लखनऊ: ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के सरफराजगंज इलाके में भाजपा नेत्री रुखसाना नकवी के घर से इंटरनेशनल रेसलर रेशम सिंह का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानें क्या है मामला:
- हरदोई निवासी रेसलर रेशम सिंह (26) इंटरनेशलन रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीत चुके थे.
- रविवार को रेसलर रेशम सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में भाजपा नेत्री रुखसाना नकवी के घर में चादर के फंदे से लटका हुआ मिला.
- बताया जा रहा है कि शनिवार को रेशम सिंह भाजपा की सदस्यता लेने लखनऊ आया हुआ था.
- इसकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही उसके सभी जरूरी दस्तावेज खो गए थे.
- दस्तावेज खोने की शिकायत रेशम सिंह ने पुलिस से की थी.
- सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक रेशम सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- पुलिस ने रेशम सिंह के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है.
- पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है.
- हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच करने में पुलिस जुटी है.
पढ़ें: काशी के मेहमान बन भारतीय संस्कृति के मुरीद हुए विदेशी सैलानी, हाथों पर रचाई मेंहदी
ठाकुरगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रुखसाना नकवी भाजपा अवध क्षेत्र की मीडिया प्रभारी हैं. 546/786 मौला अली सरफराजगंज में उनका घर है. रुखसाना नकवी ने बताया कि उनके साथ पार्टी सदस्यता करवा रहे रेशम सिंह पुत्र राम सिंह बालामऊ हरदोई निवासी शनिवार की रात उनके घर पर अपने दोस्त वारिस गाजी के साथ आए थे. उस समय रेशम सिंह की कुछ तबीयत खराब थी. सुबह जब दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा न खुलने पर बाहर से खोला गया. दरवाजा खोलने पर देखा गया कि रेशम सिंह कमरे में लगे छत वाले पंखे में चादर और दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली, जिससे उनकी मौत हो गई.