ETV Bharat / bharat

जिन इलाकों से पाबंदियां हटा दी गईं हैं, वहां खुल सकती हैं दुकानें: JK प्रशासन - जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने प्रदेश के ताजा हालातों का ब्यौरा मीडिया के साथ साझा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में पाबंदियां हटा दी गईं हैं, वहां दुकानें खोली जा सकती हैं. पढ़ें पूरी खबर...

मीडिया से बातचीत करते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 11:27 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 1:04 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा कि जिन इलाकों में पाबंदियां हटा दी गई हैं. वहां दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जा सकते हैं, जबकि कश्मीर घाटी में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बहाल करने के लिए कोशिशें की जा रही हैं.

इस संबंध में जम्मू-कश्मीर की सूचना एवं जन संपर्क निदेशक सेहरीश असगर ने कहा कि और अधिक इलाकों में लैंडलाइन टेलीफोन कनेक्शन को बहाल करने के लिए घाटी में और भी टेलीफोन एक्सचेंज खोलने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं.

मीडिया से बातचीत करते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन

असगर ने कहा, 'जहां-जहां पाबंदियां हटा दी गई हैं, वहां दुकानें खोली जा सकती हैं.' दरअसल, उनसे पूछा गया कि व्यापारिक प्रतिष्ठान कब खुलेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि घाटी में उन इलाकों में उच्च विद्यालय बुधवार से खुलेंगे, जहां पाबंदियां हटा दी गई हैं.

पढ़ें: JK: हवाई टिकट खरीदना और भी आसान, शुरू हुई नई स्कीम

उन्होंने कहा कि घाटी में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय खुल गए हैं और पिछले कुछ दिनों में उनमें छात्रों की उपस्थिति भी बढ़ी है. स्कूलों की स्थिति के बारे में कश्मीर शिक्षा निदेशक यूनुस मलिक ने बताया कि घाटी में 3037 प्राथमिक विद्यालय और 774 माध्यमिक विद्यालय फिर से खुल गए हैं. शिक्षकों की उपस्थिति में भी काफी वृद्धि हुई है.

उन्होंने बताया कि घाटी में 81 थाना क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर लगी पाबंदियां अब हटा दी गई हैं. गुरूवार को 10 और थाना क्षेत्रों में पाबंदियां हटाई जाएंगी.

श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हसीब मुगल ने स्थिति का ब्यौरा देते हुए कहा कि घाटी में कहीं से भी किसी बड़ी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. उन्होंने कहा, 'आज कोई बड़ी घटना नहीं हुई. श्रीनगर से दो छोटी घटनाएं दर्ज की गई.'

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को केंद्र द्वारा पांच अगस्त को रद्द किये जाने के बाद राज्य में मोबाइल और इंटरनेट सहित कई सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा कि जिन इलाकों में पाबंदियां हटा दी गई हैं. वहां दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जा सकते हैं, जबकि कश्मीर घाटी में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बहाल करने के लिए कोशिशें की जा रही हैं.

इस संबंध में जम्मू-कश्मीर की सूचना एवं जन संपर्क निदेशक सेहरीश असगर ने कहा कि और अधिक इलाकों में लैंडलाइन टेलीफोन कनेक्शन को बहाल करने के लिए घाटी में और भी टेलीफोन एक्सचेंज खोलने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं.

मीडिया से बातचीत करते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन

असगर ने कहा, 'जहां-जहां पाबंदियां हटा दी गई हैं, वहां दुकानें खोली जा सकती हैं.' दरअसल, उनसे पूछा गया कि व्यापारिक प्रतिष्ठान कब खुलेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि घाटी में उन इलाकों में उच्च विद्यालय बुधवार से खुलेंगे, जहां पाबंदियां हटा दी गई हैं.

पढ़ें: JK: हवाई टिकट खरीदना और भी आसान, शुरू हुई नई स्कीम

उन्होंने कहा कि घाटी में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय खुल गए हैं और पिछले कुछ दिनों में उनमें छात्रों की उपस्थिति भी बढ़ी है. स्कूलों की स्थिति के बारे में कश्मीर शिक्षा निदेशक यूनुस मलिक ने बताया कि घाटी में 3037 प्राथमिक विद्यालय और 774 माध्यमिक विद्यालय फिर से खुल गए हैं. शिक्षकों की उपस्थिति में भी काफी वृद्धि हुई है.

उन्होंने बताया कि घाटी में 81 थाना क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर लगी पाबंदियां अब हटा दी गई हैं. गुरूवार को 10 और थाना क्षेत्रों में पाबंदियां हटाई जाएंगी.

श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हसीब मुगल ने स्थिति का ब्यौरा देते हुए कहा कि घाटी में कहीं से भी किसी बड़ी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. उन्होंने कहा, 'आज कोई बड़ी घटना नहीं हुई. श्रीनगर से दो छोटी घटनाएं दर्ज की गई.'

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को केंद्र द्वारा पांच अगस्त को रद्द किये जाने के बाद राज्य में मोबाइल और इंटरनेट सहित कई सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.

ZCZC
PRI GEN NAT
.SRINAGAR DEL51
JK-LD RESTRICTIONS
High schools in Kashmir to reopen from Wednesday in areas without restrictions
(Eds: Adding details)
         Srinagar, Aug 27 (PTI) High schools in the Kashmir Valley will reopen from Wednesday in areas where restrictions have been lifted, officials said on Tuesday.
         They also said shops and business establishments can open in areas where there are no restrictions.
         Addressing a press conference, Jammu and Kashmir Director of Information and Public Relations Sehrish Asgar said, "The education department has decided to open all high schools in Kashmir Valley from tomorrow in the areas where relaxations have been provided."
         She said restrictions on the movement of people have now been eased in 81 police station areas across the Valley.
         "The restrictions have been eased out in more police station areas, now taking the total number to 81. The curbs will be eased out in 10 more areas on Thursday," she said.
         Asgar said landline telephone services will be restored in 15 more exchanges by Tuesday evening.
         Briefing the reporters about the status of schools, Director Education Kashmir Younis Malik said 3,037 primary schools and 774 middle schools have re-opened across the valley.
         He said there has been significant improvement in the attendance of teachers in the schools in the past one week.
         "We are making best efforts to increase student attendance in the schools," he said.
         Giving details about the situation, SSP Srinagar, Haseeb Mughal, said no major untoward incident has been reported from anywhere in the valley.
         "We have not witnessed any major incidents today. Two minor incidents have been reported from Srinagar - one near Tatoo Ground and another in Hawal area. They have been dealt with and we are closely monitoring the situation," he said.
         Many services including mobile and internet were suspended since August 5 when the Centre abrogated Article 370 of the Constitution and reorganised the state into two Union territories - Jammu and Kashmir and Ladakh. PTI SSB MIJ ACB
ZMN
08271945
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.