श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के लिए राजौरी, उधमपुर और जम्मू का दौरा किया.
उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के साथ बातचीत की और बाद में जम्मू में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.
बता दें कि सुबह-सुबह, डीजीपी ने राजौरी का दौरा किया, जहां उन्होंने डीआईजी राजौरी-पुंछ रेंज विवेक गुप्ता, एसएसपी राजौरी युगल मन्हास और एसएसपी पुंछ रमेश अग्रवाल से भी मुलाकात की.
पढ़ें: 'कश्मीर में PAK की आतंकी गतिविधियों को नहीं किया जाएगा स्वीकार'
जम्मू में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपनी बैठक के दौरान, DGP ने पुलिस अधिकारियों को अपनी शिकायतों के निवारण के लिए लोगों के साथ निकट संपर्क में रहने पर जोर दिया.
बता दें कि इससे पहले उन्होंने दक्षिण कश्मीर का दौरा किया था.
जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा करने के लिए शनिवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और अनंतनाग जिलों का दौरा किया
कश्मीर घाटी के कुछ इलाकों में लोगों के आवागमन पर पाबंदियां हटा दी गई हैं और लैंडलाइन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखी गई है.
डीजीपी सिंह के साथ पुलिस महा निरीक्षक, कश्मीर एस पी सैनी और सीआरपीएफ के महानिरीक्षक राजेश कुमार यादव भी थे. सिंह ने श्रीनगर से अनंतनाग तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा बलों की तैनाती की समीक्षा की.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 35 पुलिस थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा में ढील दी गई है, जहां स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण बनी रही.
अधिकारी ने बताया कि पुलिस प्रमुख ने शांति व्यवस्था कायम रखने में लोगों के सहयोग की सराहना की.