ETV Bharat / bharat

CRPF के आईजी जुल्फिकार हसन को छह महीने का सेवा विस्तार

सीआरपीएफ के महानिरीक्षक जुल्फिकार हसन के कार्यकाल को फिर छह महीने का विस्तार दे दिया गया है. वह 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं.

जुल्फिकार हसन
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 11:15 PM IST

Updated : Apr 29, 2019, 11:41 PM IST

नई दिल्ली : कश्मीर घाटी में सीआरपीएफ के महानिरीक्षक (अभियान) जुल्फिकार हसन के कार्यकाल को फिर छह महीने का विस्तार दे दिया गया है. इसके साथ ही अब वह सितम्बर तक इस पद पर बने रहेंगे.

सरकारी आदेश में इसकी जानकारी दी गई.

हसन पश्चिम बंगाल कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं.

पढ़ेंः मतदान के दौरान CRPF जवान ने निभाया फर्ज, बना इंसानियत की मिसाल

मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति (एसीसी) की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि हसन के कार्यकाल को 'जनहित में आईपीएस कार्यकाल नीति में ढील' के तहत इस वर्ष 11 मार्च के बाद छह महीने का विस्तार दिया जाता है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एसीसी के प्रमुख हैं.

हसन को अक्टूबर 2016 में कश्मीर घाटी में तैनात किया गया था.

(भाषा इनपुट)

नई दिल्ली : कश्मीर घाटी में सीआरपीएफ के महानिरीक्षक (अभियान) जुल्फिकार हसन के कार्यकाल को फिर छह महीने का विस्तार दे दिया गया है. इसके साथ ही अब वह सितम्बर तक इस पद पर बने रहेंगे.

सरकारी आदेश में इसकी जानकारी दी गई.

हसन पश्चिम बंगाल कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं.

पढ़ेंः मतदान के दौरान CRPF जवान ने निभाया फर्ज, बना इंसानियत की मिसाल

मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति (एसीसी) की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि हसन के कार्यकाल को 'जनहित में आईपीएस कार्यकाल नीति में ढील' के तहत इस वर्ष 11 मार्च के बाद छह महीने का विस्तार दिया जाता है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एसीसी के प्रमुख हैं.

हसन को अक्टूबर 2016 में कश्मीर घाटी में तैनात किया गया था.

(भाषा इनपुट)

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL14
CRPF-KASHMIR-IG
Centre extends tenure of CRPF IG in Kashmir by 6 months
         New Delhi, Apr 29 (PTI) The tenure of CRPF's Inspector General (operations) in the Kashmir valley, Zulfiquar Hasan, has been extended by another six months till September, a government order said Monday.
         Hasan is a 1988-batch Indian Police Service (IPS) officer of the West Bengal cadre.
         An order issued by the Appointments Committee of the Cabinet (ACC), headed by Prime Minister Narendra Modi, said Hasan's deputation tenure has been extended by six months beyond March 11 this year "in relaxation of IPS tenure policy in public interest".
         The officer was given an extension of one year, beyond March 11, in 2018.
         Hasan heads the important operations sector of the force that has armed CRPF troops deployed from Kupwara in north Kashmir to Jawahar tunnel in south and Pahalgam in east to Shopian in the west.
         He was first appointed as IG (operations) Kashmir valley of CRPF in October, 2016.
         Hasan, who has also headed the Central Reserve Police Force (CRPF) formation in Chhattisgarh anti-Naxal operations, has been instrumental in ensuring a better operational preparedness of the force in the Kashmir valley where over 250 militants and terrorists have been killed last year. PTI NES NES
SOM
SOM
04292006
NNNN
Last Updated : Apr 29, 2019, 11:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.