ETV Bharat / bharat

अयोध्या फैसला : सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर, 16 हजार स्वयंसेवी तैनात - अयोध्या फैसला से पहले पुलिस की सतर्क

यूपी की फैजाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पर नजर रखने के लिए 16 हजार स्वयंसेवियों को तैनात किया है. बता दें कि न्यायाधीश रंजन गोगोई 17 नवम्बर को अपनी सेवानिवृत्ति से पहले मामले में फैसला सुना सकते है. पढे़ं पूरा विवरण...

सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 12:01 AM IST

Updated : Nov 6, 2019, 5:57 PM IST

अयोध्या : उच्चतम न्यायालय में अयोध्या मामले पर फैसला आने से पहले फैजाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पर नजर रखने के लिए 16 हजार स्वयंसेवियों को तैनात किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर जब आदेश आयेगा, उस समय शांति कायम रखने के लिए जिले के 1,600 स्थानों पर भी इतनी ही संख्या में स्वयंसेवियों को रखा गया है.

भारत के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई 17 नवम्बर को अपनी सेवानिवृत्ति से पहले मामले में फैसला सुना सकते है.

जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने देवी-देवताओं का अपमान करने के खिलाफ या राम जन्मभूमि से संबंधित जुलूस निकालने के वास्ते सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के खिलाफ आदेश जारी किया.

उन्होंने फैसले के मद्देनजर शांति का माहौल बिगड़ने की आशंका का उल्लेख करते हुए 28 दिसम्बर तक निषेधाज्ञा आदेशों को बढ़ा दिया है.

पढ़ें : वकील-पुलिस जंग : दिल्ली पुलिस का अभूतपूर्व विरोध प्रदर्शन खत्म

एसएसपी ने कहा कि वे आतंकी हमलों, सांप्रदायिक दंगों, जन आक्रोश और विवादित स्थल पर किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और सभी खामियों को भी ध्यान में रखा गया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने लोगों को शांति का माहौल बनाये रखने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते जिले के 1,600 स्थानों पर 16 हजार स्वयंसेवियों की नियुक्ति की है और सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए इतनी ही संख्या में 'डिजिटल वालंटियर तैनात किये है.

प्रशासन ने सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए स्वयंसेवियों के व्हाट्सएप समूह भी बनाये है.

एसएसपी ने बताया कि चार सुरक्षा क्षेत्र बनाये गये हैं: लाल, पीला, हरा और नीला. लाल और पीला सुरक्षा क्षेत्र केन्द्रीय पैरा सैन्य बल (सीपीएमएफ) द्वारा संचालित किया जायेगा जबकि हरा और नीला सुरक्षा क्षेत्र पुलिस के तहत होगा.

अयोध्या : उच्चतम न्यायालय में अयोध्या मामले पर फैसला आने से पहले फैजाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पर नजर रखने के लिए 16 हजार स्वयंसेवियों को तैनात किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर जब आदेश आयेगा, उस समय शांति कायम रखने के लिए जिले के 1,600 स्थानों पर भी इतनी ही संख्या में स्वयंसेवियों को रखा गया है.

भारत के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई 17 नवम्बर को अपनी सेवानिवृत्ति से पहले मामले में फैसला सुना सकते है.

जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने देवी-देवताओं का अपमान करने के खिलाफ या राम जन्मभूमि से संबंधित जुलूस निकालने के वास्ते सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के खिलाफ आदेश जारी किया.

उन्होंने फैसले के मद्देनजर शांति का माहौल बिगड़ने की आशंका का उल्लेख करते हुए 28 दिसम्बर तक निषेधाज्ञा आदेशों को बढ़ा दिया है.

पढ़ें : वकील-पुलिस जंग : दिल्ली पुलिस का अभूतपूर्व विरोध प्रदर्शन खत्म

एसएसपी ने कहा कि वे आतंकी हमलों, सांप्रदायिक दंगों, जन आक्रोश और विवादित स्थल पर किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और सभी खामियों को भी ध्यान में रखा गया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने लोगों को शांति का माहौल बनाये रखने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते जिले के 1,600 स्थानों पर 16 हजार स्वयंसेवियों की नियुक्ति की है और सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए इतनी ही संख्या में 'डिजिटल वालंटियर तैनात किये है.

प्रशासन ने सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए स्वयंसेवियों के व्हाट्सएप समूह भी बनाये है.

एसएसपी ने बताया कि चार सुरक्षा क्षेत्र बनाये गये हैं: लाल, पीला, हरा और नीला. लाल और पीला सुरक्षा क्षेत्र केन्द्रीय पैरा सैन्य बल (सीपीएमएफ) द्वारा संचालित किया जायेगा जबकि हरा और नीला सुरक्षा क्षेत्र पुलिस के तहत होगा.

ZCZC
PRI GEN NAT
.AYODHYA DEL31
UP-AYODHYA-VOLUNTEERS
Ayodhya verdict: Faizabad police deploys 16,000 volunteers to keep eye on social media
          Ayodhya, Nov 5 (PTI) Ahead of the Ayodhya verdict in the Supreme Court, Faizabad police have deployed 16,000 volunteers to keep an eye against objectionable content on social media, an official said.
          A similar number of volunteers have been put in place across 1,600 localities in the district to maintain calm when the order on the Ram Janmabhoomi-Babri Masjid dispute is delivered, Senior Superintendent of Police Ashish Tiwari said.
          Chief Justice of India Ranjan Gogoi is expected to deliver the verdict in the case before his retirement on November 17.
          On Saturday, District Magistrate Anuj Kumar Jha had issued orders against the use of social media to "insult" deities or to install idols and hold processions related to Ram Janmabhoomi. He also extended prohibitory orders till December 28, mentioning apprehension of breach of peace ahead of the verdict.
The SSP said they are ready to deal with terror attacks, communal riots, public resentment, any danger to the disputed site and have also taken care of all loopholes.
          They have prepared a four layered security plan. In case one plan fails, it will be taken over by another, the official added.
The police have appointed 16,000 volunteers in 1,600 localities of the district to encourage people to remain calm and the same number of "digital volunteers" will keep a vigil on social media. The administration has also created several WhatsApp groups for volunteers to pass on information, the SSP said.
          Four security zones have been created -- red, yellow, green and blue. While red and yellow will be manned by Central Para Military Forces (CPMF), green and blue will be manned by civil police, he said.
          The red security zone covers the disputed site, the yellow zone covers 5 miles periphery of Ayodhya, the green covers 14 miles periphery of the temple town and the blue zone covers the adjoining districts of Ayodhya.
          Seven hundred government schools, 50 UP Board- aided schools and 25 CBSE schools have been taken over to accommodate security forces. PTI CORR
AAR
11051555
NNNN
Last Updated : Nov 6, 2019, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.