ETV Bharat / bharat

NCP नेता और शिवाजी के वंशज उदयनराजे भोसले भाजपा में शामिल

सतारा के सांसद उदयनराजे भोसले ने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा के साथ हो लिया. भोसले एनसीपी के सांसद थे.

सदस्यता ग्रहण करते उदयनराजे भोसले
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 11:33 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:45 PM IST

नई दिल्लीः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता और छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयनराजे भोसले ने भाजपा में शामिल हो गए. उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली. भोसले तीन बार सांसद रह चुके हैं.

वर्तमान में भोसले सतारा सीट से सांसद थे. उदयनराजे ने शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा दिया था. उदयनराजे के साथ देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे.

भाजपा की सदस्यता लेते उदनयराजे भोसले

बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में एनसीपी ने चार सीटों पर जीत दर्ज की थी. उन्हीं चार सांसदों में भोसले भी थे. भोंसले महाराज छत्रपति शिवाजी के वंशज हैं.

महाराष्ट्र में कुछ ही महीनों के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है. उससे पहले भोसले के इस्तीफे से शरद पवार को करारा झटका लगा है.

शाह ने कहा कि कठिन समय में स्वदेश और स्वधर्म के लिए बहुत बड़ा वैचारिक आंदोलन शुरू करने और संघर्ष करके स्वराज की स्थापना करने वाले छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयन राजे जी आज भाजपा में आये हैं.

पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि वह भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से उनका हार्दिक स्वागत करते हैं.

उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र की जनता 2014 से ही मोदी जी के साथ मन से जुड़ी है और 2019 में भी इसकी पुनरावृत्ति वहां हुई. मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार विधानसभा में भाजपा पहले से भी ज्यादा मजबूत होकर आएगी और हमारा गठबंधन तीन चौथाई से भी अधिक बहुमत के साथ सरकार बनाएगा.'

राजे का स्वागत करते हुए शाह ने कहा कि यह हर्ष की बात है कि नैतिकता के आधार पर भाजपा में शामिल होने से पहले उन्होंने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र से जो परिणाम आए थे, उससे भी अच्छे परिणाम विधानसभा चुनाव में आएंगे. महाराष्ट्र का खोया हुआ गौरव लौटाने का काम देवेंद्र फडणवीस जी की सरकार ने किया है. विधानसभा चुनाव में हमें पूरा जनसमर्थन मिलेगा तथा इस लक्ष्य में उदयन राजे काफी सहायक होंगे.

उन्होंने कहा कि जनसंघ के समय से ही हम छत्रपति महाराज से प्रेरणा लेकर देश को आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहे हैं. अब उनके परिवार के सदस्य के पार्टी में शामिल होने से हम आनंदित हैं.

इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि राजे के भाजपा के साथ जुड़ने से पार्टी की ताकत बढ़ेगी और इसका लाभ पार्टी और समाज दोनों को मिलेगा.

पढ़ेंः पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा शिवसेना में शामिल, उद्धव की बढ़ेगी ताकत

गौरतलब है कि इस्तीफा देने से कुछ घंटे पहले भोसले ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार मुलाकात कर उन्हें जानकारी दी थी कि वह इस्तीफा देने वाले हैं. इस्तीफे के फैसले पर राष्ट्रवादी कांग्रेस ने कहा कि एनसीपी एक बार फिर सतारा से चुनाव जीतेगी.

नई दिल्लीः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता और छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयनराजे भोसले ने भाजपा में शामिल हो गए. उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली. भोसले तीन बार सांसद रह चुके हैं.

वर्तमान में भोसले सतारा सीट से सांसद थे. उदयनराजे ने शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा दिया था. उदयनराजे के साथ देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे.

भाजपा की सदस्यता लेते उदनयराजे भोसले

बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में एनसीपी ने चार सीटों पर जीत दर्ज की थी. उन्हीं चार सांसदों में भोसले भी थे. भोंसले महाराज छत्रपति शिवाजी के वंशज हैं.

महाराष्ट्र में कुछ ही महीनों के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है. उससे पहले भोसले के इस्तीफे से शरद पवार को करारा झटका लगा है.

शाह ने कहा कि कठिन समय में स्वदेश और स्वधर्म के लिए बहुत बड़ा वैचारिक आंदोलन शुरू करने और संघर्ष करके स्वराज की स्थापना करने वाले छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयन राजे जी आज भाजपा में आये हैं.

पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि वह भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से उनका हार्दिक स्वागत करते हैं.

उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र की जनता 2014 से ही मोदी जी के साथ मन से जुड़ी है और 2019 में भी इसकी पुनरावृत्ति वहां हुई. मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार विधानसभा में भाजपा पहले से भी ज्यादा मजबूत होकर आएगी और हमारा गठबंधन तीन चौथाई से भी अधिक बहुमत के साथ सरकार बनाएगा.'

राजे का स्वागत करते हुए शाह ने कहा कि यह हर्ष की बात है कि नैतिकता के आधार पर भाजपा में शामिल होने से पहले उन्होंने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र से जो परिणाम आए थे, उससे भी अच्छे परिणाम विधानसभा चुनाव में आएंगे. महाराष्ट्र का खोया हुआ गौरव लौटाने का काम देवेंद्र फडणवीस जी की सरकार ने किया है. विधानसभा चुनाव में हमें पूरा जनसमर्थन मिलेगा तथा इस लक्ष्य में उदयन राजे काफी सहायक होंगे.

उन्होंने कहा कि जनसंघ के समय से ही हम छत्रपति महाराज से प्रेरणा लेकर देश को आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहे हैं. अब उनके परिवार के सदस्य के पार्टी में शामिल होने से हम आनंदित हैं.

इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि राजे के भाजपा के साथ जुड़ने से पार्टी की ताकत बढ़ेगी और इसका लाभ पार्टी और समाज दोनों को मिलेगा.

पढ़ेंः पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा शिवसेना में शामिल, उद्धव की बढ़ेगी ताकत

गौरतलब है कि इस्तीफा देने से कुछ घंटे पहले भोसले ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार मुलाकात कर उन्हें जानकारी दी थी कि वह इस्तीफा देने वाले हैं. इस्तीफे के फैसले पर राष्ट्रवादी कांग्रेस ने कहा कि एनसीपी एक बार फिर सतारा से चुनाव जीतेगी.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.