ETV Bharat / bharat

हौसले की मिसाल : प्रशासनिक सेवा परीक्षा में प्रतिभा ने लिखी कामयाबी की इबारत - mains exam of ras

राजस्थान प्रशासनिक सेवा की मुख्य परीक्षा में झुंझुनू की बेटी प्रतिभा ने अपना परचम लहराया है. दिव्यांग होने के बावजूद उसने यह उपलब्धि हासिल की है. वह नोट्स की ऑडियो सुनकर रोजाना 18 से 20 घंटे तैयारी किया करती थी. परीक्षा की तैयारियों में वर्षों तक कड़ी मेहनत करने वाले लोगों के लिए प्रतिभा एक मिसाल बन गई हैं. पढ़ें पूरी खबर...

tale of success without eyesight
झुंझुनू की बेटी प्रतिभा
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 9:22 PM IST

जयपुर : राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की मुख्य परीक्षा पास करने वाली प्रतिभा एक दिव्यांग, लेकिन प्रतिभाशाली छात्रा हैं. आंखों की रोशनी गंवाने के बावजूद प्रतिभा ने हार नहीं मानी. वह परीक्षा से जुड़े नोट्स की ऑडियो सुनकर तैयारी करती रहीं. हौसले की मिसाल बनीं प्रतिभा की कोशिशों का नतीजा रहा कि उन्होंने प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की.

दरअसल, राजस्थान की दिव्यांग प्रतिभा ने हाल ही में जारी आरएएस की मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल की है. 29 वर्षीय प्रतिभा की जिंदगी साल 2011 तक आम लोगों की तरह सामान्य ही थी. उस दौरान प्रतिभा एमए (प्रीवियस) की परीक्षा दे रही थी. तभी अचानक उनकी आंखों की रोशनी चली गई, जिससे वह और उनके परिजन हताश हो गए. उन्होंने आंखों के इलाज के लिए दिल्ली एम्स से लेकर अमेरिका तक संपर्क साधा, लेकिन हर जगह से सिर्फ निराशा ही हाथ लगी.

सभी बाधाओं को मात देकर प्रतिभा ने लिखी कामयाबी का इबारत

आंखों की गंभीर बीमारी

चिकित्सकों का कहना था कि प्रतिभा की आंखों की रोशनी रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा बीमारी के कारण चली गई है, जिसका इलाज संभव नहीं है. घर के सभी सदस्य इस बात को सुनकर हताश हो गए, लेकिन प्रतिभा ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी पढ़ाई जारी रखी. इस दौरान साल 2017 में उसने बीएड में प्रवेश लिया, पिछले साल पूरा भी हो गया.

प्रतिदिन 18 से 20 घंटे की तैयारी
प्रतिभा ने प्रतिदिन 18 से 20 घंटे तक अध्ययन किया. इस बीच उसकी दोस्त श्रद्धा पंसारी ने भी उसका खूब सहयोग दिया और चिड़ावा के राजेश शर्मा के सहयोग से नोट्स का ऑडियो बनाकर दिया. जिसने उसे आरएएस परीक्षा के लिए काबिल बना दिया. इस दौरान जब कोई प्रतिभा से वह सवाल पूछता तो वह बोलकर उसका जवाब देती.

पढ़ें - बेंगलुरु : परिवार खोने के बाद भी छात्रा ने पीयूसी में हासिल किए 92 प्रतिशत

बता दें कि प्रतिभा के पिता एक व्यापारी है, जिनका नाम सुरेंद्र अग्रवाल है. वहीं, प्रतिभा की माता एक गृहणी है, जिनका नाम सरला देवी हैं. प्रतिभा शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही है. उसने 10वीं में 70 प्रतिशत, 12वीं में 76 प्रतिशत अंक हासिल किए. साथ ही बीए की परीक्षा भी उसने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की थी. जानकारी के मुताबिक प्रतिभा को महज परछाई ही दिखती है.

जयपुर : राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की मुख्य परीक्षा पास करने वाली प्रतिभा एक दिव्यांग, लेकिन प्रतिभाशाली छात्रा हैं. आंखों की रोशनी गंवाने के बावजूद प्रतिभा ने हार नहीं मानी. वह परीक्षा से जुड़े नोट्स की ऑडियो सुनकर तैयारी करती रहीं. हौसले की मिसाल बनीं प्रतिभा की कोशिशों का नतीजा रहा कि उन्होंने प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की.

दरअसल, राजस्थान की दिव्यांग प्रतिभा ने हाल ही में जारी आरएएस की मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल की है. 29 वर्षीय प्रतिभा की जिंदगी साल 2011 तक आम लोगों की तरह सामान्य ही थी. उस दौरान प्रतिभा एमए (प्रीवियस) की परीक्षा दे रही थी. तभी अचानक उनकी आंखों की रोशनी चली गई, जिससे वह और उनके परिजन हताश हो गए. उन्होंने आंखों के इलाज के लिए दिल्ली एम्स से लेकर अमेरिका तक संपर्क साधा, लेकिन हर जगह से सिर्फ निराशा ही हाथ लगी.

सभी बाधाओं को मात देकर प्रतिभा ने लिखी कामयाबी का इबारत

आंखों की गंभीर बीमारी

चिकित्सकों का कहना था कि प्रतिभा की आंखों की रोशनी रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा बीमारी के कारण चली गई है, जिसका इलाज संभव नहीं है. घर के सभी सदस्य इस बात को सुनकर हताश हो गए, लेकिन प्रतिभा ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी पढ़ाई जारी रखी. इस दौरान साल 2017 में उसने बीएड में प्रवेश लिया, पिछले साल पूरा भी हो गया.

प्रतिदिन 18 से 20 घंटे की तैयारी
प्रतिभा ने प्रतिदिन 18 से 20 घंटे तक अध्ययन किया. इस बीच उसकी दोस्त श्रद्धा पंसारी ने भी उसका खूब सहयोग दिया और चिड़ावा के राजेश शर्मा के सहयोग से नोट्स का ऑडियो बनाकर दिया. जिसने उसे आरएएस परीक्षा के लिए काबिल बना दिया. इस दौरान जब कोई प्रतिभा से वह सवाल पूछता तो वह बोलकर उसका जवाब देती.

पढ़ें - बेंगलुरु : परिवार खोने के बाद भी छात्रा ने पीयूसी में हासिल किए 92 प्रतिशत

बता दें कि प्रतिभा के पिता एक व्यापारी है, जिनका नाम सुरेंद्र अग्रवाल है. वहीं, प्रतिभा की माता एक गृहणी है, जिनका नाम सरला देवी हैं. प्रतिभा शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही है. उसने 10वीं में 70 प्रतिशत, 12वीं में 76 प्रतिशत अंक हासिल किए. साथ ही बीए की परीक्षा भी उसने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की थी. जानकारी के मुताबिक प्रतिभा को महज परछाई ही दिखती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.