नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक कांस्टेबल ने 70 सेक्स वर्कर्स की जान बचाई है. दरअसल गुरुवार शाम जीबी रोड स्थित कोठा नंबर 58 के पास एक दुकान में भीषण आग लग गई थी और आग की लपटे कोठे तक पहुचनें लगी, जिसमें तरीकबन 70 सेक्स वर्कस मौजदू थे. सभी सेक्स वर्कर्स फंस गए थे, लेकिन दिल्ली पुलिस के एक बीट कांस्टेबल ने अपनी सूझबूझ से इन लोगों की जान बचाई.
इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. बताया गया कि यह सब इलाके के एक बीट कांस्टेबल के प्रयास से संभव हुआ. दरअसल, जब कोठा नंबर 58 के पास आग लगी तो आग की लपट कोठे तक पहुंचने लगी और उस समय इमारत में करीब 70 लोग मौजूद थे.
आग लगने के पांच मिनट के भीतर ही बीट कांस्टेबल इमारत के भीतर पहुंच गया और आग की भयानक स्तिथि को देखते ही अपने आस-पास के स्टॉफ को तुरंत बुला लिया. साथ ही आस-पास रोड पर काम करने वाले लोगों की मदद से 70 सेक्स वर्कर्स को दमकल की सहायता आने से पहले ही सुरक्षित जगह पहुंचा दिया गया. बता दें कि जीबी रोड का इलाका घनी आबादी वाला क्षेत्र है. जहां एक इमारत में सैकड़ों की संख्या में लोग रहते हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर बीट कांस्टेबल समय से वहां नहीं पहुंचता तो वहां दुर्घटना घट सकती थी. एक स्थानीय ने ये भी बताया कि आग शायद सिलेंडर फटने के कारण लगी थी.