ETV Bharat / bharat

दिल्ली में संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार, महाराष्ट्र में 5,368 नए केस

author img

By

Published : Jul 6, 2020, 9:05 AM IST

Updated : Jul 6, 2020, 11:04 PM IST

etv bharat
भारत में कोरोना संक्रमण

22:47 July 06

गुजरात में 24 घंटे में 735 नए मामले दर्ज

गुजरात में पिछले 24 घंटे में 735 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,858 हो गई है. इनमें से 26,323 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,962 लोगों की मौत हो चुकी है.

22:46 July 06

राजस्थान में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 3,949 

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 524 नए कोरोना मामले और पांच मौतें रिपोर्ट हुईं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 20,688 और मरने वालों की संख्या 461 हो गई है. वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 3,949 है.

20:36 July 06

उत्तराखंड में कोरोना रिकवरी रेट 81.81 फीसदी

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 37 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,161 हो गई है, जिसमें से 2,586 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 505 है. अब तक इस महामारी से 42 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 81.81 फीसदी है.

20:34 July 06

पंजाब में 208 नए मामले दर्ज

पंजाब में आज कोरोना वायरस के 208 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,491 हो गई है, जिनमें से 4,494 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक 169 लोगों की मौत हुई है.

20:30 July 06

महाराष्ट्र में 5,368 नए मामले दर्ज, 2,11,987 संक्रमित

महाराष्ट्र में कोरोना के 5,368 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 204 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,11,987 हो गई है. अब तक महाराष्ट्र में 9,026 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 87,681 है. राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 54.37फीसदी है. 

20:28 July 06

केरल में 193 नए मामले दर्ज, संक्रमितों की संख्या 5,522

केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने बताया कि 24 घंटे में कोरोना के 193 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,522 हो गई है, जिसमें से 2,252 हो गई है. 

20:25 July 06

मध्य प्रदेश में 354 नए मामले दर्ज

मध्य प्रदेश में आज 354 नए मामले पाए गए हैं और कोरोना संक्रमण से नौ मौतें हुई हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15,284 हो गई है. राज्य में 617 लोगों की मौत हो गई है.   

20:10 July 06

आईटीबीपी के तीन और जवान कोरोना संक्रमित

इंडो तिब्बत बार्डर पुलिस (आईटीबीपी) के तीन और जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बल के 151 संक्रमित जवानों का इलाज चल रहा है. वहीं 273 जवान इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.

20:02 July 06

तमिलनाडु में 1,14, 978 संक्रमित

तमिलनाडु आज 61 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,14,978 हो गई है, जिनमें से 46,833 सक्रिय मामले हैं. राज्य में अब तक 1,571 लोगों की मौत हो चुकी है.

20:00 July 06

24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के 279 जवान कोरोना संक्रमित

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के 279 और जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बल के 5,454 जवान संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 1,078 जवानों का इलाज चल रहा है. बल के 70 जवानों की कोरोना से मौत हो चुकी है. 

19:42 July 06

अपोलो अस्पताल बेंगलुरु को नोटिस जारी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक ने अपोलो अस्पताल, बेंगलुरु को नोटिस जारी किया है. नोटिस में 'एक कोविड-19 के परीक्षण के लिए 6,000 रुपये का शुल्क लेने' के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है.बता दें कि सरकार ने कोरोना वायरस टेस्ट के लिए अधिकतम शुल्क 4,500 रुपये तय की है.

19:35 July 06

दिल्ली में एक लाख से अधिक संक्रमित

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 1,379 नए मामले पाए गए हैं. इसी के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 1,00,823 हो गई है. प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 25,620 है, वहीं इस महामारी से 72,088 लोग ठीक हो चुके हैं और 3,115 लोगों की मौत हो चुकी है. 

16:45 July 06

आंध्र प्रदेश में संक्रमण के मामले 20 हजार के पार

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 1,322 नए केस रिपोर्ट किए गए और सात लोगों की मौत हुई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि प्रदेश में अब संक्रमण के कुल मामले 20,019 तक जा पहुंचे हैं जबकि 239 मौतें हुई हैं.

16:35 July 06

उत्तर प्रदेश में 933 नए पॉजिटिव और 24 मौतें

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 933 नए केस दर्ज किए गए और 24 मौतें हुईं. राज्य के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को अपराह्न बताया कि प्रदेश में अब भी 8,718 केस एक्टिव हैं जबकि 19,109 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस महामारी से यूपी में अब तक 809 लोगों की मौत हो चुकी है.

16:29 July 06

दिल्ली एम्स की चौथी मंजिल से कूदा कोरोना मरीज

दिल्ली में एक कोरोना मरीज ने आज एम्स ट्रॉमा सेटंर की चौथी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की. दिल्ली पुलिस के उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) देवेंद्र आर्य ने बताया कि शख्स की हालत गंभीर है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है. 

16:07 July 06

महाराष्ट्र सहित 13 राज्यों में संक्रमण के 11,500 से ज्यादा मामले

कोरोना संक्रमण के 11,500 से अधिक पुष्ट मामले वाले राज्य.
कोरोना संक्रमण के 11,500 से अधिक पुष्ट मामले वाले राज्य.

देश में महाराष्ट्र सहित 13 राज्य ऐसे हैं, जहां संक्रमण के 11,500 से ज्यादा पुष्ट मामले हैं. महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या जहां पहले ही दो लाख के पार जा पहुंची है वहीं तमिलनाडु में यह संख्या 1.11 लाख से ज्यादा है जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमण के मामले एक लाख के करीब पहुंच चुके हैं.

15:59 July 06

असम में 24 घंटे के अंदर 720 नए संक्रमित

कोरोना संक्रमण के 1,001 से लेकर 11,500 तक पुष्ट मामले वाले राज्य.
कोरोना संक्रमण के 1,001 से लेकर 11,500 तक पुष्ट मामले वाले राज्य.

देश में 13 राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमण के अब तक 1,001 से लेकर 11,500 पुष्ट मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें असम शीर्ष पर है, जहां 24 घंटे के अंदर दर्ज किए गए 720 नए केस के साथ अब तक 11,388 मामले सामने आ चुके हैं. ओडिशा में भी दिनभर में 469 नए केस आए. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 9,070 हो गई है.

15:59 July 06

देश के नौ राज्यों में कोरोना संक्रमण के एक हजार से कम केस

कोरोना संक्रमण के एक से लेकर 1,000 तक पुष्ट मामले वाले राज्य.
कोरोना संक्रमण के एक से लेकर 1,000 तक पुष्ट मामले वाले राज्य.

पांडिचेरी और नगालैंड सहित देश के नौ ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना संक्रमण के एक हजार से कम पुष्ट मामले हैं.

15:50 July 06

देश में अब तक 99 लाख से ज्यादा कोरोना नमूनों की जांच

देश में कोविड-19 टेस्टिंग का अपेड
देश में कोविड-19 टेस्टिंग का अपेड

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच जांच प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पांच जुलाई तक कुल 99,69,662 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है. इसमें पांच जुलाई को एक दिन में की गई 1,80,596 जांच शामिल है.

12:51 July 06

राजस्थान : कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार की सुबह प्रदेश में 99 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. इसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 20 हजार 263 पहुंच गया है. वहीं बीते 12 घंटों में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है.

जानें राज्य में कोरोना से जुड़ी कुछ अहम जानकारी-  

  • सैंपल की संख्या : 9,09,132
  • पॉजिटिव सैंपल : 20,263
  • नेगेटिव सैंपल : 8,84,457
  • एक्टिव मामले : 3,836
  • वहीं 44,112 सैंपल ऐसे हैं, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है.

12:48 July 06

उत्तर प्रदेश : 24 घंटे में रिकॉर्ड 1153 संक्रमित

etv bharat
24 घंटे में रिकॉर्ड 1153 संक्रमित

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 27,707 हो गए हैं. इसमें 24 घंटे में दर्ज किए गए रिकॉर्ड 1,153 पॉजिटिव केस शामिल हैं. इस दौरान 12 मौतें हुईं. राज्य में 18,761 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 785 तक जा पहुंचा है. 

12:46 July 06

गुजरात में संक्रमण के कुल मामले 36 हजार के पार

etv bharat
गुजरात में संक्रमण के कुल मामले 36 हजार के पार

गुजरात कोरोना संक्रमण की सूची में देश में चौथे स्थान पर है. राज्य में 725 नए केस के साथ कोरोना संक्रमण के कुल मामले 36,037 हो गए हैं. वहीं मृतकों की संख्या 1,943 हो चुकी है. 

09:00 July 06

दिल्ली : 24 घंटे में 63 मौतें

etv bharat
24 घंटे में 63 मौतें

तीसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 99,444 हो गए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2244 नए मामले सामने आए और कुल 63 लोगों की मौत हुई. राष्ट्रीय राजधानी में कुल मौतों का आंकड़ा 3,067 हो गया है. 

08:07 July 06

तमिलनाडु : संक्रमण के कुल मामले हुए 1,11,151

तमिलनाडु कोरोना आंकड़ों की सूची में महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है. राज्य में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,150 मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां मरने वालों का आंकड़ा 1510 पहुंच चुका है. 

07:25 July 06

महाराष्ट्र : 24 घंटे में सामने आए 6,555 मामले

etv bharat
24 घंटे में सामने आए 6,555 मामले

महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण की सूची में शीर्ष पर है. राज्य में 24 घंटे में 6,555 मामले सामने आए. वहीं राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,06,619 हो गई है. राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8,822 पहुंच गया है. 

06:02 July 06

कोरोना संक्रमण लाइव

etv bharat
देश में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के पिछले 24 घंटे में 24,248 नए मामले आए हैं. सोमवार को संक्रमितों की संख्या 6,97,413 तक पहुंच गई. साथ ही बीते 24 घंटे में 425 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के कारण अब तक 19,693 लोगों की मौत हो चुकी है.

गौरतलब है कि देश में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 24 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. रविवार को नए संक्रमितों की संख्या 24,850 थी

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार पूर्वाह्न आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब भी 2,53,287 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है जबकि इस महामारी से 4,24,433 लोग स्वस्थ हो चुके हैं अथवा उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ घोषित किए गए 15,350 लोग भी शामिल है.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 60.86 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.82 प्रतिशत है. 

कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (2,06,619) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,11,151), दिल्ली (99,444) गुजरात (36,037) और उत्तर प्रदेश (27,707) हैं. 

संक्रमण से सबसे ज्यादा 8,822 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,067 ), गुजरात (1,943), तमिलनाडु (1,510) और उत्तर प्रदेश (785) हैं.

22:47 July 06

गुजरात में 24 घंटे में 735 नए मामले दर्ज

गुजरात में पिछले 24 घंटे में 735 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,858 हो गई है. इनमें से 26,323 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,962 लोगों की मौत हो चुकी है.

22:46 July 06

राजस्थान में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 3,949 

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 524 नए कोरोना मामले और पांच मौतें रिपोर्ट हुईं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 20,688 और मरने वालों की संख्या 461 हो गई है. वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 3,949 है.

20:36 July 06

उत्तराखंड में कोरोना रिकवरी रेट 81.81 फीसदी

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 37 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,161 हो गई है, जिसमें से 2,586 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 505 है. अब तक इस महामारी से 42 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 81.81 फीसदी है.

20:34 July 06

पंजाब में 208 नए मामले दर्ज

पंजाब में आज कोरोना वायरस के 208 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,491 हो गई है, जिनमें से 4,494 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक 169 लोगों की मौत हुई है.

20:30 July 06

महाराष्ट्र में 5,368 नए मामले दर्ज, 2,11,987 संक्रमित

महाराष्ट्र में कोरोना के 5,368 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 204 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,11,987 हो गई है. अब तक महाराष्ट्र में 9,026 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 87,681 है. राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 54.37फीसदी है. 

20:28 July 06

केरल में 193 नए मामले दर्ज, संक्रमितों की संख्या 5,522

केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने बताया कि 24 घंटे में कोरोना के 193 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,522 हो गई है, जिसमें से 2,252 हो गई है. 

20:25 July 06

मध्य प्रदेश में 354 नए मामले दर्ज

मध्य प्रदेश में आज 354 नए मामले पाए गए हैं और कोरोना संक्रमण से नौ मौतें हुई हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15,284 हो गई है. राज्य में 617 लोगों की मौत हो गई है.   

20:10 July 06

आईटीबीपी के तीन और जवान कोरोना संक्रमित

इंडो तिब्बत बार्डर पुलिस (आईटीबीपी) के तीन और जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बल के 151 संक्रमित जवानों का इलाज चल रहा है. वहीं 273 जवान इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.

20:02 July 06

तमिलनाडु में 1,14, 978 संक्रमित

तमिलनाडु आज 61 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,14,978 हो गई है, जिनमें से 46,833 सक्रिय मामले हैं. राज्य में अब तक 1,571 लोगों की मौत हो चुकी है.

20:00 July 06

24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के 279 जवान कोरोना संक्रमित

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के 279 और जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बल के 5,454 जवान संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 1,078 जवानों का इलाज चल रहा है. बल के 70 जवानों की कोरोना से मौत हो चुकी है. 

19:42 July 06

अपोलो अस्पताल बेंगलुरु को नोटिस जारी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक ने अपोलो अस्पताल, बेंगलुरु को नोटिस जारी किया है. नोटिस में 'एक कोविड-19 के परीक्षण के लिए 6,000 रुपये का शुल्क लेने' के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है.बता दें कि सरकार ने कोरोना वायरस टेस्ट के लिए अधिकतम शुल्क 4,500 रुपये तय की है.

19:35 July 06

दिल्ली में एक लाख से अधिक संक्रमित

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 1,379 नए मामले पाए गए हैं. इसी के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 1,00,823 हो गई है. प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 25,620 है, वहीं इस महामारी से 72,088 लोग ठीक हो चुके हैं और 3,115 लोगों की मौत हो चुकी है. 

16:45 July 06

आंध्र प्रदेश में संक्रमण के मामले 20 हजार के पार

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 1,322 नए केस रिपोर्ट किए गए और सात लोगों की मौत हुई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि प्रदेश में अब संक्रमण के कुल मामले 20,019 तक जा पहुंचे हैं जबकि 239 मौतें हुई हैं.

16:35 July 06

उत्तर प्रदेश में 933 नए पॉजिटिव और 24 मौतें

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 933 नए केस दर्ज किए गए और 24 मौतें हुईं. राज्य के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को अपराह्न बताया कि प्रदेश में अब भी 8,718 केस एक्टिव हैं जबकि 19,109 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस महामारी से यूपी में अब तक 809 लोगों की मौत हो चुकी है.

16:29 July 06

दिल्ली एम्स की चौथी मंजिल से कूदा कोरोना मरीज

दिल्ली में एक कोरोना मरीज ने आज एम्स ट्रॉमा सेटंर की चौथी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की. दिल्ली पुलिस के उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) देवेंद्र आर्य ने बताया कि शख्स की हालत गंभीर है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है. 

16:07 July 06

महाराष्ट्र सहित 13 राज्यों में संक्रमण के 11,500 से ज्यादा मामले

कोरोना संक्रमण के 11,500 से अधिक पुष्ट मामले वाले राज्य.
कोरोना संक्रमण के 11,500 से अधिक पुष्ट मामले वाले राज्य.

देश में महाराष्ट्र सहित 13 राज्य ऐसे हैं, जहां संक्रमण के 11,500 से ज्यादा पुष्ट मामले हैं. महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या जहां पहले ही दो लाख के पार जा पहुंची है वहीं तमिलनाडु में यह संख्या 1.11 लाख से ज्यादा है जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमण के मामले एक लाख के करीब पहुंच चुके हैं.

15:59 July 06

असम में 24 घंटे के अंदर 720 नए संक्रमित

कोरोना संक्रमण के 1,001 से लेकर 11,500 तक पुष्ट मामले वाले राज्य.
कोरोना संक्रमण के 1,001 से लेकर 11,500 तक पुष्ट मामले वाले राज्य.

देश में 13 राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमण के अब तक 1,001 से लेकर 11,500 पुष्ट मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें असम शीर्ष पर है, जहां 24 घंटे के अंदर दर्ज किए गए 720 नए केस के साथ अब तक 11,388 मामले सामने आ चुके हैं. ओडिशा में भी दिनभर में 469 नए केस आए. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 9,070 हो गई है.

15:59 July 06

देश के नौ राज्यों में कोरोना संक्रमण के एक हजार से कम केस

कोरोना संक्रमण के एक से लेकर 1,000 तक पुष्ट मामले वाले राज्य.
कोरोना संक्रमण के एक से लेकर 1,000 तक पुष्ट मामले वाले राज्य.

पांडिचेरी और नगालैंड सहित देश के नौ ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना संक्रमण के एक हजार से कम पुष्ट मामले हैं.

15:50 July 06

देश में अब तक 99 लाख से ज्यादा कोरोना नमूनों की जांच

देश में कोविड-19 टेस्टिंग का अपेड
देश में कोविड-19 टेस्टिंग का अपेड

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच जांच प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पांच जुलाई तक कुल 99,69,662 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है. इसमें पांच जुलाई को एक दिन में की गई 1,80,596 जांच शामिल है.

12:51 July 06

राजस्थान : कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार की सुबह प्रदेश में 99 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. इसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 20 हजार 263 पहुंच गया है. वहीं बीते 12 घंटों में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है.

जानें राज्य में कोरोना से जुड़ी कुछ अहम जानकारी-  

  • सैंपल की संख्या : 9,09,132
  • पॉजिटिव सैंपल : 20,263
  • नेगेटिव सैंपल : 8,84,457
  • एक्टिव मामले : 3,836
  • वहीं 44,112 सैंपल ऐसे हैं, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है.

12:48 July 06

उत्तर प्रदेश : 24 घंटे में रिकॉर्ड 1153 संक्रमित

etv bharat
24 घंटे में रिकॉर्ड 1153 संक्रमित

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 27,707 हो गए हैं. इसमें 24 घंटे में दर्ज किए गए रिकॉर्ड 1,153 पॉजिटिव केस शामिल हैं. इस दौरान 12 मौतें हुईं. राज्य में 18,761 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 785 तक जा पहुंचा है. 

12:46 July 06

गुजरात में संक्रमण के कुल मामले 36 हजार के पार

etv bharat
गुजरात में संक्रमण के कुल मामले 36 हजार के पार

गुजरात कोरोना संक्रमण की सूची में देश में चौथे स्थान पर है. राज्य में 725 नए केस के साथ कोरोना संक्रमण के कुल मामले 36,037 हो गए हैं. वहीं मृतकों की संख्या 1,943 हो चुकी है. 

09:00 July 06

दिल्ली : 24 घंटे में 63 मौतें

etv bharat
24 घंटे में 63 मौतें

तीसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 99,444 हो गए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2244 नए मामले सामने आए और कुल 63 लोगों की मौत हुई. राष्ट्रीय राजधानी में कुल मौतों का आंकड़ा 3,067 हो गया है. 

08:07 July 06

तमिलनाडु : संक्रमण के कुल मामले हुए 1,11,151

तमिलनाडु कोरोना आंकड़ों की सूची में महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है. राज्य में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,150 मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां मरने वालों का आंकड़ा 1510 पहुंच चुका है. 

07:25 July 06

महाराष्ट्र : 24 घंटे में सामने आए 6,555 मामले

etv bharat
24 घंटे में सामने आए 6,555 मामले

महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण की सूची में शीर्ष पर है. राज्य में 24 घंटे में 6,555 मामले सामने आए. वहीं राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,06,619 हो गई है. राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8,822 पहुंच गया है. 

06:02 July 06

कोरोना संक्रमण लाइव

etv bharat
देश में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के पिछले 24 घंटे में 24,248 नए मामले आए हैं. सोमवार को संक्रमितों की संख्या 6,97,413 तक पहुंच गई. साथ ही बीते 24 घंटे में 425 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के कारण अब तक 19,693 लोगों की मौत हो चुकी है.

गौरतलब है कि देश में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 24 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. रविवार को नए संक्रमितों की संख्या 24,850 थी

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार पूर्वाह्न आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब भी 2,53,287 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है जबकि इस महामारी से 4,24,433 लोग स्वस्थ हो चुके हैं अथवा उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ घोषित किए गए 15,350 लोग भी शामिल है.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 60.86 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.82 प्रतिशत है. 

कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (2,06,619) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,11,151), दिल्ली (99,444) गुजरात (36,037) और उत्तर प्रदेश (27,707) हैं. 

संक्रमण से सबसे ज्यादा 8,822 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,067 ), गुजरात (1,943), तमिलनाडु (1,510) और उत्तर प्रदेश (785) हैं.

Last Updated : Jul 6, 2020, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.