नई दिल्ली/गाजियाबाद : राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में नौकरानी का एक वीडियो सामने आया है. यह नौकरानी इंदिरापुरम इलाके के एक घर में काम करती है. परिवार ने CCTV फुटेज जारी कर आरोप लगाया कि नौकरानी उनके खाने के बर्तनों को धोते समय उनमें पेशाब करती है.
परिवार को था लंबे समय से शक
मामला इंदिरापुरम के ज्ञान खंड इलाके का है, जहां पर परिवार को लंबे समय से अपनी नौकरानी पर शक था. शक होने पर ही परिवार ने CCTV कैमरा लगाया गया था. वीडियो फुटेज काफी आपत्तिजनक है. हालांकि अभी यह तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि नौकरानी ने ऐसा क्यों किया.
पुलिस जांच में जुटी
इंदिरापुरम पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि नौकरानी ने परिवार वालों के साथ ऐसा क्यों किया. फिलहाल नौकरानी का परिवार से किसी तरह का कोई झगड़ा होना का मामला सामने नहीं आया है.
पढ़ें- असम, नागालैंड में भूंकप के हल्के झटके महसूस किए गए
हालांकि इलाके में चर्चा है कि नौकरानी अपने वेतन को बढ़ाने की मांग कर रही थी. नौकरानी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मामले में एसपी सिटी मनीष मिश्रा का कहना है कि वीडियो की सत्यता और मामले की जांच की जा रही है.