ETV Bharat / bharat

दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर कमलनाथ सरकार पर उठाए सवाल - digvijay singh questions kamal nath govt

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार ने सिंगल यूज प्लॉस्टिक को परिभाषित किए बिना ही कार्रवाई शुरु कर दी है. जिसके कारण लोगों को परेशानिया का सामना करना पड़ रहा है.

कार्यक्रम के दौरान दिग्विजय सिंह
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 3:02 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी के मिंटो हॉल में आयोजित किए गए कॉन्फेडरेशन ऑफ एमपी फॉर इंडस्ट्रीज, सर्विस एंड ट्रेड (Confederation of MP for industries, services and trade) समारोह के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ सरकार पर सवाल उठाए है.

दिग्विजय सिंह कहा कि सरकार ने सिंगल यूज प्लॉस्टिक को सही तरीके से परिभाषित नहीं किया है. इसके कारण छोटे व्यापारियों को परेशान होना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि एक बात बड़ी अचरज की है कि वन टाइम यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. लेकिन केंद्र और राज्य सरकारों ने इसे सही ढंग से परिभाषित नहीं किया है. यही वजह है कि इसके निर्णय के बाद आनन-फानन में ही पॉलीथिन को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है.

दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ सरकार पर सवाल उठाए

इसकी वजह से व्यापारियों को भी परेशान होना पड़ रहा है. यहां तक कि व्यापारियों पर 4-4 लाख रुपए तक के जुर्माने लगा दिए गए हैं. दिग्विजय सिंह ने मांग करते हुए कहा कि 'आप इन छोटे व्यापारियों पर विश्वास कीजिए और एक-दो वर्ष का समय दीजिए निश्चित रूप से काफी अच्छे परिणाम सामने आएंगे'.

उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम लगातार होते रहने चाहिए. इससे सरकार और छोटे व्यापारियों का भी आपसी सामंजस्य काफी मजबूत होगा.

व्यापारियों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैग्नीफिसेंट एमपी (Magnificent MP) के जरिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निवेशकों का जो विश्वास जीता है, उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं. सभी उद्योगपतियों ने अपेक्षा की है कि कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के व्यापार व्यवसाय और छोटे उद्योगों से जुड़े लोगों की समस्या का समाधान होगा.

पढ़ें-हनी ट्रैप मामला: बेंगलुरु से जुड़े तार, मास्टरमाइंड महिला के खिलाफ मिले साक्ष्य

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि छोटा व्यापारी चोर नहीं हो सकता, बल्कि वह ईमानदारी से टैक्स भरता है. जरूरत इस बात की है कि हम उनके व्यापार को बढ़ाने के लिए किस तरह से मदद करते हैं.

उन्होंने सरकार द्वारा बनाई जा रही कमेटी पर कहा, निश्चित रूप से सरकार के द्वारा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जो कमेटी बनाई जा रही है, उससे कहीं ना कहीं और व्यापारियों को और उद्योगपतियों को काफी मदद मिलेगी. इससे समय-समय पर आने वाली समस्याओं का निदान भी किया जा सकेगा और नई संभावनाओं पर भी वार्ता की जा सकेगी.

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी के मिंटो हॉल में आयोजित किए गए कॉन्फेडरेशन ऑफ एमपी फॉर इंडस्ट्रीज, सर्विस एंड ट्रेड (Confederation of MP for industries, services and trade) समारोह के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ सरकार पर सवाल उठाए है.

दिग्विजय सिंह कहा कि सरकार ने सिंगल यूज प्लॉस्टिक को सही तरीके से परिभाषित नहीं किया है. इसके कारण छोटे व्यापारियों को परेशान होना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि एक बात बड़ी अचरज की है कि वन टाइम यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. लेकिन केंद्र और राज्य सरकारों ने इसे सही ढंग से परिभाषित नहीं किया है. यही वजह है कि इसके निर्णय के बाद आनन-फानन में ही पॉलीथिन को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है.

दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ सरकार पर सवाल उठाए

इसकी वजह से व्यापारियों को भी परेशान होना पड़ रहा है. यहां तक कि व्यापारियों पर 4-4 लाख रुपए तक के जुर्माने लगा दिए गए हैं. दिग्विजय सिंह ने मांग करते हुए कहा कि 'आप इन छोटे व्यापारियों पर विश्वास कीजिए और एक-दो वर्ष का समय दीजिए निश्चित रूप से काफी अच्छे परिणाम सामने आएंगे'.

उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम लगातार होते रहने चाहिए. इससे सरकार और छोटे व्यापारियों का भी आपसी सामंजस्य काफी मजबूत होगा.

व्यापारियों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैग्नीफिसेंट एमपी (Magnificent MP) के जरिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निवेशकों का जो विश्वास जीता है, उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं. सभी उद्योगपतियों ने अपेक्षा की है कि कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के व्यापार व्यवसाय और छोटे उद्योगों से जुड़े लोगों की समस्या का समाधान होगा.

पढ़ें-हनी ट्रैप मामला: बेंगलुरु से जुड़े तार, मास्टरमाइंड महिला के खिलाफ मिले साक्ष्य

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि छोटा व्यापारी चोर नहीं हो सकता, बल्कि वह ईमानदारी से टैक्स भरता है. जरूरत इस बात की है कि हम उनके व्यापार को बढ़ाने के लिए किस तरह से मदद करते हैं.

उन्होंने सरकार द्वारा बनाई जा रही कमेटी पर कहा, निश्चित रूप से सरकार के द्वारा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जो कमेटी बनाई जा रही है, उससे कहीं ना कहीं और व्यापारियों को और उद्योगपतियों को काफी मदद मिलेगी. इससे समय-समय पर आने वाली समस्याओं का निदान भी किया जा सकेगा और नई संभावनाओं पर भी वार्ता की जा सकेगी.

Intro:पॉलिथीन को लेकर दिग्विजय सिंह ने उठाया सरकार पर सवाल

भोपाल | राजधानी के मिंटो हॉल में आयोजित किए गए कान्फेडरेशन ऑफ एमपी फॉर इंडस्ट्रीज सर्विस एंड ट्रेड समारोह के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सरकार पर ही सवाल उठा दिया , हालांकि उन्होंने बात को संभालने की कोशिश भी की , लेकिन तब तक वह पॉलिथीन के मुद्दे पर सरकार के कामकाज को लेकर सवाल उठा चुके थे . दिग्विजय सिंह के द्वारा सवाल उठाए जाने पर वहां मौजूद लोग भी कुछ देर के लिए हतप्रभ रह गए .


Body:व्यापारियों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेंग्नीफिसेंट एमपी के जरिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निवेशकों का जो विश्वास जीता है . उसके लिए भी बधाई के पात्र हैं . सभी उद्योगपतियों ने अपेक्षा की है कि कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के व्यापार व्यवसाय और छोटे उद्योगों से जुड़े लोगों की समस्या का समाधान होगा .


Conclusion: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह विडंबना ही है कि 200 करोड़ों का ट्रांसपोर्ट में टर्न ओवर पर काम करने वाले और उसके बाद भी गलत नीतियों की वजह से 120 करोड़ का जुर्माना यह कहां तक ठीक है . उन्होंने कहा कि छोटा व्यापारी चोर नहीं हो सकता बल्कि वह ईमानदारी से टैक्स भरता है . जरूरत इस बात की है कि हम उनके व्यापार को बढ़ाने के लिए किस तरह से मदद करते हैं . निश्चित रूप से सरकार के द्वारा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जो कमेटी बनाई जा रही है , उससे कहीं ना कहीं और व्यापारियों को और उद्योगपतियों को काफी मदद मिलेगी . इससे समय समय पर आने वाली समस्याओं का निदान भी किया जा सकेगा और नई संभावनाओं पर भी वार्ता की जा सकेगी .


दिग्विजय सिंह ने कहा कि एक बात बड़ी अचरज की है कि वन टाइम यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है . लेकिन केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने इस मामले को लेकर सही ढंग से परिभाषित नहीं किया है . यही वजह है कि इस निर्णय के बाद आनन-फानन में ही पॉलिथीन को जप्त करने की कार्यवाही की जा रही है . जिसकी वजह से व्यापारी को भी परेशान होना पड़ रहा है . यहां तक कि व्यापारियों के 4 - 4 लाख रुपए तक के जुर्माने तक हो रहे हैं . उन्होंने मांग करते हुए कहा कि आप इन छोटे व्यापारियों पर विश्वास कीजिए और एक 2 वर्ष का समय दीजिए निश्चित रूप से काफी अच्छे परिणाम सामने आएंगे . उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम लगातार होते रहने चाहिए .इससे सरकार का और छोटे व्यापारियों का भी आपसी सामंजस काफी मजबूत होगा .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.