ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को हुआ कोरोना, कर्नाटक के गृहमंत्री भी संक्रमित

author img

By

Published : Sep 16, 2020, 6:46 AM IST

Updated : Sep 16, 2020, 9:40 PM IST

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

21:38 September 16

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी.

12:04 September 16

कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई कोरोना पॉजिटिव

बसवराज बोम्माई कोरोना पॉजिटिव
बसवराज बोम्मई कोरोना पॉजिटिव

कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट किया कि उन्होंने कोविड-19 के लिए पॉजिटिव परीक्षण किया गया है. वह अपने घर पर क्वारंटाइन हो गए हैं. 

11:53 September 16

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता कोरोना पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण के बाद कार्यालय बंद

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता समेत कार्यालय में 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मंगलवार को संदेह होने पर कार्यालय के सभी लोगों की जांच कराई गई थी. इनमें दो ऑफिस कर्मचारी और शेष उनके परिवार के लोग शामिल हैं. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और एक कर्मचारी को छोड़ अन्य सभी लोगों में कोरोना लक्षण नहीं हैं. मंगलवार को कोरोना टेस्ट किए जाने के बाद सभी के संक्रमण की जानकारी मिली है. एक कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है शेष लोग होम आइसोलेशन में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है.

मंगलवार को जिस समय संदेह होने पर इन संक्रमित लोगों का जांच कराई जा रही थी, उसी दौरान दिल्ली बीजेपी के तमाम विधायक नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में बीजेपी कार्यालय में केजरीवाल सरकार द्वारा बुलाए गए विधानसभा सत्र में को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया था. दिल्ली बीजेपी कार्यालय के संगठन मंत्री सिद्धार्थन के ड्राइवर भी कोरोना संक्रमित पाया गया है.

10:01 September 16

15 सितंबर तक 5,94,29,115 नमूनों का परीक्षण

कोरोना का परीक्षण
कोरोना का परीक्षण

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार कोविड-19 के लिए 15 सितंबर तक 5,94,29,115 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसमें 11,16,842 नमूनों का कल परीक्षण किया गया.

09:00 September 16

तेलंगाना में कोरोना के 2,273 नए मामले

तेलंगाना में कोरोना के 2,273 नए मामले
तेलंगाना में कोरोना के 2,273 नए मामले

तेलंगाना में कोरोना के 2,273 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2,260 ठीक हुए और 12 मौतें दर्ज की गईं. कुल मामलों की संख्या 1,62,844 हो गई जिसमें 131447 ठीक हुए, 996 की मौते हुई और 30401 सक्रिय मामले हैं. 

06:37 September 16

भारत में कोरोना

Corona figures in India
भारत में कोरोना के आंकड़ें

नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 90,123 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,290 लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 50,20,360 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 39,42,361 लाख से अधिक मरीज ठीक भी हो चुके हैं. 

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 9,95,933 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 82,066 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

इससे पहले बुधवार पूर्वाह्न आठ बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में 90,123 नए कोरोना केस रिपोर्ट किए गए. इन आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. इस प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 10,77,374  लाख हो चुके हैं. इनमें से 29,894 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र10,97,856
आंध्र प्रदेश5,83,925
तमिलनाडु5,14,208
कर्नाटक4,75,265
उत्तर प्रदेश 3,24,036

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य 

राज्य मौतें
महाराष्ट्र30,409
तमिलनाडु8,502
कर्नाटक 7,481
आंध्र प्रदेश5,041
दिल्ली 4,806

(शीर्ष पांच राज्यों के आंकड़े बुधवार पूर्वाह्न आठ बजे तक के हैं.)

21:38 September 16

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी.

12:04 September 16

कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई कोरोना पॉजिटिव

बसवराज बोम्माई कोरोना पॉजिटिव
बसवराज बोम्मई कोरोना पॉजिटिव

कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट किया कि उन्होंने कोविड-19 के लिए पॉजिटिव परीक्षण किया गया है. वह अपने घर पर क्वारंटाइन हो गए हैं. 

11:53 September 16

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता कोरोना पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण के बाद कार्यालय बंद

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता समेत कार्यालय में 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मंगलवार को संदेह होने पर कार्यालय के सभी लोगों की जांच कराई गई थी. इनमें दो ऑफिस कर्मचारी और शेष उनके परिवार के लोग शामिल हैं. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और एक कर्मचारी को छोड़ अन्य सभी लोगों में कोरोना लक्षण नहीं हैं. मंगलवार को कोरोना टेस्ट किए जाने के बाद सभी के संक्रमण की जानकारी मिली है. एक कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है शेष लोग होम आइसोलेशन में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है.

मंगलवार को जिस समय संदेह होने पर इन संक्रमित लोगों का जांच कराई जा रही थी, उसी दौरान दिल्ली बीजेपी के तमाम विधायक नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में बीजेपी कार्यालय में केजरीवाल सरकार द्वारा बुलाए गए विधानसभा सत्र में को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया था. दिल्ली बीजेपी कार्यालय के संगठन मंत्री सिद्धार्थन के ड्राइवर भी कोरोना संक्रमित पाया गया है.

10:01 September 16

15 सितंबर तक 5,94,29,115 नमूनों का परीक्षण

कोरोना का परीक्षण
कोरोना का परीक्षण

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार कोविड-19 के लिए 15 सितंबर तक 5,94,29,115 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसमें 11,16,842 नमूनों का कल परीक्षण किया गया.

09:00 September 16

तेलंगाना में कोरोना के 2,273 नए मामले

तेलंगाना में कोरोना के 2,273 नए मामले
तेलंगाना में कोरोना के 2,273 नए मामले

तेलंगाना में कोरोना के 2,273 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2,260 ठीक हुए और 12 मौतें दर्ज की गईं. कुल मामलों की संख्या 1,62,844 हो गई जिसमें 131447 ठीक हुए, 996 की मौते हुई और 30401 सक्रिय मामले हैं. 

06:37 September 16

भारत में कोरोना

Corona figures in India
भारत में कोरोना के आंकड़ें

नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 90,123 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,290 लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 50,20,360 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 39,42,361 लाख से अधिक मरीज ठीक भी हो चुके हैं. 

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 9,95,933 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 82,066 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

इससे पहले बुधवार पूर्वाह्न आठ बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में 90,123 नए कोरोना केस रिपोर्ट किए गए. इन आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. इस प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 10,77,374  लाख हो चुके हैं. इनमें से 29,894 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र10,97,856
आंध्र प्रदेश5,83,925
तमिलनाडु5,14,208
कर्नाटक4,75,265
उत्तर प्रदेश 3,24,036

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य 

राज्य मौतें
महाराष्ट्र30,409
तमिलनाडु8,502
कर्नाटक 7,481
आंध्र प्रदेश5,041
दिल्ली 4,806

(शीर्ष पांच राज्यों के आंकड़े बुधवार पूर्वाह्न आठ बजे तक के हैं.)

Last Updated : Sep 16, 2020, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.