नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब मात्र तीन दिन शेष रह गए हैं. चुनाव प्रचार चरम पर है. इस बीच पार्टियों के बीच आरोपों और प्रत्यारोपों का सिलसिला भी जारी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकी बताए जाने पर अब उनकी बेटी हर्षिता सामने आई है. भाजपा ने इस पर भी निशाना साधा है.
हर्षिता ने कहा कि क्या दिल्ली में सुधार लाने वाला व्यक्ति आतंकी हो सकता है. उसने कहा कि केजरीवाल ने बिजली और पानी की आपूर्ति में सुधार लाया है. शिक्षा व्यवस्था में नया बदलाव लाया गया है. क्या कोई व्यक्ति ऐसा काम करेगा, तो आप उसे आतंकी कहेंगे. यह सचमुच राजनीति का नया स्तर है.
हर्षिता ने कहा, 'मुझे अभी भी याद है कि हर रोज जब हम जागते थे तो मेरा भाई, मां, दादा-दादी और मैं, सुबह 6 बजे भगवद् गीता पढ़ते हैं और इंसान से इंसान का हो भाईचारा गीत गाते हैं. हमें इसके बारे में पढ़ाया भी जाता है. क्या यह आतंकवाद है?'
इस पर भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने तंज कसा है. पात्रा ने कहा कि अपने बेटी को पढ़ा-लिखा कर अपने प्रचार में भेजो और दूसरों के बच्चों को बंदूक दे कर हिंदुओं को बदनाम करने शाहीन बाग भेजो. ये कैसा न्याय है केजरीवाल जी ?
-
अपने बेटी को पढ़ा-लिखा कर अपने campaign में भेजो ..और दूसरों के बच्चों को बंदूक़ दे कर हिंदुओं को बदनाम करने शाहीन बाग भेजो ..ये कैसा न्याय है केजरीवाल जी?? https://t.co/v2EisaPNdT
— Sambit Patra (@sambitswaraj) February 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अपने बेटी को पढ़ा-लिखा कर अपने campaign में भेजो ..और दूसरों के बच्चों को बंदूक़ दे कर हिंदुओं को बदनाम करने शाहीन बाग भेजो ..ये कैसा न्याय है केजरीवाल जी?? https://t.co/v2EisaPNdT
— Sambit Patra (@sambitswaraj) February 5, 2020अपने बेटी को पढ़ा-लिखा कर अपने campaign में भेजो ..और दूसरों के बच्चों को बंदूक़ दे कर हिंदुओं को बदनाम करने शाहीन बाग भेजो ..ये कैसा न्याय है केजरीवाल जी?? https://t.co/v2EisaPNdT
— Sambit Patra (@sambitswaraj) February 5, 2020
इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि केजरीवाल एक आतंकवादी हैं. उन्होंने कहा था कि केजरीवाल मासूम चेहरा बना रहे हैं और लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या वे आतंकवादी हैं ?
ये भी पढ़ें-दिल्ली चुनाव : विपक्षी नेताओं के आरोपों से केजरीवाल की पत्नी आहत, कहा- जनता देख रही है
जावड़ेकर ने कहा था कि क्या एक व्यक्ति जो अपने आप को अनार्किस्ट कहे, उसे आप क्या कहेंगे.
भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने भी केजरीवाल को 'आतंकवादी' बताया था.
भाजपा नेताओं के बयान पर केजरीवाल ने कहा था कि क्या दिल्ली की जनता ने एक आतंकी को सीएम बनाया है ?