कोलकाता. पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला हुआ है. बीजेपी ने इसके लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. दिलीप घोष और उनके समर्थक पूर्व मेदिनीपुर के खेजुरी गांव में चुनाव रैली कर रहे थे और इसी दौरान टीएमसी के लोगों ने हमला कर दिया.
पूर्व मेदिनीपुर में चुनावी रैली के दौरान हमलावरों ने उनकी (दिलीप घोष) कार को निशाना बनाया और ड्राइवर को बुरी तरह से पीटा. टीएमसी के लोगों ने वाहन के साथ तोड़-फोड़ की है. खबरों की माने तो चुनावी रैली के दौरान टीएमसी के लोगों ने पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष को निशाना बनाकर हमला कर दिया. हालांकि इस हमले में वे बाल-बाल बच गए. लेकिन हमलावरों ने उनकी गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की और ड्राइवर को बुरी तरह से पीटा.
पढ़ें: मोदी बने सोशल मीडिया की दुनिया में दूसरे सबसे चहेते नेता
बीजेपी ने इस घटना के बाद इलाके को जाम कर दिया है और इस मामले में शिकायत भी दर्ज की गई है.