श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी को धमकी देने का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि एक फेसबुक यूजर ने शनिवार को पोस्ट लिखकर अधिकारी को चेतावनी दी थी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नागरिकों को डराने के लिए मैसेज किया गया था.
इस तरह के धमकी भरे संदेश अपलोड करने से पुलिस अधिकारियों के परिवार के सदस्यों में भय और दहशत की भावना पैदा हुई है.
पढे़ं : जम्मू-कश्मीर : ज्वाइंट ऑपरेशन में हिजबुल आतंकी जुनैद फारूक पंडित गिरफ्तार
बता दें कि आरोपी के खिलाफ श्रीनगर साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. वहीं आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.
आपको बता दें कि साइबर पुलिस स्टेशन ने सोशल मीडिया से प्राप्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के लिए खतरे का संज्ञान लिया है.