तिरुपति : भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए हर रोज तिरुमला तिरुपति देवस्थानम द्वारा मुफ्त में टोकन वितरित किया जा रहा है. कोरोना काल में भी भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो रही है.
![free sarvadarshan tokens at tirumala](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/img-20201031-wa0037_3110newsroom_1604127255_104.jpg)
रविवार को भगवान के दर्शन के लिए शनिवार को ही सर्वदर्शन टोकन वितरित किए गए. टोकन लेने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लग गई और धक्का-मुक्की में कई लोग घायल भी हो गए. एक महिला को सिर पर चोट आने के कारण स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
![free sarvadarshan tokens at tirumala](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/img-20201031-wa0039_3110newsroom_1604127255_235.jpg)
भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने निर्णय लिया है कि रविवार यानी आज और सोमवार को भी सर्वदर्शन टोकन वितरित किए जाएंगे. भक्त भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए टोकन काउंटर से ले सकते हैं.
![free sarvadarshan tokens at tirumala](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/img-20201031-wa0030_3110newsroom_1604127255_916.jpg)