ETV Bharat / bharat

दिल्ली हिंसा : ताहिर हुसैन के खिलाफ एक हजार पन्नों की चार्जशीट तैयार - chand bagh incident

उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के मामले में आरोपी आम आदमी पार्टी के निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने करीब 1000 पन्नों की चार्जशीट तैयार की है. क्राइम ब्रांच मंगलवार को उसके भाई समेत कुल 15 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी.

chand bagh incident
चार्जशीट दाखिल करेगी क्राइम ब्रांच
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 1:10 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के चांद बाग हिंसा मामले में आरोपी आम आदमी पार्टी के निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ मंगलवार को क्राइम ब्रांच चार्जशीट दाखिल करेगी. क्राइम ब्रांच उसके भाई समेत कुल 15 लोगों के खिलाफ दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी.

करीब 1000 पन्नों की है चार्जशीट
बता दें कि क्राइम ब्रांच ने करीब 1000 पन्नों की चार्जशीट तैयार की है. चार्टशीट में ताहिर हुसैन, उसके भाई और उसके समर्थकों पर दंगों की साजिश और हिंसा में शामिल होने के सबूत हैं. चांद बाग में ताहिर हुसैन के घर की छत से पेट्रोल बम और पत्थर फेंके गए थे. पुलिस ने उसके घर की छत से हिंसा में इस्तेमाल किए गए सामानों को भी बरामद किया था, जिसका जिक्र चार्जशीट में भी किया गया है.

चांद बाग हिंसा मामले में आज दाखिल की जाएगी चार्टशीट.

दंगों में भी शामिल रहा है ताहिर हुसैन

गौरतलब है कि दिल्ली हिंसा के दौरान मारे गए इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा के परिजनों ने भी कथित तौर पर ताहिर हुसैन पर हत्या का आरोप लगाया था. उस पर यह भी आरोप है कि 25 और 26 फरवरी को पथराव के दौरान उसके घर की छत से पत्थर और पेट्रोल बम फेंके गए थे. अब इन सब मामलों में आज क्राइम ब्रांच कड़कड़डूमा कोर्ट में ताहिर हुसैन उसके भाई समेत 15 करीबियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने जा रही है.

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के चांद बाग हिंसा मामले में आरोपी आम आदमी पार्टी के निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ मंगलवार को क्राइम ब्रांच चार्जशीट दाखिल करेगी. क्राइम ब्रांच उसके भाई समेत कुल 15 लोगों के खिलाफ दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी.

करीब 1000 पन्नों की है चार्जशीट
बता दें कि क्राइम ब्रांच ने करीब 1000 पन्नों की चार्जशीट तैयार की है. चार्टशीट में ताहिर हुसैन, उसके भाई और उसके समर्थकों पर दंगों की साजिश और हिंसा में शामिल होने के सबूत हैं. चांद बाग में ताहिर हुसैन के घर की छत से पेट्रोल बम और पत्थर फेंके गए थे. पुलिस ने उसके घर की छत से हिंसा में इस्तेमाल किए गए सामानों को भी बरामद किया था, जिसका जिक्र चार्जशीट में भी किया गया है.

चांद बाग हिंसा मामले में आज दाखिल की जाएगी चार्टशीट.

दंगों में भी शामिल रहा है ताहिर हुसैन

गौरतलब है कि दिल्ली हिंसा के दौरान मारे गए इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा के परिजनों ने भी कथित तौर पर ताहिर हुसैन पर हत्या का आरोप लगाया था. उस पर यह भी आरोप है कि 25 और 26 फरवरी को पथराव के दौरान उसके घर की छत से पत्थर और पेट्रोल बम फेंके गए थे. अब इन सब मामलों में आज क्राइम ब्रांच कड़कड़डूमा कोर्ट में ताहिर हुसैन उसके भाई समेत 15 करीबियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.