नई दिल्ली : लॉकडाउन के बीच भी राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी हो गया है. भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना महामारी में दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लोगों को दोहरी मार दी हैं. दिल्ली में लोग कोरोना के साथ-साथ भूख से भी परेशान हैं.
ईटीवी भारत से मनोज तिवारी ने कहा कि लोगों को राशन नहीं मिल रहा हैं, ई-कूपन लेकर लोग राशन के लिए भटक रहें हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से दिया जा रहें खाने की गुणवत्ता ऐसी है कि लोग खाना के बजाए उसे फेंक देते हैं.
'फंसे लोगों के लिए नहीं कोई प्रयास'
मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में फंसे लोगों को भेजने के लिए दिल्ली सरकार ने कोई पहल नहीं कि है और ना ही बाहर फंसे दिल्ली के लोगों को लाने का दिल्ली सरकार ने कोई प्रयास नहीं किया है.
तिवारी ने कहा कि फंसे लोगों को पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने ट्रेन चलाने के लिए कही है, कई राज्य की मांग पर ट्रेन चलाई भी गई है, लेकिन दिल्ली सरकार की तरफ से ऐसी कोई पहल नहीं कि गई है. मनोज तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देशभर में जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं.