरिक्ष के क्षेत्र में दोनों देशों के रिश्ते और बेहतर होंगे.
  • पाकिस्तान को आतंकवाद पर लगाम लगानी होगी. कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को खत्म करेंगे. आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे.
  • हम आतंकवाद का मुकाबला मिलकर करेंगे. देश के लिए जो खतरा है, उसे हर हाल में रोकेंगे.
  • तीन बिलियन डॉलर के रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर करेंगे. भारत की अर्थव्यवस्था छह गुना बढ़ी है.
  • पीएम मोदी के साथ दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा होगी.
  • भारत की प्रगति काफी प्रेरणादायक है. भारत की प्रशंसा पूरे विश्व में होती है. भारत पूरी मानवता को आशा प्रदान करता है.
  • पीएम मोदी इस भारत गणराज्य के सबसे सफल नेता है. मोदी के नेतृत्व में भारत कठिन परिश्रम से किसी भी काम को पूरा कर सकता है.
  • मोटेरा स्टेडियम काफी सुंदर है. मैं और मेलानिया इस स्वागत को हमेशा याद रखेंगे.
  • भव्य स्वागत के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं.अमेरिका, भारत का आदर करता है.

13:57 February 24

पीएम मोदी का संबोधन

पीएम मोदी का संबोधन
  • प्रथम अमेरिकी महिला मेलानिया ट्रंप, आपका यहां होना सम्मान की बात है.  स्वस्थ और खुशहाल अमेरिका के लिए आपने जो किया है, उसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. समाज में बच्चों के लिए आप जो कर रही हैं, वो प्रशंसनीय है. आप कहती हैं- बेस्ट बनो! आपने अनुभव किया होगा कि आज के स्वागत समारोह में भी लोगों की यही भावना प्रकट हो रही है.
  • प्रेसिडेंट ट्रंप की ये यात्रा, भारत और अमेरिका के संबंधों का नया अध्याय है. एक ऐसा अध्याय, जो अमेरिका और भारत के लोगों की प्रगति और समृद्धि का नया दस्तावेज बनेगा.
  • एक स्वतंत्र है, तो दूसरा पूरे विश्व को एक परिवार मानता है. एक को Statue Of Liberty पर गर्व है तो दूसरे को, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा- सरदार पटेल की Statue Of Unity का गौरव है.
  • इस कार्यक्रम का जो नाम है- नमस्ते, उसका मतलब भी बहुत गहरा है! ये दुनिया की प्राचीनतम भाषाओं में से एक, संस्कृत का शब्द है. इसका भाव है कि सिर्फ व्यक्ति को ही नहीं, उसके भीतर व्याप्त दिव्यता को भी नमन.

13:44 February 24

अमेरिकी राष्ट्र​पति डोनाल्ड ट्रंप मोटेरा स्टेडियम पहुंचे

मोटेरा स्टेडियम पहुंचे ट्रंप और मोदी

अमेरिकी राष्ट्र​पति डोनाल्ड ट्रंप मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी मौजूद रहे. इवांका ट्रंप भी अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचीं.

12:53 February 24

ट्रंप ने साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में लिखा संदेश

etvbharat
ट्रंप ने साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में लिखा संदेश

अमेरिकी राष्ट्र​पति डोनाल्ड ट्रंप ने साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में लिखा, 'मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शानदार दौरे के लिए धन्यवाद.'

12:52 February 24

ट्रंप ने चलाया चरखा

आश्रम में ट्रंप ने चरखा चलाया

साबरमती आश्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्र​पति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप. यहां पर ट्रंप ने चरखा चलाया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके साथ थे.

12:30 February 24

डोनाल्ड ट्रंप ने साबरमती आश्रम का दौरा किया

साबरमती आश्रम में ट्रंप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्र​पति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप का अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में स्वागत किया.

11:52 February 24

अहमदाबाद में पीएम मोदी-ट्रंप का रोड शो

मोदी-ट्रंप का रोड शो

11:38 February 24

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अहमदाबाद पहुंचे

पीएम मोदी ने गले लगाकर किया स्वागत

भारत के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का स्वागत रेड कारपेट पर किया गया. उनके साथ उनकी बेटी इवांका ट्रंप और 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को गले लगाकर उनका स्वागत किया और मेलानिया से हाथ मिलाया.

एयरफोर्स वन विमान से सबसे पहले इवांका ट्रंप और उनके पति जारेड कुशनर बाहर आए. इसके कुछ समय बाद राष्ट्रपति ट्रंप और मेलानिया भी विमान से बाहर आए और उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.

इसके बाद ट्रंप दंपत्ति अमेरिका के राष्ट्रपति की काले रंग की कार 'बीस्ट' में सवार हो गए. राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप का यह पहला आधिकारिक भारत दौरा है. हवाईअड्डे से वे सबसे पहले साबरमती आश्रम जाएंगे, जहां वे कुछ वक्त गुजारेंगे.

11:37 February 24

मोदी बोले- अतिथि देवो भव:

etvbharat
पीएम मोदी का ट्वीट

डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया. उन्होंने ट्रंप का स्वागत करते हुए लिखा- 'अतिथि देवो भव:.'

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पहुंचे.

11:20 February 24

मोटेरा स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम

मोटेरा स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम

10:42 February 24

अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी

अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोटेरा स्टेडियम में होने वाले 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में हिस्सा लेने अहमदाबाद पहुंचे.

10:38 February 24

डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट

etvbharat
डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, 'हम भारत आने के लिए तत्पर हैं. हम रास्ते में हैं, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे.'

10:21 February 24

मोटेरा स्टेडियम में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

स्टेडियम में पहुंचे लोग

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच चुके हैं. स्टेडियम के बाहर लोगों की कतारें लगी हुई हैं.

10:19 February 24

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दी प्रतिक्रिया

विजय रूपाणी की प्रतिक्रिया

10:10 February 24

पीएम मोदी का ट्वीट

etvbharat
पीएम मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आपके आने का इंतज़ार कर रहा है. आपकी यात्रा निश्चित रूप से हमारे राष्ट्रों के बीच दोस्ती को और मजबूत करने वाली है. अहमदाबाद में बहुत जल्द आपसे मिलते हैं.

10:05 February 24

साबरमती आश्रम के बाहर कड़ी सुरक्षा

साबरमती आश्रम के बाहर सुरक्षा व्यवस्था

अहमदाबाद के साबरमती आश्रम के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, US सिक्योरिटी के स्निफर डॉग भी मौजूद. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद पहुंचने के बाद आश्रम का दौरा करेंगे. यहां पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं.

10:04 February 24

मोटेरा के बाहर कड़ी सुरक्षा

मोटेरा के बाहर कड़ी सुरक्षा

अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम, यहीं पर आज 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है. मोटेरा स्टेडियम के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं.

09:40 February 24

ट्रंप भारत यात्रा लाइव अपडेट

एयरपोर्ट के बाहर सांस्कृतिक कार्यक्रम

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ आज दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे. राष्ट्रपति ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद में उतरे, जहां पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत किया.

ट्रंप आज सुबह 11.40 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर ट्रंप का स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके बाद भव्य रोड शो का आयोजन होगा और अमेरिकी राष्ट्रपति साबरमती आश्रम पहुंचेंगे. इस दौरान सुरक्षा की कमान अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी संभालेगी.

अमेरिकी राष्ट्रपति के अहमदाबाद से आगरा और फिर नई दिल्ली पहुंचने का भी कार्यक्रम है. ट्रंप गुलाबी नगरी जयपुर भी जा सकते हैं. इसके लिए जयपुर एयरपोर्ट भी तैयार है. ट्रंप के जयपुर पहुंचने का आधिकारिक कार्यक्रम नहीं है, लेकिन दिल्ली, अहमदाबाद और आगरा दौरे के दौरान दो दिन में यदि किसी भी तरह की कोई परेशानी हुई तो अमेरिकी राष्ट्रपति जयपुर जा सकते हैं.

Last Updated : Mar 2, 2020, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.