नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण पिछले घंटे में 418 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद देशभर में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 16,893 हो चुका है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में लगभग 18,522 नए संक्रमण के मामले भी सामने आए हैं.
नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण के 2.15 लाख से अधिक मामले एक्टिव हैं, जबकि 3.35 लाख से अधिक लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. इनमें 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए 13,099 लोग भी शामिल हैं.
देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में तनिक और सुधार हुआ है. नवीनतम आंकड़ों के हिसाब से यह 59.07 फीसदी है जबकि मृत्यु दर तनिक और गिरावट के साथ 2.98 फीसदी पर है.
संक्रमण के सबसे ज्यादा केस वाले शीर्ष पांच राज्य
मंगलवार को जारी मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं.
इनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है, जहां कुल 1,69,883 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं. उसके बाद दिल्ली (85,161), तमिलनाडु (86,224), गुजरात (31,938) और उत्तर प्रदेश (22,828) हैं.
संक्रमण से सर्वाधिक मौतों वाले शीर्ष पांच राज्य
कोरोना संक्रमण से अब तक सबसे ज्यादा 7,610 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके पीछे दिल्ली (2,680), गुजरात (1,827), तमिलनाडु (1,141) और उत्तर प्रदेश (672) हैं.