ETV Bharat / bharat

क्रिकेट कूटनीति के रास्ते मालदीव के दिलों तक - आईपीएल

इस वर्ष मार्च में पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की यात्रा के दौरान माले ने आश्चर्यजनक रुप से भारत सरकार से अनुरोध कर एटोल द्वीप में एक क्रिकेट स्टेडियम बनाने में सहायता की मांग की थी. अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान 8 जून को नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति इब्राहिम सोलीह को विश्व कप इंग्लैंड गयी हुई भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों द्वारा हस्ताक्षरित एक बल्ला उपहार दिया था. माना जाता है कि मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलीह खुद एक शौकीन क्रिकेट फैन हैं. इस फैसले से वह काफी प्रेरित हैं. भारत-मालदीव संबंधों पर क्रिकेट कूटनीति का असर पढ़िए...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति इब्राहिम सोलीह को बल्ला भेंट किया था
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 3:28 PM IST

नई दिल्ली और माले (मालदीव की राजधानी) अपनी कूटनीतिक रिश्ते को नई इबारत अब खेल के मैदान यानी क्रिकेटिंग पिच से लिखेंगे. दरअसल अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप द्वीपों के राष्ट्र मालदीव में क्रिकेट का वातावरण विकसित करने के लिए भारत जल्द ही मालदीव की राष्ट्रीय टीम को चेन्नई में कोचिंग देगा.

माले में भारतीय दूतावास ने एक औपचारिक विज्ञप्ति जारी कर घोषणा की कि 'मालदीव के पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीम अगले महीने चेन्नई में एक महीने के लिए गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम (इंटेसीव ट्रेनिंग प्रोग्राम) के लिए यात्रा करेंगे.'

बता दें कि मालदीव के कोचों के लिए एक सप्ताह तक स्तर -2 प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पिछले सप्ताह 14 नवंबर को संपन्न हुआ है. पिछले सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद, शविर तारापोर के नेतृत्व में दो बीसीसीआई अंपायर कोच का लेवल -2 अम्पायरिंग कोर्स 19 से 26 नवंबर संचालन करेंगे. बता दें, तारापोर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंपायरों के पैनल में शामिल हैं. अपने प्रवास के दौरान वह कुछ 23 स्थानीय मालदीव के अंपायरों को प्रशिक्षित करेंगे.

इस वर्ष मार्च में पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की यात्रा के दौरान माले ने आश्चर्यजनक रुप से भारत सरकार से अनुरोध कर एटोल द्वीप में एक क्रिकेट स्टेडियम बनाने में सहायता की मांग की थी.

नरेंद्र मोदी की दोबारा शानदार चुनावी जीत के बाद इस साल जून में मालदीव की यात्रा के दौरान नई दिल्ली उस अनुरोध के लिए सहमत हो गई, जोकि रणनीतिक महत्व वाले द्वीपसमूह के लोगों से जुड़ने के मार्ग को प्रशस्त करेगा.

अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान 8 जून को नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति इब्राहिम सोलीह को विश्व कप इंग्लैंड गयी हुई भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों द्वारा हस्ताक्षरित एक बल्ला उपहार दिया था.

माना जाता है कि मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलीह खुद एक शौकीन क्रिकेट फैन हैं. इस फैसले से वह काफी प्रेरित हैं.

इसे भी पढ़ें- देश में लगभग 30 साल के बाद बनेगी नई वन नीति

उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में क्रिकेट को पोषित करने में भारत की सकारात्मक भूमिका है. बीसीसीआई और अफगानिस्तान के बीच एक समझौते के बाद 2015 में क्रिकेट बोर्ड ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के क्रिकेटरों को दिल्ली से सटे नोएडा में शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अभ्यास करने की अनुमति दी गई. आज अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान और मोहम्मद नबी भारत के सौजन्य से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्षेत्र आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में इनका नाम सितारों की गिनती में आता हैं.

यह भारत ही था जिसने अफगानिस्तान को टेस्ट खेलने की अर्हता दिलवाने में भरपूर मदद की.

क्रिकेट के माध्यम से कूटनीति को आगे बढ़ाते हुए भारत मालदीव में उत्तर माले के दक्षिण में द्वीप हुलहुमले में पहला क्रिकेट स्टेडियम निर्माण के लिए ऋण की सीमा को बढ़ा दिया है और जो युवा मालदीवियन क्रिकेटर बनना चाहता साथ में राष्ट्रीय टीमों को भी प्रशिक्षित करेगा ताकि अपनी पड़ोस नीति को बढ़ावा दिया जाए.

आईसीसी ने इस साल शुरुआत में ही मालदीव को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने की हरी झंडी दे दी थी, जिसके बाद उसने जनवरी में अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला.

(स्मिता शर्मा)

नई दिल्ली और माले (मालदीव की राजधानी) अपनी कूटनीतिक रिश्ते को नई इबारत अब खेल के मैदान यानी क्रिकेटिंग पिच से लिखेंगे. दरअसल अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप द्वीपों के राष्ट्र मालदीव में क्रिकेट का वातावरण विकसित करने के लिए भारत जल्द ही मालदीव की राष्ट्रीय टीम को चेन्नई में कोचिंग देगा.

माले में भारतीय दूतावास ने एक औपचारिक विज्ञप्ति जारी कर घोषणा की कि 'मालदीव के पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीम अगले महीने चेन्नई में एक महीने के लिए गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम (इंटेसीव ट्रेनिंग प्रोग्राम) के लिए यात्रा करेंगे.'

बता दें कि मालदीव के कोचों के लिए एक सप्ताह तक स्तर -2 प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पिछले सप्ताह 14 नवंबर को संपन्न हुआ है. पिछले सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद, शविर तारापोर के नेतृत्व में दो बीसीसीआई अंपायर कोच का लेवल -2 अम्पायरिंग कोर्स 19 से 26 नवंबर संचालन करेंगे. बता दें, तारापोर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंपायरों के पैनल में शामिल हैं. अपने प्रवास के दौरान वह कुछ 23 स्थानीय मालदीव के अंपायरों को प्रशिक्षित करेंगे.

इस वर्ष मार्च में पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की यात्रा के दौरान माले ने आश्चर्यजनक रुप से भारत सरकार से अनुरोध कर एटोल द्वीप में एक क्रिकेट स्टेडियम बनाने में सहायता की मांग की थी.

नरेंद्र मोदी की दोबारा शानदार चुनावी जीत के बाद इस साल जून में मालदीव की यात्रा के दौरान नई दिल्ली उस अनुरोध के लिए सहमत हो गई, जोकि रणनीतिक महत्व वाले द्वीपसमूह के लोगों से जुड़ने के मार्ग को प्रशस्त करेगा.

अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान 8 जून को नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति इब्राहिम सोलीह को विश्व कप इंग्लैंड गयी हुई भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों द्वारा हस्ताक्षरित एक बल्ला उपहार दिया था.

माना जाता है कि मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलीह खुद एक शौकीन क्रिकेट फैन हैं. इस फैसले से वह काफी प्रेरित हैं.

इसे भी पढ़ें- देश में लगभग 30 साल के बाद बनेगी नई वन नीति

उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में क्रिकेट को पोषित करने में भारत की सकारात्मक भूमिका है. बीसीसीआई और अफगानिस्तान के बीच एक समझौते के बाद 2015 में क्रिकेट बोर्ड ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के क्रिकेटरों को दिल्ली से सटे नोएडा में शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अभ्यास करने की अनुमति दी गई. आज अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान और मोहम्मद नबी भारत के सौजन्य से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्षेत्र आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में इनका नाम सितारों की गिनती में आता हैं.

यह भारत ही था जिसने अफगानिस्तान को टेस्ट खेलने की अर्हता दिलवाने में भरपूर मदद की.

क्रिकेट के माध्यम से कूटनीति को आगे बढ़ाते हुए भारत मालदीव में उत्तर माले के दक्षिण में द्वीप हुलहुमले में पहला क्रिकेट स्टेडियम निर्माण के लिए ऋण की सीमा को बढ़ा दिया है और जो युवा मालदीवियन क्रिकेटर बनना चाहता साथ में राष्ट्रीय टीमों को भी प्रशिक्षित करेगा ताकि अपनी पड़ोस नीति को बढ़ावा दिया जाए.

आईसीसी ने इस साल शुरुआत में ही मालदीव को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने की हरी झंडी दे दी थी, जिसके बाद उसने जनवरी में अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला.

(स्मिता शर्मा)

Intro:Body:

Smita Sharma

New Delhi

November 19, 2019

Cricket Coaching To Maldives- With Love From India

New Delhi and Male have a new diplomatic playing ground- the Cricketing pitch. As part of its commitment

to develop the cricket ecosystem in the island nation of Maldives, India will soon be coaching the national

Maldivian teams in Chennai. The Indian Embassy in Male today issued a formal release announcing that the

Maldivian Men’s and Women’s National Teams will travel to Chennai next month for ‘one month intensive

training program’.

A week long Level-2 Training Course for Maldivian coaches concluded last week on 14th November.

Following up on last week’s training, two BCCI umpire coaches led by Shavir Tarapore will conduct

Level-2 Umpiring Courses from 19th to 26th of November. Tarapore who is on the panel of umpires for ICC

(International Cricket Council) will During his stay train some 23 local Maldivian umpires.

(Embed these tweets here- https://twitter.com/bcci/status/1196333874713788416?s=21

https://twitter.com/maldivescricket/status/1196334251999821824?s=21)

In March this year during the visit of former foreign minister the late Sushma Swaraj , Male in a surprise

request asked the Indian government to help build a cricket stadium in the atoll nation.

Ahead of Narendra Modi’s visit to Maldives in June this year post his resounding electoral victory, New

Delhi agreed to the request which would also pave the way for a deeper people to people connect with the

strategically located archipelago nation. During his official visit On June 8 Narendra Modi also gifted

President Ibrahim Solih a bat signed by all players of the Indian national cricket team which was then in

England for the World Cup.

Maldivian President Ibrahim Solih ,an avid cricket fan himself, is believed to be inspired in his decision by

India’s positive role in nurturing Afghan cricket. Following an agreement between the BCCI and Afghanistan

Cricket Board in 2015, cricketers from war torn Afghanistan were allowed to practice at the Shahid Vijay

Singh Pathik Sports Complex in Noida adjacent to Delhi. Today Afghan players like Rashid Khan and

Mohammad Nabi are stars of the international cricketing arena and household names in India courtesy the

IPL (Indian Premier League). It was India that helped Afghanistan qualify for Test playing status.

Taking forward the soft power of cricket diplomacy, India has extended a line of credit to build Maldives’s

first cricket stadium at Hulhumale, an island south of the North Male atoll and also to train young Maldivian

aspiring cricketers and its national teams to further boost its neighbourhood policy.

The ICC gave the green signal to Maldives earlier this year following which it made its T20 international

debut in January.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.