न्यूयॉर्क : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दीपावाली की बधाई देते हुए धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. उन्होंने कहा कि यह अमेरिका का मूल सिद्धांत है.
दरअसल उन्होंने शुक्रवार को दिवाली की बधाई देते हुए कहा, 'मेरी सरकार संविधान में दिये गये अधिकारों की रक्षा करना जारी रखेगी, जिससे सभी धर्मों के लोग अपने मतों के अनुसार पूजा कर सकें.'
ट्रंप ने कहा, 'पूरे अमेरिका में दिवाली मनाया जाना हमारे देश के एक मूल सिद्धांत धार्मिक स्वतंत्रता की महत्ता की याद दिलाता है.'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ह्वाइट हाउस में दीपावाली मनाते हुए अपने प्रशासनिक अधिकारियों और आमंत्रित लोगों के बीच दीप जलाया. वहीं अपनी पत्नी मेलीनिया और अपनी तरफ से उन्होंने मैसेज दिया, 'हम प्रार्थना करते हैं कि इस साल यह पर्व प्यार, उल्लास और स्थाई शांति लाए.'
इसे भी पढे़ं - एक ही मंच पर होंगे योगी-केजरीवाल? 550वें प्रकाश पर्व को लेकर किया गया आमंत्रित
उन्होंने कहा, 'अमेरिका तथा दुनियाभर में मौजूद हिन्दुओं, जैन, सिखों और बौद्धों के लिए यह पवित्र समय अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई और अज्ञान पर ज्ञान की जीत की खुशी मनाने का मौका है.'