ETV Bharat / bharat

राज्यपाल धनखड़ का ट्वीट, पुलिस-प्रशासन को 'पिंजरे' से आजाद करें - बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़

बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य के पुलिस-प्रशासन की आलोचना की है. उन्होंने ट्वीट कर सीएम ममता बनर्जी से पुलिस और प्रशासन को राजनीतिक पिंजरे से आजाद करने का आग्रह किया है.

jagdeep dhankhar
jagdeep dhankhar
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 3:01 PM IST

कोलकाता : एक बार फिर बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य के पुलिस-प्रशासन की आलोचना की है. उन्होंने ट्वीट कर सीएम ममता बनर्जी से पुलिस और प्रशासन को राजनीतिक नकेल से आजाद करने का आग्रह किया है.

राज्यपाल ने ट्वीट किया, पुलिस और प्रशासन के राजनीतिक पिंजरे से आजाद करने के लिए सीएम से आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, पुलिस और प्रशासन कभी भी सत्तारूढ़ दल के कहने पर विपक्ष के दरवाजे पर दस्तक देने के लिए नहीं है.

  • Urge CM to unshackle political caging/chaining of POLICE and ADMINISTRATION @MamataOfficial

    Law and order alarming-with reports of free run to illegal ‘bomb making’.

    UNFORTUNATE- Police & administration ever at door of ruling party-in readiness to knock door of opposition.(1/3)

    — Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) August 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आगे यह भी लिखा कि यह कानून के शासन और लोकतंत्र के लिए बहुत ही गहरा आघात है. लोक सेवक राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं हैं. पुलिस और प्रशासन के इस रुख के कारण कई परिणाम उत्पन्न होगे.

कोलकाता : एक बार फिर बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य के पुलिस-प्रशासन की आलोचना की है. उन्होंने ट्वीट कर सीएम ममता बनर्जी से पुलिस और प्रशासन को राजनीतिक नकेल से आजाद करने का आग्रह किया है.

राज्यपाल ने ट्वीट किया, पुलिस और प्रशासन के राजनीतिक पिंजरे से आजाद करने के लिए सीएम से आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, पुलिस और प्रशासन कभी भी सत्तारूढ़ दल के कहने पर विपक्ष के दरवाजे पर दस्तक देने के लिए नहीं है.

  • Urge CM to unshackle political caging/chaining of POLICE and ADMINISTRATION @MamataOfficial

    Law and order alarming-with reports of free run to illegal ‘bomb making’.

    UNFORTUNATE- Police & administration ever at door of ruling party-in readiness to knock door of opposition.(1/3)

    — Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) August 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आगे यह भी लिखा कि यह कानून के शासन और लोकतंत्र के लिए बहुत ही गहरा आघात है. लोक सेवक राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं हैं. पुलिस और प्रशासन के इस रुख के कारण कई परिणाम उत्पन्न होगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.