ETV Bharat / bharat

कोरोना टीके से जुड़ी कॉलर ट्यून में भारतीय वैक्सीन पर भरोसे की अपील

author img

By

Published : Jan 17, 2021, 12:10 PM IST

कोरोना महामारी से जारी संघर्ष के बीच भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है. इस टीके को लेकर कई अफवाहों और आशंकाओं के बीच दूरसंचार मंत्रालय ने मोबाइल फोन उपभोक्ताओं को अफवाहों से दूर रखने के लिए अनोखी पहल की है. इसमें लोगों से भारत के टीके पर भरोसा करने की अपील की जा रही है.

कोरोना टीके से जुड़ी कॉलर ट्यून
कोरोना टीके से जुड़ी कॉलर ट्यून

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो चुका है. इसी बीच वैक्सीनेशन पर आधारित नई कॉलर ट्यून भी जारी की गई है. कोरोना को लेकर इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज में बजने वाला कॉलर ट्यून हटा लिया गया है.

दरअसल, कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में शुरू होने के साथ ही अधिकारियों ने टीका पर आधारित नयी कॉलर ट्यून जारी की है जिसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन की जगह एक महिला की आवाज है.

आशा की नई किरण है कोरोना वैक्सीन
नई कॉलर ट्यून में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के बारे में जागरूकता फैलाने और अफवाहों पर लगाम कसने का संदेश है. कॉलर ट्यून की आवाज है, 'नया साल कोविड-19 की वैक्सीन के रूप में नई आशा की किरण लेकर आया है.'

सुरक्षित और प्रभावी है टीका
कॉलर ट्यून में कहा गया है कि भारत में विकसित टीका बीमारी के खिलाफ सुरक्षित और प्रभावी है. इसमें कहा गया है, 'भारत में बनी वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है. कोविड के विरूद्ध हमें प्रतिरोधक क्षमता देती है.'

भारतीय वैक्सीन पर भरोसा करें
कॉलर ट्यून में लोगों से टीका पर विश्वास करने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है. नई कॉलर ट्यून में कहा गया है, 'भारतीय वैक्सीन पर भरोसा करें. अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं. अफवाहों पर भरोसा ना करें.'

अमिताभ को संक्रमण के बाद कॉलर ट्यून पर आपत्ति
पहले की कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन की आवाज खांसी के साथ शुरू होती थी जिसके बाद कोविड-19 के लिए सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती थी. हाल में दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर केंद्र से कॉलर ट्यून से अमिताभ बच्चन की आवाज हटाने का इस आधार पर निर्देश देने की मांग की गई थी कि वह खुद और उनके परिवार के कुछ सदस्य वायरस से संक्रमित हो गए थे. हालांकि, हाईकोर्ट ने इस याचिका पर अभी कोई आदेश पारित नहीं किया है.

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो चुका है. इसी बीच वैक्सीनेशन पर आधारित नई कॉलर ट्यून भी जारी की गई है. कोरोना को लेकर इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज में बजने वाला कॉलर ट्यून हटा लिया गया है.

दरअसल, कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में शुरू होने के साथ ही अधिकारियों ने टीका पर आधारित नयी कॉलर ट्यून जारी की है जिसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन की जगह एक महिला की आवाज है.

आशा की नई किरण है कोरोना वैक्सीन
नई कॉलर ट्यून में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के बारे में जागरूकता फैलाने और अफवाहों पर लगाम कसने का संदेश है. कॉलर ट्यून की आवाज है, 'नया साल कोविड-19 की वैक्सीन के रूप में नई आशा की किरण लेकर आया है.'

सुरक्षित और प्रभावी है टीका
कॉलर ट्यून में कहा गया है कि भारत में विकसित टीका बीमारी के खिलाफ सुरक्षित और प्रभावी है. इसमें कहा गया है, 'भारत में बनी वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है. कोविड के विरूद्ध हमें प्रतिरोधक क्षमता देती है.'

भारतीय वैक्सीन पर भरोसा करें
कॉलर ट्यून में लोगों से टीका पर विश्वास करने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है. नई कॉलर ट्यून में कहा गया है, 'भारतीय वैक्सीन पर भरोसा करें. अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं. अफवाहों पर भरोसा ना करें.'

अमिताभ को संक्रमण के बाद कॉलर ट्यून पर आपत्ति
पहले की कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन की आवाज खांसी के साथ शुरू होती थी जिसके बाद कोविड-19 के लिए सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती थी. हाल में दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर केंद्र से कॉलर ट्यून से अमिताभ बच्चन की आवाज हटाने का इस आधार पर निर्देश देने की मांग की गई थी कि वह खुद और उनके परिवार के कुछ सदस्य वायरस से संक्रमित हो गए थे. हालांकि, हाईकोर्ट ने इस याचिका पर अभी कोई आदेश पारित नहीं किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.