नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जैसलमेर, जोधपुर, चेन्नई, मानेसर, हिंडन और मुंबई में तकरीबन एक हजार विस्थापित लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है. इन लोगों की संगरोध अवधि सात अप्रैल, 2020 तक खत्म हो जाएगी.
बता दें सेना द्वारा किए गए प्रयासों को मंत्रालय ने साझा किया है.
सीडीएस ने दी जानकारी
मंत्रालय ने बताया कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने रक्षा मंत्री को बताया कि अलग-अलग अस्पतालों को विशेष रूप से कोरोना वायरस के लिए बनाया गया है. इसके अलावा 9,000 से ज्यादा बेड भी मुहैया कराए गए हैं.
वायुसेना प्रमुख ने किया सूचित
वायुसेना अध्यक्ष आरकेएस भदौरिया ने रक्षा मंत्रालय को सूचित किया कि वायु सेना ने 25 टन चिकित्सा आपूर्ति के लिए पांच दिन के भीतर विमानों का चयन किया. उन्होंने आगे कहा कि सभी सावधानियों को सुनिश्चित करते हुए महत्वपूर्ण परिचालन कार्य जारी है.
थल सेना प्रमुख ने दी जानकारी
रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवने ने रक्षा मंत्रालय को सूचित किया कि नागरिक प्रशासन को जरूरी सहायता देने के लिए 8,500 से अधिक डॉक्टर और सहायक कर्मचारी उपलब्ध हैं.