ETV Bharat / bharat

उत्तर भारत में घना कोहरा : देरी से चल रहीं 22 ट्रेनें, पांच विमानों के मार्ग बदले गए

author img

By

Published : Jan 22, 2020, 8:51 AM IST

Updated : Feb 17, 2020, 11:06 PM IST

उत्तर भारत समेत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली घने कोहरे की जद में है. इसके साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. आज सुबह दिल्ली में तापमान सात डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. घना कोहरा होने से विजिबिलिटी कई जगह 25 मीटर से कम हो गई है. कई ट्रेन देरी से चल रही हैं, वहीं कई फ्लाइटों को डायवर्ट किया गया है. जानें विस्तार से...

dense-layer-of-fog-in-delhi-train-plane-running-late-and-cold-news
पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में

नई दिल्ली : कड़ाके की सर्दी के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत को घने कोहरे ने अपने जद में ले लिया है. दरअसल पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार घने कोहरे से प्रभावित है.

वहीं उत्तर रेलवे क्षेत्र में दृश्यता कम होने के कारण 22 ट्रेन देर से चल रही हैं. कई फ्लाइटों को डायवर्ट किया गया है.

घने कोहरे की चपेट में दिल्ली...

मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह साढ़े पांच बजे पटियाला, बीकानेर, चूरू, हिसार, दिल्ली, बहराइच, गोरखपुर समेत पटना में 25 की कम विजिबिलिटी (दृश्यता) दर्ज की गई है. वहीं लखनऊ में 50 की दृश्यता दर्ज की गई है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सुबह घने कोहरे चपेट में देखा गया. आज सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई.

मौसम की बात करें तो दिल्ली में ठंडी हवाओं के चलते ठंड बढ़ गई है. अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान और गिर जाएगा. इसी के साथ दिल्लीवासियों की परेशानी एक बार फिर बढ़ने वाली है.

इसे भी पढ़ें- कोहरे का कहर: घंटों लेट चल रही हैं दिल्ली पहुंचने वाली रेलगाड़ियांं

कई ट्रेनें विलंब

रेलवे की ओर से बताया गया है कि सभी ट्रेनें कोहरे और ठंड की वजह से लेट आ रही है.

दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें आज भी 1 से 8 घंटे तक लेट हैं. सबसे विलंब ट्रेनों में गाजीपुर-आनंद विहार टी एक्सप्रेस है, जो 8 घंटा लेट है, जबकि अगरतला-आनंद विहार टी राजधानी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट लेट से दिल्ली पहुंच रही है. दूसरी ओर मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस 3 घंटा 45 मिनट, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 4 घंटा, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस एक घंटा 45 मिनट, नई दिल्ली-महाबोधि एक्सप्रेस 3 घंटा ,गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस दो घंटा 30 मिनट, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 5 घंटा 45 मिनट, भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ 5 घंटे, रीवा-आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस 6 घंटा, मुंबई-अमृतसर दादर एक्सप्रेस 2 घंटा 45 मिनट, जामनगर-कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 घंटा और रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस दो घंटा 30 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंच रही है.

रेलवे की ओर से बताया गया है कि सभी ट्रेनें कोहरे और ठंड की वजह से लेट आ रही दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें आज भी 1 से 8 घंटे तक लेट हैं. सबसे विलंब ट्रेनों में गाजीपुर-आनंद विहार टी एक्सप्रेस है, जो 8 घंटा लेट है, जबकि अगरतला-आनंद विहार टी राजधानी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट लेट से दिल्ली पहुंच रही है. दूसरी ओर मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस 3 घंटा 45 मिनट, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 4 घंटा, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस एक घंटा 45 मिनट, नई दिल्ली-महाबोधि एक्सप्रेस 3 घंटा ,गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस दो घंटा 30 मिनट, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 5 घंटा 45 मिनट, भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ 5 घंटे, रीवा-आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस 6 घंटा, मुंबई-अमृतसर दादर एक्सप्रेस 2 घंटा 45 मिनट, जामनगर-कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 घंटा और रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस दो घंटा 30 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंच रही है.

कोहरे के चलते दिल्ली हवाई अड्डे से पांच विमानों के मार्ग बदले गए

दिल्ली हवाई अड्डे पर कोहरे के चलते पांच विमानों के मार्ग बुधवार सुबह बदले गए.

हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा, 'पांच विमानों का मार्ग बदला गया है क्योंकि कैप्टन सीएटी स्थिति में विमान उतारने के लिए प्रशिक्षित नहीं था.'

रनवे पर जब न्यूनतम दृश्यता (आरवीआर) 200 मीटर होती है तो उपकरण लैंडिंग सिस्टम श्रेणी 3ए (सीएटीआईआईआईए) में प्रशिक्षित पायलट ही विमान को उतार सकता है.

आरवीआर के न्यूनतम 50 मीटर होने पर सीएटीआईआईआईबी लैंडिंग सिस्टम में प्रशिक्षित पायलट ही हवाई अड्डे पर विमान को उतार सकता है.

नई दिल्ली : कड़ाके की सर्दी के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत को घने कोहरे ने अपने जद में ले लिया है. दरअसल पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार घने कोहरे से प्रभावित है.

वहीं उत्तर रेलवे क्षेत्र में दृश्यता कम होने के कारण 22 ट्रेन देर से चल रही हैं. कई फ्लाइटों को डायवर्ट किया गया है.

घने कोहरे की चपेट में दिल्ली...

मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह साढ़े पांच बजे पटियाला, बीकानेर, चूरू, हिसार, दिल्ली, बहराइच, गोरखपुर समेत पटना में 25 की कम विजिबिलिटी (दृश्यता) दर्ज की गई है. वहीं लखनऊ में 50 की दृश्यता दर्ज की गई है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सुबह घने कोहरे चपेट में देखा गया. आज सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई.

मौसम की बात करें तो दिल्ली में ठंडी हवाओं के चलते ठंड बढ़ गई है. अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान और गिर जाएगा. इसी के साथ दिल्लीवासियों की परेशानी एक बार फिर बढ़ने वाली है.

इसे भी पढ़ें- कोहरे का कहर: घंटों लेट चल रही हैं दिल्ली पहुंचने वाली रेलगाड़ियांं

कई ट्रेनें विलंब

रेलवे की ओर से बताया गया है कि सभी ट्रेनें कोहरे और ठंड की वजह से लेट आ रही है.

दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें आज भी 1 से 8 घंटे तक लेट हैं. सबसे विलंब ट्रेनों में गाजीपुर-आनंद विहार टी एक्सप्रेस है, जो 8 घंटा लेट है, जबकि अगरतला-आनंद विहार टी राजधानी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट लेट से दिल्ली पहुंच रही है. दूसरी ओर मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस 3 घंटा 45 मिनट, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 4 घंटा, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस एक घंटा 45 मिनट, नई दिल्ली-महाबोधि एक्सप्रेस 3 घंटा ,गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस दो घंटा 30 मिनट, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 5 घंटा 45 मिनट, भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ 5 घंटे, रीवा-आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस 6 घंटा, मुंबई-अमृतसर दादर एक्सप्रेस 2 घंटा 45 मिनट, जामनगर-कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 घंटा और रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस दो घंटा 30 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंच रही है.

रेलवे की ओर से बताया गया है कि सभी ट्रेनें कोहरे और ठंड की वजह से लेट आ रही दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें आज भी 1 से 8 घंटे तक लेट हैं. सबसे विलंब ट्रेनों में गाजीपुर-आनंद विहार टी एक्सप्रेस है, जो 8 घंटा लेट है, जबकि अगरतला-आनंद विहार टी राजधानी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट लेट से दिल्ली पहुंच रही है. दूसरी ओर मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस 3 घंटा 45 मिनट, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 4 घंटा, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस एक घंटा 45 मिनट, नई दिल्ली-महाबोधि एक्सप्रेस 3 घंटा ,गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस दो घंटा 30 मिनट, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 5 घंटा 45 मिनट, भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ 5 घंटे, रीवा-आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस 6 घंटा, मुंबई-अमृतसर दादर एक्सप्रेस 2 घंटा 45 मिनट, जामनगर-कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 घंटा और रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस दो घंटा 30 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंच रही है.

कोहरे के चलते दिल्ली हवाई अड्डे से पांच विमानों के मार्ग बदले गए

दिल्ली हवाई अड्डे पर कोहरे के चलते पांच विमानों के मार्ग बुधवार सुबह बदले गए.

हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा, 'पांच विमानों का मार्ग बदला गया है क्योंकि कैप्टन सीएटी स्थिति में विमान उतारने के लिए प्रशिक्षित नहीं था.'

रनवे पर जब न्यूनतम दृश्यता (आरवीआर) 200 मीटर होती है तो उपकरण लैंडिंग सिस्टम श्रेणी 3ए (सीएटीआईआईआईए) में प्रशिक्षित पायलट ही विमान को उतार सकता है.

आरवीआर के न्यूनतम 50 मीटर होने पर सीएटीआईआईआईबी लैंडिंग सिस्टम में प्रशिक्षित पायलट ही हवाई अड्डे पर विमान को उतार सकता है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Feb 17, 2020, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.