बुलंदशहर: जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ के दौरान रोड एक्सीडेंट में होनहार छात्रा सुदीक्षा की मौत हो गई. सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में जिला प्रशासन फूंक फूंक कर कदम रख रहा है. इस घटना के 29 घण्टे के बाद डीएम रविन्द्र कुमार ने मंगलवार दोपहर बाद घटनास्थल का दौरा किया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन टीमें बनाई गई हैं. बता दें कि सुदीक्षा अमेरिका के बॉक्सन कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं.
वहीं छात्रा सुदीक्षा की सड़क हादसे में मौत की घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. विपक्ष ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है. बेटियां बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं.
बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना की वजह से सोमवार को सुदीक्षा की मौत हुई थी. इस मामले में सुदीक्षा के परिजनों ने कुछ बाइक सवार युवकों पर बाइक पर चलते-चलते सुदीक्षा के साथ छेड़खानी किये जाने का आरोप लगाया है. इसके बाद से जिला प्रशासन इसे लेकर अपनी सफाई भी दे रहा है. दोपहर बाद डीएम रविन्द्र कुमार ने आज घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव भी थे.
इस मामले में डीएम ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सर्वप्रथम दुर्घटना होने पर मृतका को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया था. पत्रकारों के द्वारा किये गए सवाल के जवाब में डीएम ने कहा कि छेड़छाड़ का जो भी आरोप लगाया जा रहा है उसकी भी वो जांच करा रहे हैं.
फिलहाल मृतका सुदीक्षा की बाइक जिस बुलेट से टकराई थी उस बुलेट और उन युवकों का अभी पता नहीं लग पाया है. इस मामले में डीएम का कहना है कि पड़ताल की जा रही है. वहीं परिजनों द्वारा छेड़छाड़ के आरोप लगाए जाने के बाद अब विपक्ष भी इस घटना पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने दिया बयान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने उत्तर प्रदेश में अपराधों के बढ़ते ग्राफ पर चिंता व्यक्त करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने बुलंदशहर में एक बेटी के साथ हुई दुर्घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि एक गरीब चाय वाले की बेटी ने जब कीर्तिमान बनाया था तो अमेरिका जैसे संपन्न देश ने चार करोड़ की स्कॉलरशिप देकर उसे अमेरिका पढ़ने बुलाया था. वह बेटी आई थी छुट्टी पर और यहां मनचलों ने सरेराह उस बेटी की हत्या कर दी.
कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दिया बयान
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश की योगी सरकार को अपराध के मुद्दे पर घेरते हुए कहा है कि यूपी में पूरी तरह से जंगलराज है. बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. एक बेटी जो बुलंदशहर में गाड़ी से जाती हैं और छेड़छाड़ का शिकार होती है और बाद में उसका एक्सीडेंट करके हत्या कर दी जाती है. प्रदेश की सरकार मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती है. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है. महिला सशक्तिकरण की बात करती है और जब उसके विधायक और सांसद उन घटनाओं में लिप्त होते हैं तो केवल खानापूर्ति मात्र करने का काम यह सरकार करती है उन्हें बचाने में लग जाती है.
उन्होंने कहा कि चाहे हापुड़ में 6 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना हो जिसने पूरे उत्तर प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था. उन अपराधियों पर कार्रवाई ना होना यह क्या दर्शाता है. जौनपुर में घटना होती है और उत्तर प्रदेश के तमाम जगहों पर इस तरह की बेटियों के साथ घटनाएं होती हैं. यह बात साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था का यही सच है.
बता दें कि सुदीक्षा ने 2018 की सीबीएसई परीक्षा में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 98 फीसदी अंक हासिल कर जिले में टॉप किया था. वह सिकंदराबाद के दूल्हेरा गांव के विद्या ज्ञान स्कूल की छात्रा थी. सुदीक्षा का चयन वर्ष-2011 में विद्या ज्ञान लीडरशिप एकेडमी स्कूल में हुआ था. सुदीक्षा अमेरिका के बॉक्सन कॉलेज से पढ़ रही थीं. वह बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार बताई जाती थी.