ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु के इस इंजीनियर की मदद से मिला विक्रम लैंडर का मलबा

अंतरिक्ष में रुचि लेने वाले एक भारतीय शख्स ने चंद्रयान दो के बारे में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा को अहम जानकारी दी. शख्स तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के रहने वाले हैं. जानें कौन हैं ये होनहार...

shanmuga subramanian etvbharat
शनमुगा सुब्रमण्यम
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 11:49 AM IST

Updated : Dec 3, 2019, 2:40 PM IST

हैदराबाद : अंतरिक्ष में रुचि लेने वाले एक भारतीय नागरिक शनमुगा सुब्रमण्यम ने उस जगह का पता लगाया है, जहां चंद्रयान दो के साथ भेजा गया विक्रम लैंडर क्रैश हुआ था.

शनमुगा सुब्रमण्यम ने पहले अमेरिका के ऑर्बिटिंग कैमरा से चंद्रमा की तस्वीरों का निरीक्षण किया. इसके बाद नासा ने मंगलवार तड़के एक बयान जारी किया.

नासा के बयान के बाद शनमुगा ने कहा, 'मैं एक सामान्य स्थान पर कुछ विशेष खोजने में सक्षम था, इसलिए, मैंने सोचा कि यह मलबे होना चाहिए. इससे बहुत से लोगों का प्रेरणा मिलनी चाहिए.'

विक्रम लैंडर की खोज पर शनमुगा सुब्रमण्यम का बयान

इसमें कहा गया है कि उसे भारतीय चंद्रयान-2 का विक्रम लैंडर का दुर्घटनास्थल और मलबा मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस जगह का पता शनमुगा सुब्रमण्यम ने पता लगाया, जहां विक्रम लैंडर चांद की सतह से टकराया था.

शनमुगा ने खुद लूनर रिकनाइसांस ऑर्बिटल कैमरा (एलआरओसी) से तस्वीरें डाउनलोड कीं.

खबरों के मुताबिक शनमुगा के योगदान की पुष्टि नासा और एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी ने सोमवार को की. सुब्रमण्यम ने उस मलबे का पता किया, जिसकी तलाश वैज्ञानिक कर रहे थे, और उन्होंने वैज्ञानिकों की वह जगह खोजने में मदद की, जहां विक्रम लैंडर क्रैश हुआ था.

ये भी पढ़ें: नासा ने ढूंढ निकाला विक्रम लैंडर का मलबा

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है कि विक्रम लैंडर का मलबा मिल गया है और जहां क्रैश हुआ, उस जगह की तस्वीर भी जारी की गई है. नासा ने अपने बयान में कहा, 'शनमुगा ने सबसे पहले मैन क्रैश साइट से लगभग 750 मीटर उत्तर पश्चिम में मलबा देखा.'

shanmuga-subramanian
नासा की वेबसाइट पर शनमुगा का जिक्र

हैदराबाद : अंतरिक्ष में रुचि लेने वाले एक भारतीय नागरिक शनमुगा सुब्रमण्यम ने उस जगह का पता लगाया है, जहां चंद्रयान दो के साथ भेजा गया विक्रम लैंडर क्रैश हुआ था.

शनमुगा सुब्रमण्यम ने पहले अमेरिका के ऑर्बिटिंग कैमरा से चंद्रमा की तस्वीरों का निरीक्षण किया. इसके बाद नासा ने मंगलवार तड़के एक बयान जारी किया.

नासा के बयान के बाद शनमुगा ने कहा, 'मैं एक सामान्य स्थान पर कुछ विशेष खोजने में सक्षम था, इसलिए, मैंने सोचा कि यह मलबे होना चाहिए. इससे बहुत से लोगों का प्रेरणा मिलनी चाहिए.'

विक्रम लैंडर की खोज पर शनमुगा सुब्रमण्यम का बयान

इसमें कहा गया है कि उसे भारतीय चंद्रयान-2 का विक्रम लैंडर का दुर्घटनास्थल और मलबा मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस जगह का पता शनमुगा सुब्रमण्यम ने पता लगाया, जहां विक्रम लैंडर चांद की सतह से टकराया था.

शनमुगा ने खुद लूनर रिकनाइसांस ऑर्बिटल कैमरा (एलआरओसी) से तस्वीरें डाउनलोड कीं.

खबरों के मुताबिक शनमुगा के योगदान की पुष्टि नासा और एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी ने सोमवार को की. सुब्रमण्यम ने उस मलबे का पता किया, जिसकी तलाश वैज्ञानिक कर रहे थे, और उन्होंने वैज्ञानिकों की वह जगह खोजने में मदद की, जहां विक्रम लैंडर क्रैश हुआ था.

ये भी पढ़ें: नासा ने ढूंढ निकाला विक्रम लैंडर का मलबा

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है कि विक्रम लैंडर का मलबा मिल गया है और जहां क्रैश हुआ, उस जगह की तस्वीर भी जारी की गई है. नासा ने अपने बयान में कहा, 'शनमुगा ने सबसे पहले मैन क्रैश साइट से लगभग 750 मीटर उत्तर पश्चिम में मलबा देखा.'

shanmuga-subramanian
नासा की वेबसाइट पर शनमुगा का जिक्र
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Dec 3, 2019, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.