ETV Bharat / bharat

मुफ्त में बंट रहे भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के टोकन, टूट पड़ी भीड़ - तिरुमला तिरुपति देवस्थानम

पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए विश्वभर में लॉकडाउन लगाया गया था. हालांकि, अब वह चरणबद्ध तरीके से खुल रहा है. इस बीच मंदिरों को खोला जा रहा है. तिरुमला तिरुपति देवस्थानम द्वारा मुफ्त में टोकन वितरित किया जा रहा है, जिसको लेने के लिए लोग हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं.

sarvadarshan
free sarvadarshan tokens at tirumala
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 4:45 PM IST

तिरुपति : भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए हर रोज तिरुमला तिरुपति देवस्थानम द्वारा मुफ्त में टोकन वितरित किया जा रहा है. कोरोना काल में भी भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो रही है.

free sarvadarshan tokens at tirumala
भीड़ में दबे बच्चे

रविवार को भगवान के दर्शन के लिए शनिवार को ही सर्वदर्शन टोकन वितरित किए गए. टोकन लेने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लग गई और धक्का-मुक्की में कई लोग घायल भी हो गए. एक महिला को सिर पर चोट आने के कारण स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

free sarvadarshan tokens at tirumala
लाइन में लगे लोक

भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने निर्णय लिया है कि रविवार यानी आज और सोमवार को भी सर्वदर्शन टोकन वितरित किए जाएंगे. भक्त भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए टोकन काउंटर से ले सकते हैं.

free sarvadarshan tokens at tirumala
भीड़ के बीच में फंसा बच्चा

तिरुपति : भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए हर रोज तिरुमला तिरुपति देवस्थानम द्वारा मुफ्त में टोकन वितरित किया जा रहा है. कोरोना काल में भी भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो रही है.

free sarvadarshan tokens at tirumala
भीड़ में दबे बच्चे

रविवार को भगवान के दर्शन के लिए शनिवार को ही सर्वदर्शन टोकन वितरित किए गए. टोकन लेने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लग गई और धक्का-मुक्की में कई लोग घायल भी हो गए. एक महिला को सिर पर चोट आने के कारण स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

free sarvadarshan tokens at tirumala
लाइन में लगे लोक

भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने निर्णय लिया है कि रविवार यानी आज और सोमवार को भी सर्वदर्शन टोकन वितरित किए जाएंगे. भक्त भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए टोकन काउंटर से ले सकते हैं.

free sarvadarshan tokens at tirumala
भीड़ के बीच में फंसा बच्चा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.