ETV Bharat / bharat

कन्हैया से डर गई है BJP, इसलिए चुनाव लड़ने से रोकने की कोशिश : CPI - दिनेश वार्ष्णेय

कन्हैया कुमार बेगूसराय से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के उम्मीदवार हैं. सीपीआई ने आरोप लगाया है कि बीजेपी कन्हैया को चुनाव लड़ने से रोकना चाहती है.

के नारायण और दिनेश वार्ष्णेय
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 9:52 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने कन्हैया कुमार पर जेएनयू देशद्रोह केस चलाने की मंजूरी देने के लिए अदालत से एक महीने का समय मांगा है. AAP सरकार की मांगके बाद बीजेपी ने AAP और कन्हैया पर हमलावर है. सीपीआई ने बीजेपी पर पलटवार किया है. सीपीआई ने कहा कि बीजेपी केकहने पर कन्हैया को फंसाया गया है और चुनाव लड़ने से रोका जा रहा है.

दरअसल, AAP की सरकार ने 2016 में जेएनयू नारे मामले में कन्हैया कुमार के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने या न देने के लिए जिला अदालत के समक्ष एक महीने का समय मांगा है.

इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव के नारायण और दिल्ली के राज्य सचिव दिनेश वार्ष्णेय से बात की.

CPI की छवि खराब करने लगवाए थे नारे
नारायण ने कहा कि 2016 के इस पूरे मामले को भाजपा के कहने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं ने प. बंगाल में लेफ्ट पार्टी की नकारात्मक छवि बनाने के लिए गढ़ा था. उन्होंने आगे कहा कि कन्हैया कुमार के खिलाफ 400 पेज की चार्जशीट भी दाखिल की गई है, लेकिन जो सबूत दिए गए थे, वे सिद्धांतबद्ध थे और यह फॉरेंसिक लैब में साबित हुआ है.

के नारायण और दिनेश वार्ष्णेय से बातचीत.

कन्हैया से डर गई है बीजेपी
उन्होंने बताया कि एंटी नेशनल नारे लगाने वाले असल में एबीवीपी के कार्यकर्ता थे. बीजेपी ने हार्दिक पटेल को चुनाव लड़ने से रोक दिया और अब कन्हैया कुमार को रोकने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वे उसकी सफलता से डर गए हैं.

कन्हैया को भारी समर्थन
कन्हैया कुमार के बेगूसराय सीट से जीतने की संभावना पर सीपीआई राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि भूमिहार समुदाय के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय भी बड़ी संख्या में कन्हैया का समर्थन कर रहे हैं साथ ही कन्हैया को इस क्षेत्र के युवाओं का भी समर्थन प्राप्त है.

दिल्ली में AAP को समर्थन देंगे
बीजेपी ने AAP पर कन्हैया कुमार को देशद्रोह के मुकदमे से बचाने का और दिल्ली में सीपीआई और AAP का एक-दूसरे की मदद का आरोप लगाया है. सीपीआई के दिल्ली राज्य सचिव दिनेश वार्ष्णेय ने कहा कि समिति की बैठक हो चुकी है और हमने तय किया है कि हम दिल्ली में एक सीट पर लड़ेंगे. यदि हम उस सीट से नहीं लड़ते हैं तो हम दिल्ली की सभी सीटों पर AAP का समर्थन कर सकते हैं.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने कन्हैया कुमार पर जेएनयू देशद्रोह केस चलाने की मंजूरी देने के लिए अदालत से एक महीने का समय मांगा है. AAP सरकार की मांगके बाद बीजेपी ने AAP और कन्हैया पर हमलावर है. सीपीआई ने बीजेपी पर पलटवार किया है. सीपीआई ने कहा कि बीजेपी केकहने पर कन्हैया को फंसाया गया है और चुनाव लड़ने से रोका जा रहा है.

दरअसल, AAP की सरकार ने 2016 में जेएनयू नारे मामले में कन्हैया कुमार के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने या न देने के लिए जिला अदालत के समक्ष एक महीने का समय मांगा है.

इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव के नारायण और दिल्ली के राज्य सचिव दिनेश वार्ष्णेय से बात की.

CPI की छवि खराब करने लगवाए थे नारे
नारायण ने कहा कि 2016 के इस पूरे मामले को भाजपा के कहने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं ने प. बंगाल में लेफ्ट पार्टी की नकारात्मक छवि बनाने के लिए गढ़ा था. उन्होंने आगे कहा कि कन्हैया कुमार के खिलाफ 400 पेज की चार्जशीट भी दाखिल की गई है, लेकिन जो सबूत दिए गए थे, वे सिद्धांतबद्ध थे और यह फॉरेंसिक लैब में साबित हुआ है.

के नारायण और दिनेश वार्ष्णेय से बातचीत.

कन्हैया से डर गई है बीजेपी
उन्होंने बताया कि एंटी नेशनल नारे लगाने वाले असल में एबीवीपी के कार्यकर्ता थे. बीजेपी ने हार्दिक पटेल को चुनाव लड़ने से रोक दिया और अब कन्हैया कुमार को रोकने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वे उसकी सफलता से डर गए हैं.

कन्हैया को भारी समर्थन
कन्हैया कुमार के बेगूसराय सीट से जीतने की संभावना पर सीपीआई राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि भूमिहार समुदाय के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय भी बड़ी संख्या में कन्हैया का समर्थन कर रहे हैं साथ ही कन्हैया को इस क्षेत्र के युवाओं का भी समर्थन प्राप्त है.

दिल्ली में AAP को समर्थन देंगे
बीजेपी ने AAP पर कन्हैया कुमार को देशद्रोह के मुकदमे से बचाने का और दिल्ली में सीपीआई और AAP का एक-दूसरे की मदद का आरोप लगाया है. सीपीआई के दिल्ली राज्य सचिव दिनेश वार्ष्णेय ने कहा कि समिति की बैठक हो चुकी है और हमने तय किया है कि हम दिल्ली में एक सीट पर लड़ेंगे. यदि हम उस सीट से नहीं लड़ते हैं तो हम दिल्ली की सभी सीटों पर AAP का समर्थन कर सकते हैं.

BJP stopped Hardik Patel now trying to stop Kanhaiya, We might support AAP in Delhi : CPU

Recently the Aam Aadmi Party government in Delhi sought a month's time before a district court to decide whether or not to grant sanction to prosecute CPI Begusarai candidate Kanhaiya Kumar in the 2016 incident of the JNU sedition case. Reacting to the development, the Communist Party of India national secretary K Narayana and Delhi State secretary Dinesh Varshney spoke to ETV Bharat. Narayana said the whole case back in the year 2016 was fabricated by the ABVP workers at the behest of the BJP to create a negative image for the left in the state of West Bengal. " there is a 400 page chargesheet filed against Kanhaiya Kumar but the evidence which were given was doctored and it has been proven in forensic Labs. It was actually ABVP activists who were involved in shouting those Anti National slogans. They have stopped Hardik Patel from contesting the elections and now are trying to use the same method by preventing Kanhaiya Kumar as they are scared of his success". Speaking on the chances that Kanhaiya Kumar has this time of winning the the Begusarai seat, National secretary K Narayana said that at the Bhumihar community as well as the Muslim community would come out in large numbers to words for Kanhaiya and he has also got the support of area's youth.
On the accusations that the BJP has levelled against the Aam Aadmi Party trying to save Kanhaiya Kumar from the sedition case and further alleging that the CPI and Aam Aadmi Party are trying to help each other, Delhi State Secretary of the CPI Dinesh Varshney said " our committee has met and we have decided that we will fight one seat in Delhi. If we do not fight the seat we might support Aam Aadmi Party on that or on the other seats of Delhi".
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.