ETV Bharat / bharat

अब देश में ही उगाई जाएगी हींग, जानिए कहां होगी इसकी पहली खेती - भारत में हींग उत्पादन

भारत को हींग उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीएसआईआर के हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएचबीटी) पालमपुर संस्थान ने हींग की खेती को लेकर बड़ी कामयाबी हासिल की है. अफगानिस्तान से लाए गए हींग के बीज का पालमपुर स्थित हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान की लैब में वैज्ञानिक तरीके से पौध तैयार किया गया. आईएचबीटी संस्थान ने ट्रायल के तौर पर हींग की पैदावार के लिए देश में सबसे पहले लाहौल-स्पीति जिले को चुना है.

scientists prepared asafetida plant
हींग उत्पादन में देश होगा आत्मनिर्भर
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 10:00 AM IST

Updated : Oct 22, 2020, 1:05 PM IST

शिमला : देश में शायद ही ऐसा कोई किचन होगा, जिसमें हींग का इस्तेमाल नहीं होता होगा. यहां तक कि पेट दर्द जैसी समस्या में इसे दवा की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि हर घर के लिए इतने काम की चीज हींग भारत में उगाई ही नहीं जाती है. भारत में अब तक हींग विदेशों से मंगवाई जाती रही है, लेकिन अब इस स्थिति में बदलाव आने वाला है.

भारत में अब हींग की खेती की शुरुआत हो गई है. हिमाचल प्रदेश इस दिशा में पहल करने जा रहा है.

हींग उत्पादन में देश होगा आत्मनिर्भर

नर्सरी में तैयार हींग की पौध को प्रदेश के जिला किन्नौर, लाहौल स्पीति और मंडी के किसानों को भेजा गया है. यह सभी किसान उंचाई वाले इलाकों में रहते हैं और वहीं हींग की खेती की जाएगी. भारत को हींग उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीएसआईआर के हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएचबीटी) पालमपुर संस्थान ने हींग की खेती को लेकर बड़ी कामयाबी हासिल की है.

वैज्ञानिकों ने तैयार किया हींग का  पौध
वैज्ञानिकों ने तैयार किया हींग का पौध

लंबे शोध के बाद उत्पादन की ओर बढ़े कदम
लाहौल के क्वारिंग गांव में 17 अक्टूबर को भारत का पहला हींग का पौधा लगाया गया. अफगानिस्तान से लाए गए हींग के बीज का पालमपुर स्थित हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान की लैब में वैज्ञानिक तरीके से पौध तैयार किया गया. आईएचबीटी संस्थान ने ट्रायल के तौर पर हींग की पैदावार के लिए देश में सबसे पहले लाहौल-स्पीति जिले को चुना है.

आईएचबीटी संस्थान के निदेशक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि ईरान से हींग के बीज मंगवा कर संस्थान में इस पर लंबा शोध किया गया है. हींग के पौधे उगाने और अनुकूल जलवायु को लेकर आईएचबीटी ने व्यापक शोध के बाद विदेशी बीज से यह पौध तैयार की गई है. कृषि विभाग के साथ मिल कर संस्थान इस पौध को खेतों में लगाने की शुरूआत करेगा. लाहौल घाटी स्थित आईएचबीटी के फार्म में इसका सफल परीक्षण किया जा चुका है.

डॉ. संजय कुमार ने कहा कि पहली बार देश में पहली बार हींग को किसानों के खेतों में उगाया जाएगा. नेशनल ब्यूरो ऑफ प्लांट जेनेटिक के माध्यम से संस्थान ने हींग के बीज को ईरान से लाने के बाद संस्थान में इसकी पौध तैयार की है. प्रदेश कृषि विभाग के सहयोग से हींग उत्पादन की दिशा में कार्य किया जा रहा है.

भारत में हर साल 1200 मीट्रिक टन हींग का आयात
डॉ. संजय कुमार ने कहा कि आईएचबीटी हींग खेती की शुरुआत लाहौल स्पीति से की है. एक अनुमान के मुताबिक हर साल भारत में 1200 मीट्रिक टन हींग अफगानिस्तान व ईरान से आयात करता है और हींग के आयात पर देश करीब 70 मिलियन डालर की मुद्रा खर्च करता है. इसे देखते हुए देश में हींग की खेती की शुरुआत कृषि क्षेत्र में बड़ी कामयाबी होगी. हींग की पौध तैयार करने व बीमारी समेत अन्य अहम बिंदुओं पर संस्थान में लंबा शोध किया. हींग के लिए एग्रोटेक्नोलॉजी तैयार की गई.

कच्चे हींग की कीमत 5 हजार से 25 हजार रुपये किलो
डॉ. संजय कुमार ने कहा कि बाजार में कच्चे हींग की कीमत 5 हजार से 25 हजार प्रति किलो तक होता है. संस्थान का प्रयास है कि देश के लिए हींग उगाई जाए और इससे किसानों की आर्थिकी भी मजबूत होगी व हींग की फसल हिमालयी क्षेत्रों के किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी. किसान को 1 हेक्टेयर में 10 से 12 लाख रुपये की आमदानी हो सकेगी.

पांच साल के बाद तैयार होता है हींग
हींग की खास बात यह भी है कि इसके पौधे को पेड़ बनने के लिए पांच साल का समय लगता है. आईएचबीटी संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि एनपीजीआर नई दिल्ली संस्थान को हींग के 6 किस्मों के बीज उपलब्ध हुए हैं और उनकी देखरेख मे पौध तैयार कि गए हैं. यह देखा जा रहा है कि इनमें कोई बीमारी तो नहीं है.

डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि हींग एक बहुवर्षीय पौधा है और पांच साल के बाद इसकी जड़ों से ओलिओ गम रेजिन निकलता है, जिसे शुद्ध हींग कहते है. वहीं, हींग के तने को भी सुखा कर दवाईयों में प्रयोग किया जाता है. हींग की पैदावार के लिए किसानों को हर साल इसे लगाना होगा. इससे पांच साल के बाद हर साल उन्हें हींग मिलना शुरू हो जाएगा. इससे इसकी निश्चित आय बनी रहेगी. इसकी खेती के लिए ठंड के साथ पर्याप्त धूप का होना अति आवश्यक है.

हींग खाना पचाने में है लाभकारी
वहीं, केयर फॉर यू अस्पताल पालमपुर की खाद्य विशेषज्ञ नीलम खरवाल ने कहा कि भारतीय भोजन में लोग हींग को काफी समय से इस्तेमाल करते आ रहे हैं. हींग रसोई में इस्तेमाल करने वाला मसाला ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन औषधि है. हींग के बहुत से फायदे हैं. हींग खाना पचाने में लाभकारी है.

ज्यादा हींग के सेवन से हो सकता है नुकसान
खाद्य विशेषज्ञ नीलम खरवाल ने कहा कि हींग के फायदे बहुत है, लेकिन बहुत अधिक सेवन नुकसानदायक भी हो सकता है. ऐसे में एक्सपर्ट की सलाह ले कर ही हींग का प्रयोग करें. जिस लोगों को अल्सर, हाइपर ऐसीडिटी वे हींग का प्रयोग न करें. हाई ब्लड प्रेसर वाले लोगों और गर्भवती औरतों को हींग का प्रयोग चिकित्सक की सलाह से करना चाहिए. हींग का कम मात्रा में प्रयोग करना ही फायेदमंद होता है. अधिक मात्रा में हींग का प्रयोग नुकसानदेह हो सकता है. विशेषज्ञ की सलाह लेकर ही हींग का प्रयोग किया जाना चाहिए.

ये भी पढे़ं- भारत में पहली बार रोपा गया हींग का पौधा, लाहौल के क्वारिंग में ट्रायल के तौर पर होगी खेती

वहीं, एक अनुमान के अनुसार भारत में पूरी दुनिया की करीब 50 फीसदी हींग की खपत होती है. अभी तक हम विदेशों पर हींग के लिए निर्भर हैं, लेकिन अब भारत में हींग का उत्पादन होता है तो इससे आत्मनिर्भर भारत की ओर एक अहम कदम होगा.

अब तक देश में क्यों नहीं उगाई जा रही थी हींग?

सीएसआईआर (CSIR) और इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्नोलॉजी (IHBT), पालमपुर ने पहली बार देश में ही हींग उगाने का काम शुरू किया है. सीएसआईआर के डायरेक्टर जनरल (DG, CSIR) डॉ. शेखर मांडे कहते हैं कि हींग उगाने के लिए 2016 से ही रिसर्च की जा रही है.हींग सिर्फ ठंडी जगहों पर पैदा होती है. इसके साथ कुछ और भी भौगौलिक परिस्थितियों का ध्यान रखना होता है. अब तक हींग अफगानिस्तान और ईरान जैसे देशों से आयात की जाती थी. इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर संजय कुमार ने लाहौल और स्पीति के एक गांव कवारिंग में हींग उगाने की पहल की है, जो हिमाचल प्रदेश का एक ठंडा और सूखा जिला है.

शिमला : देश में शायद ही ऐसा कोई किचन होगा, जिसमें हींग का इस्तेमाल नहीं होता होगा. यहां तक कि पेट दर्द जैसी समस्या में इसे दवा की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि हर घर के लिए इतने काम की चीज हींग भारत में उगाई ही नहीं जाती है. भारत में अब तक हींग विदेशों से मंगवाई जाती रही है, लेकिन अब इस स्थिति में बदलाव आने वाला है.

भारत में अब हींग की खेती की शुरुआत हो गई है. हिमाचल प्रदेश इस दिशा में पहल करने जा रहा है.

हींग उत्पादन में देश होगा आत्मनिर्भर

नर्सरी में तैयार हींग की पौध को प्रदेश के जिला किन्नौर, लाहौल स्पीति और मंडी के किसानों को भेजा गया है. यह सभी किसान उंचाई वाले इलाकों में रहते हैं और वहीं हींग की खेती की जाएगी. भारत को हींग उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीएसआईआर के हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएचबीटी) पालमपुर संस्थान ने हींग की खेती को लेकर बड़ी कामयाबी हासिल की है.

वैज्ञानिकों ने तैयार किया हींग का  पौध
वैज्ञानिकों ने तैयार किया हींग का पौध

लंबे शोध के बाद उत्पादन की ओर बढ़े कदम
लाहौल के क्वारिंग गांव में 17 अक्टूबर को भारत का पहला हींग का पौधा लगाया गया. अफगानिस्तान से लाए गए हींग के बीज का पालमपुर स्थित हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान की लैब में वैज्ञानिक तरीके से पौध तैयार किया गया. आईएचबीटी संस्थान ने ट्रायल के तौर पर हींग की पैदावार के लिए देश में सबसे पहले लाहौल-स्पीति जिले को चुना है.

आईएचबीटी संस्थान के निदेशक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि ईरान से हींग के बीज मंगवा कर संस्थान में इस पर लंबा शोध किया गया है. हींग के पौधे उगाने और अनुकूल जलवायु को लेकर आईएचबीटी ने व्यापक शोध के बाद विदेशी बीज से यह पौध तैयार की गई है. कृषि विभाग के साथ मिल कर संस्थान इस पौध को खेतों में लगाने की शुरूआत करेगा. लाहौल घाटी स्थित आईएचबीटी के फार्म में इसका सफल परीक्षण किया जा चुका है.

डॉ. संजय कुमार ने कहा कि पहली बार देश में पहली बार हींग को किसानों के खेतों में उगाया जाएगा. नेशनल ब्यूरो ऑफ प्लांट जेनेटिक के माध्यम से संस्थान ने हींग के बीज को ईरान से लाने के बाद संस्थान में इसकी पौध तैयार की है. प्रदेश कृषि विभाग के सहयोग से हींग उत्पादन की दिशा में कार्य किया जा रहा है.

भारत में हर साल 1200 मीट्रिक टन हींग का आयात
डॉ. संजय कुमार ने कहा कि आईएचबीटी हींग खेती की शुरुआत लाहौल स्पीति से की है. एक अनुमान के मुताबिक हर साल भारत में 1200 मीट्रिक टन हींग अफगानिस्तान व ईरान से आयात करता है और हींग के आयात पर देश करीब 70 मिलियन डालर की मुद्रा खर्च करता है. इसे देखते हुए देश में हींग की खेती की शुरुआत कृषि क्षेत्र में बड़ी कामयाबी होगी. हींग की पौध तैयार करने व बीमारी समेत अन्य अहम बिंदुओं पर संस्थान में लंबा शोध किया. हींग के लिए एग्रोटेक्नोलॉजी तैयार की गई.

कच्चे हींग की कीमत 5 हजार से 25 हजार रुपये किलो
डॉ. संजय कुमार ने कहा कि बाजार में कच्चे हींग की कीमत 5 हजार से 25 हजार प्रति किलो तक होता है. संस्थान का प्रयास है कि देश के लिए हींग उगाई जाए और इससे किसानों की आर्थिकी भी मजबूत होगी व हींग की फसल हिमालयी क्षेत्रों के किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी. किसान को 1 हेक्टेयर में 10 से 12 लाख रुपये की आमदानी हो सकेगी.

पांच साल के बाद तैयार होता है हींग
हींग की खास बात यह भी है कि इसके पौधे को पेड़ बनने के लिए पांच साल का समय लगता है. आईएचबीटी संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि एनपीजीआर नई दिल्ली संस्थान को हींग के 6 किस्मों के बीज उपलब्ध हुए हैं और उनकी देखरेख मे पौध तैयार कि गए हैं. यह देखा जा रहा है कि इनमें कोई बीमारी तो नहीं है.

डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि हींग एक बहुवर्षीय पौधा है और पांच साल के बाद इसकी जड़ों से ओलिओ गम रेजिन निकलता है, जिसे शुद्ध हींग कहते है. वहीं, हींग के तने को भी सुखा कर दवाईयों में प्रयोग किया जाता है. हींग की पैदावार के लिए किसानों को हर साल इसे लगाना होगा. इससे पांच साल के बाद हर साल उन्हें हींग मिलना शुरू हो जाएगा. इससे इसकी निश्चित आय बनी रहेगी. इसकी खेती के लिए ठंड के साथ पर्याप्त धूप का होना अति आवश्यक है.

हींग खाना पचाने में है लाभकारी
वहीं, केयर फॉर यू अस्पताल पालमपुर की खाद्य विशेषज्ञ नीलम खरवाल ने कहा कि भारतीय भोजन में लोग हींग को काफी समय से इस्तेमाल करते आ रहे हैं. हींग रसोई में इस्तेमाल करने वाला मसाला ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन औषधि है. हींग के बहुत से फायदे हैं. हींग खाना पचाने में लाभकारी है.

ज्यादा हींग के सेवन से हो सकता है नुकसान
खाद्य विशेषज्ञ नीलम खरवाल ने कहा कि हींग के फायदे बहुत है, लेकिन बहुत अधिक सेवन नुकसानदायक भी हो सकता है. ऐसे में एक्सपर्ट की सलाह ले कर ही हींग का प्रयोग करें. जिस लोगों को अल्सर, हाइपर ऐसीडिटी वे हींग का प्रयोग न करें. हाई ब्लड प्रेसर वाले लोगों और गर्भवती औरतों को हींग का प्रयोग चिकित्सक की सलाह से करना चाहिए. हींग का कम मात्रा में प्रयोग करना ही फायेदमंद होता है. अधिक मात्रा में हींग का प्रयोग नुकसानदेह हो सकता है. विशेषज्ञ की सलाह लेकर ही हींग का प्रयोग किया जाना चाहिए.

ये भी पढे़ं- भारत में पहली बार रोपा गया हींग का पौधा, लाहौल के क्वारिंग में ट्रायल के तौर पर होगी खेती

वहीं, एक अनुमान के अनुसार भारत में पूरी दुनिया की करीब 50 फीसदी हींग की खपत होती है. अभी तक हम विदेशों पर हींग के लिए निर्भर हैं, लेकिन अब भारत में हींग का उत्पादन होता है तो इससे आत्मनिर्भर भारत की ओर एक अहम कदम होगा.

अब तक देश में क्यों नहीं उगाई जा रही थी हींग?

सीएसआईआर (CSIR) और इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्नोलॉजी (IHBT), पालमपुर ने पहली बार देश में ही हींग उगाने का काम शुरू किया है. सीएसआईआर के डायरेक्टर जनरल (DG, CSIR) डॉ. शेखर मांडे कहते हैं कि हींग उगाने के लिए 2016 से ही रिसर्च की जा रही है.हींग सिर्फ ठंडी जगहों पर पैदा होती है. इसके साथ कुछ और भी भौगौलिक परिस्थितियों का ध्यान रखना होता है. अब तक हींग अफगानिस्तान और ईरान जैसे देशों से आयात की जाती थी. इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर संजय कुमार ने लाहौल और स्पीति के एक गांव कवारिंग में हींग उगाने की पहल की है, जो हिमाचल प्रदेश का एक ठंडा और सूखा जिला है.

Last Updated : Oct 22, 2020, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.