ETV Bharat / bharat

देश में 8.82 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले, 24 घंटे में मिले 90,802 नए संक्रमित - guidelines for unlock

भारत में कोरोना केस
भारत में कोरोना केस
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 9:23 AM IST

Updated : Sep 7, 2020, 9:33 PM IST

20:10 September 07

यूपी में 62144 सक्रिय मामले

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी कि रविवार को प्रदेश में 1,30,464 सैंपल्स की जांच की गई. राज्य में अब तक कुल 66,31,318 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है.  

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 62144 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 32,724 लोग होम आइसोलेशन में हैं. इस प्रकार वर्तमान में संक्रमितों में से 52.65% लोग होम आइसोलेशन में हैं. 

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 300 बिस्तर के डेडीकेटेड कोविड अस्पताल, 100 बिस्तर का हॉस्टल, बीएसएल-3 लैब और गेस्ट हाउस का लोकार्पण किया. 

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 18,782 हो गई है, जिनमें लगभग 15,53,000 मकान चिह्नित हैं, लगभग 89 लाख लोग इन कंटेनमेंट जोन में रह रहे हैं. कंटेनमेंट जोन में पॉजिटिव मामलों की संख्या 47,288 है. 

20:08 September 07

बिहार में 16,120 सक्रिय मामले

बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 16,120 हो गई है. राज्य में अब तक कुल 1,32,145 मरीज ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 88.67 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. 

16:54 September 07

ओडिशा के पर्यटन मंत्री कोरोना से संक्रमित

ओडिशा के पर्यटन मंत्री ज्योति प्रकाश पाणिग्रही कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. पाणिग्रही ओडिशा के चौथे मंत्री हैं, जिनको कोरोना हुआ है.

अपने ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी साझा करते हुए पाणिग्रही ने अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में पिछले दिनों आए हैं वह या तो अपना टेस्ट करा लें या फिर अपने आप को अलग-थलग कर लें. 

ओडिशा में 20 से ज्यादा विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 

इस बीच ओडिशा विधानसभा के स्पीकर ने कहा है कि सत्र शुरू होने से पहले सभी स्टाफ, कर्मचारी और सदस्यों को कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य है. 

स्पीकर सूर्य नारायण पात्रो ने कहा कि विधानसभा के अंदर सिर्फ उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी जो कोरोना निगेटिव होंगे.  

15:36 September 07

उप्र में कोरोना से आईएएस अफसर की मौत

उत्तर प्रदेश में एक आईएएस ऑफिसर सुनील कुमार मौर्य की कोविड-19 से मौत हो गई. वह 53 साल के थे. मौर्य राज्य सरकार में विशेष सचिव के रूप में पदस्थ थे. सरकार ने उनको कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में नोडल ऑफिसर के तौर पर सोनभद्र से बरेली भेजा था. 

मौर्य को संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में पिछले महीने भर्ती कराया गया था. कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद उनकी स्थिति धीरे -धीरे खराब होती गई.

एक अधिकारी के मुताबिक, मौर्य को प्लाजमा थिरेपी भी दिया गया, लेकिन उनके शरीर में ऑक्सीजन की कमी होती गई.  

12:50 September 07

रिकवरी रेट बढ़कर 77.31% हुआ 

भारत में कोरोना से रिकवर हुए मामले बढ़कर 32.5 पार हो चुके हैं. इनमें 69,564 मरीज पिछले 24 घंटों में डिस्चार्ज हुए. रिकवरी रेट अब 77.31% हो गया है. 

10:41 September 07

एक लाख से ज्यादा मामलों वाले राज्य

etv bharat
100000 से ज्यादा मामलों वाले राज्य

10:41 September 07

15 हजार से एक लाख तक मामलों वाले राज्य

etv bharat
15001-100000 मामलों वाले राज्य

10:40 September 07

एक से 15 हजार तक मामलों वाले राज्य

etv bharat
1-15000 मामलों वाले राज्य

10:34 September 07

कोरोना रिकवरी रेट

etv bharat
कोरोना की रिकवरी दर

भारत में कोरोना की रिकवरी रेट 07 सितंबर, 2020 तक 77.31% हो गई है. 

10:33 September 07

📢 कोरोना अपडेट

etv bharat
जानें कोरोना के मामले

▶️कुल मामले 42,04,614

▶️ठीक/ विस्थापित 32,50,429 (77.31%)

▶️सक्रिय मामले 8,82,542 (20.99%)

▶️मौतें 71,642 (1.7%) 

कुल कोरोना के पुष्ट मामले = ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट + सक्रिय मामले + मौतें

09:23 September 07

कोरोना जांच अपडेट

etv bharat
कोरोना जांच अपडेट

कल (6 सितंबर) तक कोरोना वायरस के कुल 4,95,51,507 टेस्ट किए गए, जिनमें से 7,20,362 टेस्ट कल किए गए. 

09:00 September 07

भारत में कोरोना लाइव

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में 90,802 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 1,016 मौतें हुई हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 42.04 लाख के पार पहुंच गई है. इनमें से 8,82,542 कोरोना केस सक्रिय हैं, जबकि 32,50,429 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट श्रेणी में हैं. कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 71,642 तक पहुंच गया है.

इससे पहले रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में 8,62,320 कोरोना केस सक्रिय थे. रविवार के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 41.13 लाख से अधिक थी, जबकि 31.80 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके थे. रविवार को ही मौत का आंकड़ा 70,626 था.

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य (रविवार सुबह 8 बजे तक)

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 8,83,862
आंध्रप्रदेश 4,87,331
तमिलनाडु 4,57,697
कर्नाटक 3,89,232
उत्तर प्रदेश 2,59,765

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य (रविवार सुबह 8 बजे तक)

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 26,276
तमिलनाडु 7,748
कर्नाटक 6,298
दिल्ली 4,538
आंध्रप्रदेश 4,347

20:10 September 07

यूपी में 62144 सक्रिय मामले

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी कि रविवार को प्रदेश में 1,30,464 सैंपल्स की जांच की गई. राज्य में अब तक कुल 66,31,318 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है.  

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 62144 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 32,724 लोग होम आइसोलेशन में हैं. इस प्रकार वर्तमान में संक्रमितों में से 52.65% लोग होम आइसोलेशन में हैं. 

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 300 बिस्तर के डेडीकेटेड कोविड अस्पताल, 100 बिस्तर का हॉस्टल, बीएसएल-3 लैब और गेस्ट हाउस का लोकार्पण किया. 

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 18,782 हो गई है, जिनमें लगभग 15,53,000 मकान चिह्नित हैं, लगभग 89 लाख लोग इन कंटेनमेंट जोन में रह रहे हैं. कंटेनमेंट जोन में पॉजिटिव मामलों की संख्या 47,288 है. 

20:08 September 07

बिहार में 16,120 सक्रिय मामले

बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 16,120 हो गई है. राज्य में अब तक कुल 1,32,145 मरीज ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 88.67 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. 

16:54 September 07

ओडिशा के पर्यटन मंत्री कोरोना से संक्रमित

ओडिशा के पर्यटन मंत्री ज्योति प्रकाश पाणिग्रही कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. पाणिग्रही ओडिशा के चौथे मंत्री हैं, जिनको कोरोना हुआ है.

अपने ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी साझा करते हुए पाणिग्रही ने अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में पिछले दिनों आए हैं वह या तो अपना टेस्ट करा लें या फिर अपने आप को अलग-थलग कर लें. 

ओडिशा में 20 से ज्यादा विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 

इस बीच ओडिशा विधानसभा के स्पीकर ने कहा है कि सत्र शुरू होने से पहले सभी स्टाफ, कर्मचारी और सदस्यों को कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य है. 

स्पीकर सूर्य नारायण पात्रो ने कहा कि विधानसभा के अंदर सिर्फ उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी जो कोरोना निगेटिव होंगे.  

15:36 September 07

उप्र में कोरोना से आईएएस अफसर की मौत

उत्तर प्रदेश में एक आईएएस ऑफिसर सुनील कुमार मौर्य की कोविड-19 से मौत हो गई. वह 53 साल के थे. मौर्य राज्य सरकार में विशेष सचिव के रूप में पदस्थ थे. सरकार ने उनको कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में नोडल ऑफिसर के तौर पर सोनभद्र से बरेली भेजा था. 

मौर्य को संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में पिछले महीने भर्ती कराया गया था. कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद उनकी स्थिति धीरे -धीरे खराब होती गई.

एक अधिकारी के मुताबिक, मौर्य को प्लाजमा थिरेपी भी दिया गया, लेकिन उनके शरीर में ऑक्सीजन की कमी होती गई.  

12:50 September 07

रिकवरी रेट बढ़कर 77.31% हुआ 

भारत में कोरोना से रिकवर हुए मामले बढ़कर 32.5 पार हो चुके हैं. इनमें 69,564 मरीज पिछले 24 घंटों में डिस्चार्ज हुए. रिकवरी रेट अब 77.31% हो गया है. 

10:41 September 07

एक लाख से ज्यादा मामलों वाले राज्य

etv bharat
100000 से ज्यादा मामलों वाले राज्य

10:41 September 07

15 हजार से एक लाख तक मामलों वाले राज्य

etv bharat
15001-100000 मामलों वाले राज्य

10:40 September 07

एक से 15 हजार तक मामलों वाले राज्य

etv bharat
1-15000 मामलों वाले राज्य

10:34 September 07

कोरोना रिकवरी रेट

etv bharat
कोरोना की रिकवरी दर

भारत में कोरोना की रिकवरी रेट 07 सितंबर, 2020 तक 77.31% हो गई है. 

10:33 September 07

📢 कोरोना अपडेट

etv bharat
जानें कोरोना के मामले

▶️कुल मामले 42,04,614

▶️ठीक/ विस्थापित 32,50,429 (77.31%)

▶️सक्रिय मामले 8,82,542 (20.99%)

▶️मौतें 71,642 (1.7%) 

कुल कोरोना के पुष्ट मामले = ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट + सक्रिय मामले + मौतें

09:23 September 07

कोरोना जांच अपडेट

etv bharat
कोरोना जांच अपडेट

कल (6 सितंबर) तक कोरोना वायरस के कुल 4,95,51,507 टेस्ट किए गए, जिनमें से 7,20,362 टेस्ट कल किए गए. 

09:00 September 07

भारत में कोरोना लाइव

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में 90,802 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 1,016 मौतें हुई हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 42.04 लाख के पार पहुंच गई है. इनमें से 8,82,542 कोरोना केस सक्रिय हैं, जबकि 32,50,429 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट श्रेणी में हैं. कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 71,642 तक पहुंच गया है.

इससे पहले रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में 8,62,320 कोरोना केस सक्रिय थे. रविवार के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 41.13 लाख से अधिक थी, जबकि 31.80 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके थे. रविवार को ही मौत का आंकड़ा 70,626 था.

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य (रविवार सुबह 8 बजे तक)

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 8,83,862
आंध्रप्रदेश 4,87,331
तमिलनाडु 4,57,697
कर्नाटक 3,89,232
उत्तर प्रदेश 2,59,765

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य (रविवार सुबह 8 बजे तक)

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 26,276
तमिलनाडु 7,748
कर्नाटक 6,298
दिल्ली 4,538
आंध्रप्रदेश 4,347
Last Updated : Sep 7, 2020, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.