ETV Bharat / bharat

कोरोना : हिमाचल में अमेरिका से लौटे शख्स की मौत - टांडा मेडिकल कॉलेज

टांडा मेडिकल कॉलेज में तिब्बती नागरिक की मौत हो गई. व्यक्ति 15 मार्च को अमेरिका से धर्मशाला लौटा था. शख्स की कोरोना वायरस की प्रारंभिक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पढ़ें विस्तार

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 11:58 PM IST

धर्मशाला : टांडा मेडिकल कॉलेज में तिब्बती नागरिक की मौत हो गई. शख्स की कोरोना वायरस की प्रारंभिक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मृतक हाल ही में अमेरिका से धर्मशाला लौटा था, जिसकी तबीयत खराब होने पर जिला कांगड़ा के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गय, जहां से उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था.

डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि मृतक तिब्बती था, जिनकी उम्र 69 वर्ष थी. डीसी ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार मृतक 15 मार्च को ही यूएस से दिल्ली आया था और 21 मार्च को वह टैक्सी से मैक्लॉडगंज पहुंचा था. मृतक की सुबह तबीयत खराब होने पर उन्हें कांगड़ा के निजी अस्पताल में ले जाया गया था. वहां से इलाज के लिए उन्हें टांडा भेजा गया.

टांडा में उनकी मौत हो गई. डीसी कांगड़ा ने बताया कि जब तक मृतक के टेस्ट पॉजिटिव नहीं आ जाते तब तक लिंक करना मुश्किल होगा कि यह कोरोना वायरस की वजह से हुआ है. मैक्लॉडगंज आने के बाद मृतक सीधे होम क्वारंटाइन में चला गया था. 21 मार्च को धर्मशाला पहुंचने के बाद मृतक तिब्बती नागरिक सीधे अपने घर चला गया था.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

कोविड-19 ट्रैकर : भारत में 471 मामलों की पुष्टि, 11 लोगों की मौत

वहीं शाम में डीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि सभी से अपील है कि जो भी ऐसे लोग आ रहे हैं, वे बिना किसी डर के सामने आएं, जिससे हम उन्हें और उनके परिवार को बचा सकते हैं. मृतक के सेंपल की रिपोर्ट कल तक आ जाएगी. डीसी ने कहा कि जब तक सैंपल का टेस्ट नहीं हो जाता और रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक हम नहीं कह सकते कि यह मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है. अब बता दें कि व्यक्ति की प्रारंभिक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

धर्मशाला : टांडा मेडिकल कॉलेज में तिब्बती नागरिक की मौत हो गई. शख्स की कोरोना वायरस की प्रारंभिक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मृतक हाल ही में अमेरिका से धर्मशाला लौटा था, जिसकी तबीयत खराब होने पर जिला कांगड़ा के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गय, जहां से उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था.

डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि मृतक तिब्बती था, जिनकी उम्र 69 वर्ष थी. डीसी ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार मृतक 15 मार्च को ही यूएस से दिल्ली आया था और 21 मार्च को वह टैक्सी से मैक्लॉडगंज पहुंचा था. मृतक की सुबह तबीयत खराब होने पर उन्हें कांगड़ा के निजी अस्पताल में ले जाया गया था. वहां से इलाज के लिए उन्हें टांडा भेजा गया.

टांडा में उनकी मौत हो गई. डीसी कांगड़ा ने बताया कि जब तक मृतक के टेस्ट पॉजिटिव नहीं आ जाते तब तक लिंक करना मुश्किल होगा कि यह कोरोना वायरस की वजह से हुआ है. मैक्लॉडगंज आने के बाद मृतक सीधे होम क्वारंटाइन में चला गया था. 21 मार्च को धर्मशाला पहुंचने के बाद मृतक तिब्बती नागरिक सीधे अपने घर चला गया था.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

कोविड-19 ट्रैकर : भारत में 471 मामलों की पुष्टि, 11 लोगों की मौत

वहीं शाम में डीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि सभी से अपील है कि जो भी ऐसे लोग आ रहे हैं, वे बिना किसी डर के सामने आएं, जिससे हम उन्हें और उनके परिवार को बचा सकते हैं. मृतक के सेंपल की रिपोर्ट कल तक आ जाएगी. डीसी ने कहा कि जब तक सैंपल का टेस्ट नहीं हो जाता और रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक हम नहीं कह सकते कि यह मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है. अब बता दें कि व्यक्ति की प्रारंभिक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.