चेन्नई : तमिलनाडु के कुड्डलोर जिले में जातिगत भेदभाव की एक घटना सामने आई है. यहां एक दलित पंचायत अध्यक्ष को जमीन पर बैठाया गया. घटना चेन्नई से 200 किलोमीटर स्थित हैमलेट की है, जहां दलित महिला पंचायत अध्यक्ष को एक बैठक के दौरान सीट पर बैठने की अनुमति नहीं दी गई.
घटना तब सामने आई जब पंचायत अध्यक्ष राजेश्वरी की जमीन पर बैठने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरस हो गईं. अध्यक्ष की शिकायत के आधार पर पुलिस ने नगर निकाय के उपाध्यक्ष और सचिव के खिलाफ अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
जिला प्रशासन ने घटना की जांच कर सचिव को निलंबित कर दिया है. कुड्डालोर के जिला कलेक्टर चंद्रशेखर साखामूरी और पुलिस अधीक्षक ने गांव का दौरा किया और पीड़ित अध्यक्ष राजेश्वरी के बयान दर्ज किया. साखामुरी ने कहा कि हमने वाइस प्रेसिडेंट को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं.
पढ़ें :- मध्य प्रदेश : दलित महिला के साथ गैंगरेप, आरोपियों की तलाश जारी
घटना की निंदा करते हुए डीएमके की सांसद कनिमोझी ने मांग की कि राज्य सरकार आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करे.