कोलकाता : पश्चिम बंगाल कांग्रेस और वाम मोर्चा ने बुधवार को तय किया कि दोनों मिल कर एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाएंगे और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उसी के आधार पर भाजपा तथा तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ संयुक्त रूप से मुकाबला करेंगे.
पिछले साल लोकसभा चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस और वाम मोर्चा ने बंगाल में आपस में गठबंधन कर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करने के लिए दोनों पाटियों के बीच बुधवार शाम पहली बैठक हुई. बैठक एक घंटे से ज्यादा चली.
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस और वाम मोर्चा के बीच सहमति बनी है कि वे डीजल-पेट्रोल की बढ़े मूल्यों को लेकर केन्द्र के खिलाफ 29 जून को एक संयुक्त रैली निकालेंगे.
पढ़ें- कोरोना संकट : पश्चिम बंगाल सरकार ने 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन
मामले में बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कहा हमने एक सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम तैयार करने का निर्णय लिया है, जिसके आधार पर संयुक्त आंदोलन या राजनीतिक कार्यक्रम किए जाएंगे. यह एकतरफा मामला नहीं होगा. यह दोनों तरह की बात होगी.