नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ते ही जा रहा है. ऐसे में बेवजह बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है. इसलिए दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को 31 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला किया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 31 अक्टूबर तक स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है.
मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि दिल्ली में सभी स्कूल कोरोना के कारण अभी 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि एक अभिभावक होने के नाते वह परिस्थिति की गम्भीरता को समझते हैं. इस समय बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई जोखिम लिया जाना उचित नहीं होगा.
इससे पहले, दिल्ली के सभी स्कूलों को पांच अक्टूबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया था.
देश में कोविड-19 के 75,829 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 65 लाख से अधिक हो गई, जबकि 55,09,967 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं.
आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 65,49,374 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 940 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,01,782 हो गई है.
पढ़ें - सर्वे : 71 फीसदी अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे