गांधीनगर : नवसारी के सासंद चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल (लोकप्रिय नाम सीआर पाटिल) ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया. उन्होंने जीतू वाघाणी की जगह ली, जिनका कार्यकाल पूरा हो गया है.
सीआर पाटिल लगातार तीन बार से नवसारी के सांसद हैं. खास बात यह है कि पाटिल 2019 के लोकसभा चुनाव में 6,89,668 वोट के अंतर से सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाले सांसद रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अति विश्वासपात्र माने जाने वाले पाटिल ने अपने परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वाघानी को श्रीफल भेंट किया.
पढ़े : जामयांग लद्दाख भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त, सीआर पाटिल को गुजरात की कमान
इस दौरान आयोजित एक कार्यक्रम राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल सहित अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित रहे.
गौरतलब है कि गुजरात में निवर्तमान अध्यक्ष जीतूभाई वाघाणी का तीन वर्ष का कार्यकाल पिछले वर्ष ही समाप्त हो गया था. पार्टी नए अध्यक्ष की तलाश में तब से ही जुटी थी.