भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ सरकार के सभी मंत्रियों को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है. पत्र मिलने के बाद सभी मंत्रियों के बीच हलचल मच गई है.
दरअसल दिग्विजय सिंह ने कुछ समस्याओं को लेकर कई विभागों के मंत्रियों को पत्र लिखकर उन समस्याओं के बारे में जानकारी मांगी थी, लेकिन मंत्रियों के द्वारा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई. इसी वजह से दिग्विजय सिंह ने मंत्रियों से मिलने का समय मांगा है.
प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि दिग्विजय सिंह जनता के नेता हैं, उन्होंने हाल ही में भोपाल से चुनाव लड़ा है और भोपाल के लोगों की उनसे बहुत सारी अपेक्षाएं हैं. आम आदमी अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मुलाकात करता है. लोगों ने उन्हें जो समस्याएं बताई हैं, उन्होंने उन सभी विभागों के मंत्रियों को उन समस्याओं से अवगत कराया है.
मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने जो पत्र लिखा है उसमें उन्होंने पूछा है कि कि लोग जो समस्याएं लेकर आते हैं, आखिर उनका क्या हुआ है. पत्र में अब तक की गई कार्रवाई स्पष्ट करने के लिए कहा गया है, ताकि वे जनता को सही जानकारी दे सकें. अभी बहुत से मंत्री कई कामों में व्यस्त हैं. दिग्विजय सिंह हमेशा ही पत्र लिखकर अपने मंत्री विधायकों से बातचीत करते रहे हैं. पत्र मिलने के बाद अधिकांश मंत्रियों ने अपना जवाब दिग्विजय सिंह को मिलकर दे दिए हैं.
पढ़ें- UAPA बिल: दिग्विजय बोले- मुझे आतंकी घोषित करो, शाह बोले, कुछ नहीं होगा
अवैध खनन पर बदले गोविंद सिंह के सुर
प्रदेश में अवैध उत्खनन के लिए मुखर होकर आवाज उठाने वाले गोविंद सिंह के सुर अवैध उत्खनन को लेकर बदले से नजर आये. अवैध उत्खनन को लेकर कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि मेरे द्वारा भिंड और दतिया का मामला उठाया गया था. अब वहां अवैध उत्खनन पर की जा रही कार्रवाई का असर दिखाई देने लगा है. साथ ही उत्तर प्रदेश से आने वाली गाड़ियों को भी इस कार्रवाई के तहत जब्त किया गया है.