मुंबई : महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक रासायनिक संयंत्र में विस्फोट के बाद आग लगने से दो श्रमिकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
जिला आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि बोइसर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित गैलेक्सी सर्फेक्टेंट्स के परिसर में दोपहर 12 बजे के आसपास यह हादसा हुआ.
कदम ने कहा, 'हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.' घायल कर्मचारी को अस्पताल ले जाया गया है. कुछ स्थानीय लोगों के अनुसार उन्होंने दोपहर में संयंत्र से तेज आवाज सुनी.
हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग की लपटों पर काबू पाने का प्रयास जारी है.
महाराष्ट्र : तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वाले लापता 58 लोगों सें 40 का पता चला
कदम ने कहा कि विस्फोट के कारण का पता नहीं चल पाया है.