नई दिल्ली : दिल्ली के परिवहन मुख्यालय में आग लग गई है. आग की सूचना मिलते ही दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.
बता दें कि आग सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन के नजदीक स्थित दिल्ली के परिवहन विभाग के कार्यालय में लगी है. एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना आठ बजकर 38 मिनट पर मिली थी, जिसके बाद दमकल की आठ गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.
बता दें कि इससे पहले पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में भीषण आग लग गई थी. आग पेपर प्रिंटिंग प्रेस में लगी थी. इस आग की घटना में एक शख्स की मौत हुई थी. पटपड़गंज इंडस्ट्रियल इलाके में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई सारी वाहनों का सहारा लेना पड़ा था.