ETV Bharat / bharat

गुजरात में 'वायु' अलर्ट, 40 ट्रेनें रद्द, हवाई सेवा बंद - वायु महाराष्ट्र

गुजरात में वायु तूफान
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 5:11 PM IST

Updated : Jun 12, 2019, 10:52 PM IST

2019-06-12 21:17:21

etvbharat vayu cyclone
उड़ान सेवा बंद.

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक पोरबंदर, दीव, भावनगर, केशोद और कांडला से विमानों का संचालन बंद कर दिया गया है. हवाई सेवा आज मध्य रात्रि से कल मध्य रात्रि तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
 

2019-06-12 21:17:20

जानाकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

चक्रवात वायु को देखते हुए पश्चिमी रेलवे ने 40 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, 28 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है या उनका रूट कम कर दिया गया है. पहले की 15 ट्रेनों के अलावा, 25 और मेनलाइन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

2019-06-12 21:17:19

जानाकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

गृह सचिव राजीव गौबा ने चक्रवात 'वायु' से पहले की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए बुधवार को यहां राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (NCMC) की बैठक की अध्यक्षता की।

2019-06-12 17:55:58

लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है

etvbharat vayu cyclone
लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है

2019-06-12 17:42:51

सोमनाथ में तेज हवाएं चल रही हैं

सोमनाथ में तेज आंधी तूफान

2019-06-12 17:38:29

पोरबंदर में समुद्र में तेज लहरें उठीं

पोरबंदर में तेज लहरें उठीं

आज रात तक पहुंच सकता है तूफान वायु.

2019-06-12 17:38:04

आंधी-तूफान में सुरक्षित बचने के उपाय

तूफान से बचने के उपाय. सौ. PIB

बुधवार रात या गुरुवार सुबह चक्रवात वायु गुजरात के तट से टकरा सकता है. इस दौरान इसकी रफ्तार 75 किलोमीटर से लेकर अधिकतम 135 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.

2019-06-12 17:37:17

तूफान में बचने के उपाय

तूफान से बचने के उपाय. सौ. PIB

तूफान में इन सावधानियों को अपनाकर सुरक्षित बचा जा सकता है.

2019-06-12 17:35:26

51 एनडीआरएफ टीम तैनात

etvbharat vayu cyclone
एनडीआरएफ की टीम तैनात

गुजरात में NDRF की 51 टीमों को तैनात किया गया है, जो हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं.

2019-06-12 17:33:40

एनडीआरएफ की टीम ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा

etvbharat vayu cyclone
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया

10 प्रभावित क्षेत्रों से आज शाम 4 बजे तक कुल 1,64,090 लोगों को निकाला गया है.
 

2019-06-12 17:32:52

पीएम मोदी ने ट्वीट कर मदद करने की बात कही

etvbharat vayu cyclone
नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट

PM मोदी ने भी ट्वीट कर राज्य सरकार को हर संभव मदद देने की बात कही है.

2019-06-12 16:47:18

लाइव न्यूज अपडेट CYCLONE

etvbharat vayu cyclone
NDRF टीम गुजरात पहुंचीं

अहमदाबाद: गुजरात के सौराष्ट्र तट से 600 किलोमीटर दक्षिण में केंद्रित चक्रवात 'वायु' के राज्य में शाम तक दस्तक देने की संभावना है. इसको लेकर राज्य व राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमों ने सभी तटवर्ती जिलों में इससे निपटने के लिए खाका तैयार कर लिया है. वहीं, राज्य में दो दिन के लिए स्कूल बंद कर दिए  गए हैं.

चक्रवात वायु तेजी से गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है. अभी इसका असर मुंबई कोस्ट के आसपास दिख रहा है. मुंबई में तेज हवाएं चल रही हैं और कुछ जगहों पर पेड़ भी गिर रहे हैं.  

गुजरात के मुख्य सचिव जे.एन. सिंह ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा कि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की जानकारी से पता चलता है कि चक्रवात गुरुवार सुबह 6 से 7 बजे के बीच वेरावल के पास दस्तक देने की संभावना है. उन्होंने कहा, 'यह वेरावल और महुवा (सौराष्ट्र क्षेत्र में) के बीच कहीं भी होगा, लेकिन इसकी सबसे ज्यादा संभावना गिर-सोमनाथ जिले के वेरावल के पास है.'

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सौराष्ट्र क्षेत्र के कई तटवर्ती जिलों में भारी बारिश हो सकती है. यह पूर्व मानसून बारिश है.

मुख्य सचिव जे.एन. सिंह ने कहा कि अभी जल्दी में तटीय जिलों से तत्काल निकासी की जरूरत नहीं थी, लेकिन अगर चक्रवात किसी तरह दिशा बदलती है या अगले 24 घंटों में तेज हो जाता है तो उसी के अनुसार निर्णय लिया जाएगा.

मुख्य सचिव ने कहा कि एनडीआरएफ की टीमों को तटवर्ती सौराष्ट्र क्षेत्र व गिर सोमनाथ में तैनात किया गया है और वे सेना, नौसेना व भारतीय तट रक्षक बल के साथ समन्वय कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि लोगों को सार्वजनिक माध्यमों, एसएमएस और व्हाट्सएप संदेशों के माध्यम से स्थिति के बारे में जागरूक किया जा रहा है.

जे.एन.सिंह ने कहा, 'राज्य मशीनरी पूरी तरह से तैयार है और स्थिति से निपटने के लिए लैस है.'

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अधिकारियों के साथ मंगलवार को दो बार समीक्षा बैठक की.

सवालों का जवाब देते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि ओडिशा सरकार ने केंद्र की मदद से वहां चक्रवात फानी के दौरान एक सराहनीय काम किया था और वह उनसे परामर्श करेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं ओडिशा सीएस (मुख्य सचिव) से उनके अनुभव के बारे में व गुजरात में यहां जरूरत पड़ने पर क्या क्रियान्वित किया जा सकता है, इस पर बात करूंगा.'

2019-06-12 21:17:21

etvbharat vayu cyclone
उड़ान सेवा बंद.

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक पोरबंदर, दीव, भावनगर, केशोद और कांडला से विमानों का संचालन बंद कर दिया गया है. हवाई सेवा आज मध्य रात्रि से कल मध्य रात्रि तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
 

2019-06-12 21:17:20

जानाकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

चक्रवात वायु को देखते हुए पश्चिमी रेलवे ने 40 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, 28 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है या उनका रूट कम कर दिया गया है. पहले की 15 ट्रेनों के अलावा, 25 और मेनलाइन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

2019-06-12 21:17:19

जानाकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

गृह सचिव राजीव गौबा ने चक्रवात 'वायु' से पहले की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए बुधवार को यहां राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (NCMC) की बैठक की अध्यक्षता की।

2019-06-12 17:55:58

लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है

etvbharat vayu cyclone
लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है

2019-06-12 17:42:51

सोमनाथ में तेज हवाएं चल रही हैं

सोमनाथ में तेज आंधी तूफान

2019-06-12 17:38:29

पोरबंदर में समुद्र में तेज लहरें उठीं

पोरबंदर में तेज लहरें उठीं

आज रात तक पहुंच सकता है तूफान वायु.

2019-06-12 17:38:04

आंधी-तूफान में सुरक्षित बचने के उपाय

तूफान से बचने के उपाय. सौ. PIB

बुधवार रात या गुरुवार सुबह चक्रवात वायु गुजरात के तट से टकरा सकता है. इस दौरान इसकी रफ्तार 75 किलोमीटर से लेकर अधिकतम 135 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.

2019-06-12 17:37:17

तूफान में बचने के उपाय

तूफान से बचने के उपाय. सौ. PIB

तूफान में इन सावधानियों को अपनाकर सुरक्षित बचा जा सकता है.

2019-06-12 17:35:26

51 एनडीआरएफ टीम तैनात

etvbharat vayu cyclone
एनडीआरएफ की टीम तैनात

गुजरात में NDRF की 51 टीमों को तैनात किया गया है, जो हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं.

2019-06-12 17:33:40

एनडीआरएफ की टीम ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा

etvbharat vayu cyclone
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया

10 प्रभावित क्षेत्रों से आज शाम 4 बजे तक कुल 1,64,090 लोगों को निकाला गया है.
 

2019-06-12 17:32:52

पीएम मोदी ने ट्वीट कर मदद करने की बात कही

etvbharat vayu cyclone
नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट

PM मोदी ने भी ट्वीट कर राज्य सरकार को हर संभव मदद देने की बात कही है.

2019-06-12 16:47:18

लाइव न्यूज अपडेट CYCLONE

etvbharat vayu cyclone
NDRF टीम गुजरात पहुंचीं

अहमदाबाद: गुजरात के सौराष्ट्र तट से 600 किलोमीटर दक्षिण में केंद्रित चक्रवात 'वायु' के राज्य में शाम तक दस्तक देने की संभावना है. इसको लेकर राज्य व राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमों ने सभी तटवर्ती जिलों में इससे निपटने के लिए खाका तैयार कर लिया है. वहीं, राज्य में दो दिन के लिए स्कूल बंद कर दिए  गए हैं.

चक्रवात वायु तेजी से गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है. अभी इसका असर मुंबई कोस्ट के आसपास दिख रहा है. मुंबई में तेज हवाएं चल रही हैं और कुछ जगहों पर पेड़ भी गिर रहे हैं.  

गुजरात के मुख्य सचिव जे.एन. सिंह ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा कि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की जानकारी से पता चलता है कि चक्रवात गुरुवार सुबह 6 से 7 बजे के बीच वेरावल के पास दस्तक देने की संभावना है. उन्होंने कहा, 'यह वेरावल और महुवा (सौराष्ट्र क्षेत्र में) के बीच कहीं भी होगा, लेकिन इसकी सबसे ज्यादा संभावना गिर-सोमनाथ जिले के वेरावल के पास है.'

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सौराष्ट्र क्षेत्र के कई तटवर्ती जिलों में भारी बारिश हो सकती है. यह पूर्व मानसून बारिश है.

मुख्य सचिव जे.एन. सिंह ने कहा कि अभी जल्दी में तटीय जिलों से तत्काल निकासी की जरूरत नहीं थी, लेकिन अगर चक्रवात किसी तरह दिशा बदलती है या अगले 24 घंटों में तेज हो जाता है तो उसी के अनुसार निर्णय लिया जाएगा.

मुख्य सचिव ने कहा कि एनडीआरएफ की टीमों को तटवर्ती सौराष्ट्र क्षेत्र व गिर सोमनाथ में तैनात किया गया है और वे सेना, नौसेना व भारतीय तट रक्षक बल के साथ समन्वय कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि लोगों को सार्वजनिक माध्यमों, एसएमएस और व्हाट्सएप संदेशों के माध्यम से स्थिति के बारे में जागरूक किया जा रहा है.

जे.एन.सिंह ने कहा, 'राज्य मशीनरी पूरी तरह से तैयार है और स्थिति से निपटने के लिए लैस है.'

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अधिकारियों के साथ मंगलवार को दो बार समीक्षा बैठक की.

सवालों का जवाब देते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि ओडिशा सरकार ने केंद्र की मदद से वहां चक्रवात फानी के दौरान एक सराहनीय काम किया था और वह उनसे परामर्श करेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं ओडिशा सीएस (मुख्य सचिव) से उनके अनुभव के बारे में व गुजरात में यहां जरूरत पड़ने पर क्या क्रियान्वित किया जा सकता है, इस पर बात करूंगा.'

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jun 12, 2019, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.