नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के काफिले के सामने 35 वर्षीय एक व्यक्ति आ गया. उसने कहा कि वह पीएम मोदी से मिलना चाहता है. मौजूद सुरक्षा बलों ने तुरंत ही युवक को हिरासत में ले लिया. यह वाकया संसद के सामने देखा गया. उसके मानसिक रूप से अस्थिर होने का संदेह है.
दरअसल, जब संसद के सामने से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का काफिला गुजर रहा था, उस दौरान एक व्यक्ति उनके काफिले के सामने आकर खड़ा हो गया. कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना गया था. मौके पर खड़ी पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया.
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहता हूं. व्यक्ति का नाम विषंभर गुप्ता है वह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का रहने वाला है और वह अपने को भोजपुरी गायक बताता है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का काफिला संसद से निकल रहा था तब विजय चौक के लॉन में भटक रहा यह व्यक्ति मुख्य सड़क की ओर दौड़ा और लेट गया. दूर से ही उस व्यक्ति को देखकर ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया.'
पुलिस के अनुसार यह घटना करीब एक बजकर 25 मिनट पर हुई. वह मांग कर रहा था कि उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की अनुमति दी जाए क्योंकि वह आधार कार्ड में अपना नाम बदलवाना चाहता है.
अधिकारी के मुताबिक संसद मार्ग थाने में इस व्यक्ति से पुलिस और खुफिया अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पूछताछ की और कुछ भी संदिग्ध सामने नहीं आया. उसे जाने दिया गया.