हैदराबाद : तेलंगाना के हैदराबाद में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने रविवार तड़के अपनी सर्विस राइफल से कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के नागपुर निवासी 40 वर्षीय बबन विट्ठल राव मनवार यहां संतरी की ड्यूटी पर थे.
पुलिस के मुताबिक, मनवार ने अपनी सर्विस एसएलआर राइफल से खुद को कथित रूप से गोली मार ली. वह सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल पर संतरी की ड्यूटी पर तैनात थे.
पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ के अधिकारियों की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है. मनवार के आत्महत्या जैसा कदम उठाने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.