कोच्चि : केरल में सोने की तस्करी मामले की दूसरी आरोपी स्वप्ना सुरेश और चौथे आरोपी संदीप नायर की एनआईए कस्टडी 24 जुलाई तक बढ़ा दी गई है.
इस बीच वित्तीय अपराधों के लिए कोच्चि की विशेष अदालत तस्करी मामले में मुख्य साजिशकर्ता रमीज और सीमा शुल्क द्वारा दर्ज मामले में चौथे आरोपी के हिरासत आवेदन पर विचार करेगी.
पढ़ें : केरल : स्वप्ना सुरेश को एयर इंडिया एसएटीएस मामले में बनाया गया आरोपी
रमीज के कोरोना परीक्षण के परिणाम में देरी के कारण उसके हिरासत आवेदन पर विचार आज स्थगित कर दिया गया.