ETV Bharat / bharat

दिल्ली से दो संदिग्ध आतंकी बंदी, 47 हुई हिंसा में मृतकों की संख्या - death toll rises in delhi violence

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने आतंकवादी संगठन कंगलिपक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) के दो संदिग्ध सदस्यों को दिल्ली के बुराड़ी से गिरफ्तार किया है. उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है. रविवार शाम पश्चिमी दिल्ली के विभिन्न हिस्से में लोगों के बीच उस वक्त दहशत पैदा हो गई, जब हिंसा को लेकर एक बार फिर अफवाह फैलने लगी. पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की. पढ़ें विस्तार से

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 10:12 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 3:19 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली की स्पेशल सेल ने आतंकवादी संगठन कंगलिपक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) के दो संदिग्ध सदस्यों को दिल्ली के बुराड़ी से गिरफ्तार किया. दूसरी ओर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है. हिंसा के बारे में अफवाह फैलने के बाद रविवार शाम पश्चिमी दिल्ली के विभिन्न हिस्से में लोगों के बीच दहशत पैदा हो गई, लेकिन दिल्ली पुलिस ने किसी भी घटना से इनकार किया और लोगों से शांति की अपील की.

दिल्ली पुलिस ने हिंसा को लेकर अफवाह फैलाने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शख्स को दिल्ली के रोहिणी इलाके से गिरफ्तार किया है.

दोनों मणिपुर से बाहर रहकर अपने आतंकी संगठन को मजबूत करने के लिए फंड जुटा रहे थे. दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था और गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों की पहचान लैश्रम मंगोलीजाओ और हिजबुल रहमान के रूप में की गई है. लैश्रम मणिपुर के प्रतिबंधित आतंकी संगठन कंगलैपक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वॉर ग्रुप) का अध्यक्ष हैं. वहीं हिजबुर रहमान इस आतंकी संगठन के लिए रुपये जुटाने का काम करता है. दोनों मणिपुर से बाहर रहकर काम कर रहे थे, जिसकी वजह से वह पुलिस की पकड़ में नहीं आते थे.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि उसने सात मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए, लेकिन कोई कारण नहीं बताया. स्टेशनों को बाद में खोल दिया गया.

डीसीपी (पश्चिम) दीपक पुरोहित ने बताया, 'पश्चिमी जिले के खयाला-रघुबीर नगर इलाके में तनाव को लेकर एक अफवाह की जानकारी मिली है. इसमें जरा भी सचाई नहीं है. सभी से शांति बनाए रखने की अपील की जाती है क्योंकि स्थिति पूरी तरह सामान्य और शांतिपूर्ण हैं.' उन्होंने कहा, 'तिलक नगर और खयाला इलाके में सांप्रदायिक तनाव संबंधी कुछ अफवाहें फैलायी गयी हैं. यह सूचित किया जाता है कि तिलक नगर और खयाला तथा समूचे पश्चिमी जिला क्षेत्र में कहीं तनाव नहीं है. चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.'

उत्तरपूर्व दिल्ली में भड़के सांप्रदायिक दंगों के करीब एक हफ्ते बाद रविवार को भी स्थिति शांत पर तनावपूर्ण बनी हुई है. इन इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती जारी है.

रविवार को गोकलपुरी और शिव विहार इलाके के नाले से चार और शव बरामद किए गए. हालांकि पुलिस के अनुसार यह स्पष्ट नहीं कि शवों का संबंध दंगों से है या नहीं. प्रशासन ने मौतों के आंकड़ों को अद्यतन नहीं किया है.

अधिकारी ने बताया कि गत तीन दिन में उत्तरपूर्वी दिल्ली में किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और इसकी सूचना प्रशासन को देने का आह्वान किया है.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसने मामले में अबतक 254 प्राथमिकी दर्ज की है और 903 लोगों को हिरासत में लिया है या गिरफ्तार किया है. शस्त्र कानून के तहत 41 मामले दर्ज किए गए हैं.

उल्लेखनीय है कि बुधवार से अबतक खुफिया विभाग के कर्मचारी अंकित सहित कई दंगा पीड़ितों के शव नाले से बरामद किए गए हैं. अंकित शर्मा की हत्या का आरोप आम आदमी पार्टी से निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन पर है, जो अब तक फरार हैं.

उधर, उत्तर पूर्व दिल्ली के कुछ इलाकों में लोगों ने नकदी संकट की शिकायत की है क्योंकि दंगों के बाद से इलाके बैंक और एटीएम बंद पड़े हैं.

पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर दक्षिण-पूर्वी और पश्चिमी जिलों में तनाव की 'निराधार रिपोर्ट' प्रसारित की गई है. दिल्ली पुलिस अफवाह फैलाने वाले अकाउंट पर करीबी नजर रख रही है और कार्रवाई कर रही है. साथ ही कहा कि द्वारका और बदरपुर इलाके में तनाव की अफवाह भी 'बेबुनियाद' हैं.

एएमयू के कश्मीरी छात्रों सहित 15 पर मुकदमा दर्ज, सीएए के खिलाफ भड़काने का आरोप

पश्चिमी दिल्ली में सुभाष नगर, तिलक नगर, जनकपुरी और खयाला सहित कई इलाके में दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी और लोग हड़बड़ी में घरों की ओर लौट गए. तिलक नगर के विधायक जरनैल सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया.

उन्होंने कहा, 'दंगे की अफवाह के बारे में सुनते ही मैं घटनास्थल पर पहुंचा, दुकानें बंद थीं और लोग दहशत में थे, लेकिन किसी ने भी दंगा होते नहीं देखा. यह अफवाह फैलाने और माहौल खराब करने की साजिश है. मैं लोगों से शांति और भाइचारा बनाए रखने और अफवाहों पर भरोसा नहीं करने की अपील करता हूं.'

नई दिल्ली : दिल्ली की स्पेशल सेल ने आतंकवादी संगठन कंगलिपक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) के दो संदिग्ध सदस्यों को दिल्ली के बुराड़ी से गिरफ्तार किया. दूसरी ओर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है. हिंसा के बारे में अफवाह फैलने के बाद रविवार शाम पश्चिमी दिल्ली के विभिन्न हिस्से में लोगों के बीच दहशत पैदा हो गई, लेकिन दिल्ली पुलिस ने किसी भी घटना से इनकार किया और लोगों से शांति की अपील की.

दिल्ली पुलिस ने हिंसा को लेकर अफवाह फैलाने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शख्स को दिल्ली के रोहिणी इलाके से गिरफ्तार किया है.

दोनों मणिपुर से बाहर रहकर अपने आतंकी संगठन को मजबूत करने के लिए फंड जुटा रहे थे. दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था और गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों की पहचान लैश्रम मंगोलीजाओ और हिजबुल रहमान के रूप में की गई है. लैश्रम मणिपुर के प्रतिबंधित आतंकी संगठन कंगलैपक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वॉर ग्रुप) का अध्यक्ष हैं. वहीं हिजबुर रहमान इस आतंकी संगठन के लिए रुपये जुटाने का काम करता है. दोनों मणिपुर से बाहर रहकर काम कर रहे थे, जिसकी वजह से वह पुलिस की पकड़ में नहीं आते थे.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि उसने सात मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए, लेकिन कोई कारण नहीं बताया. स्टेशनों को बाद में खोल दिया गया.

डीसीपी (पश्चिम) दीपक पुरोहित ने बताया, 'पश्चिमी जिले के खयाला-रघुबीर नगर इलाके में तनाव को लेकर एक अफवाह की जानकारी मिली है. इसमें जरा भी सचाई नहीं है. सभी से शांति बनाए रखने की अपील की जाती है क्योंकि स्थिति पूरी तरह सामान्य और शांतिपूर्ण हैं.' उन्होंने कहा, 'तिलक नगर और खयाला इलाके में सांप्रदायिक तनाव संबंधी कुछ अफवाहें फैलायी गयी हैं. यह सूचित किया जाता है कि तिलक नगर और खयाला तथा समूचे पश्चिमी जिला क्षेत्र में कहीं तनाव नहीं है. चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.'

उत्तरपूर्व दिल्ली में भड़के सांप्रदायिक दंगों के करीब एक हफ्ते बाद रविवार को भी स्थिति शांत पर तनावपूर्ण बनी हुई है. इन इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती जारी है.

रविवार को गोकलपुरी और शिव विहार इलाके के नाले से चार और शव बरामद किए गए. हालांकि पुलिस के अनुसार यह स्पष्ट नहीं कि शवों का संबंध दंगों से है या नहीं. प्रशासन ने मौतों के आंकड़ों को अद्यतन नहीं किया है.

अधिकारी ने बताया कि गत तीन दिन में उत्तरपूर्वी दिल्ली में किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और इसकी सूचना प्रशासन को देने का आह्वान किया है.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसने मामले में अबतक 254 प्राथमिकी दर्ज की है और 903 लोगों को हिरासत में लिया है या गिरफ्तार किया है. शस्त्र कानून के तहत 41 मामले दर्ज किए गए हैं.

उल्लेखनीय है कि बुधवार से अबतक खुफिया विभाग के कर्मचारी अंकित सहित कई दंगा पीड़ितों के शव नाले से बरामद किए गए हैं. अंकित शर्मा की हत्या का आरोप आम आदमी पार्टी से निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन पर है, जो अब तक फरार हैं.

उधर, उत्तर पूर्व दिल्ली के कुछ इलाकों में लोगों ने नकदी संकट की शिकायत की है क्योंकि दंगों के बाद से इलाके बैंक और एटीएम बंद पड़े हैं.

पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर दक्षिण-पूर्वी और पश्चिमी जिलों में तनाव की 'निराधार रिपोर्ट' प्रसारित की गई है. दिल्ली पुलिस अफवाह फैलाने वाले अकाउंट पर करीबी नजर रख रही है और कार्रवाई कर रही है. साथ ही कहा कि द्वारका और बदरपुर इलाके में तनाव की अफवाह भी 'बेबुनियाद' हैं.

एएमयू के कश्मीरी छात्रों सहित 15 पर मुकदमा दर्ज, सीएए के खिलाफ भड़काने का आरोप

पश्चिमी दिल्ली में सुभाष नगर, तिलक नगर, जनकपुरी और खयाला सहित कई इलाके में दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी और लोग हड़बड़ी में घरों की ओर लौट गए. तिलक नगर के विधायक जरनैल सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया.

उन्होंने कहा, 'दंगे की अफवाह के बारे में सुनते ही मैं घटनास्थल पर पहुंचा, दुकानें बंद थीं और लोग दहशत में थे, लेकिन किसी ने भी दंगा होते नहीं देखा. यह अफवाह फैलाने और माहौल खराब करने की साजिश है. मैं लोगों से शांति और भाइचारा बनाए रखने और अफवाहों पर भरोसा नहीं करने की अपील करता हूं.'

Last Updated : Mar 3, 2020, 3:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.