हिमाचल प्रदेश में 45 नए मामले सामने आए हैं और 18 लोग ठीक हुए हैं. कुल 6,660 मामले हो गए हैं. 1,734 एक्टिव हैं. 4,832 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 47 लोगों की मौत हो चुकी है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80 हजार से अधिक मामले, 1096 मौतें
15:24 September 04
हिमाचल में सामने आए 45 नए मामले
15:21 September 04
पुदुचेरी में कोरोना का बढ़ता संक्रमण, 591 नए मामले
पुदुचेरी में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में चार मौतें हो गई हैं और 591 नए मामले सामने आए हैं और 20 लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 16,172 हो गए हैं. 5,218 एक्टिव केस हैं. कुल 280लोगों की मौत हो चुकी है. 10,674 लोग ठीक हो गए हैं.
12:54 September 04
हरियाणा के सोनीपत में एक ढाबे ने कई राज्यो के लोगो की परेशानियां बढ़ा दी है. दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे पर सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले है. जिससे स्वास्थ विभाग में हड़कंप का माहौल है. सोनीपत डीसी श्यामलाल पुनिया ने इसकी जानकारी दी है.
12:52 September 04
कोरोना के डर से शख्स ने आत्महत्या की
कोरोना वायरस के डर से एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने अस्पताल से कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना जिम्स अस्पताल में हुई. कोरोना के लक्षण होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
10:33 September 04
📢 कोरोना अपडेट
▶️ठीक/ विस्थापित 30,37,151 (77.15%)
▶️सक्रिय मामले 8,31,124 (21.11%)
▶️मौतें 68,472 (1.74%)
कुल कोरोना के पुष्ट मामले = ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट + सक्रिय मामले + मौतें
10:31 September 04
रिकवरी दर : 77.15%
देश में रिकवरी दर चार सितंबर 2020 तक 77.15% हो गई है.
10:29 September 04
देश में अब तक कुल 4,66,79,145 टेस्ट
- तीन सितंबर को हुए कुल टेस्ट- 11,69,765
- टेस्टिंग लैब बढ़कर हुईं 1631
- सरकारी लैब की संख्या 1025
- निजी लैब : 606
08:00 September 04
तेलंगाना कोरोना अपडेट
तीन सितंबर को तेलंगाना में 2,478 नए कोरोना के मामले, 2,011 रिकवरी और 10 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,35,884 हो गई है और सक्रिय मामलों की संख्या 32,994 हैं.
07:48 September 04
तीन सितंबर तक 4.66 करोड़ टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 3 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4,66,79,145 टेस्ट किए गए, जिसमें से 11,69,765 टेस्ट कल किए गए.
07:10 September 04
सतीश पूनिया को हुआ कोरोना
राजस्थान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर बताया, 'कल प्रवास से आने के बाद कोविड की जांच करवाई, यद्यपि मुझे लक्षण नहीं थे लेकिन मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और डाक्टरी सलाह पर मैंने स्वयं को घर पर ही आइसोलेट किया है.'
06:25 September 04
भारत में कोरोना
नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में 83,341 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 1096 मौतें हुई हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 39,36,748 हो गई है. जिसमें 8,31,124 सक्रिय मामले, 30,37,152 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 68,472 मौतें शामिल हैं.
इससे पहले गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में 8,15,538 कोरोना केस सक्रिय थे. गुरुवार के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 38,53,407 थी, जबकि 29.70 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके थे. गुरुवार को मौत का आंकड़ा 67,376 था.
कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति
संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य
राज्य | कुल आंकड़ा |
महाराष्ट्र | 8,43,844 |
आंध्रप्रदेश | 4,65,730 |
तमिलनाडु | 4,45,851 |
कर्नाटक | 3,70,206 |
उत्तर प्रदेश | 2,47,101 |
सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य
राज्य | मौतें |
महाराष्ट्र | 25,586 |
तमिलनाडु | 7,608 |
कर्नाटक | 6,054 |
दिल्ली | 4,500 |
आंध्रप्रदेश | 4,200 |
15:24 September 04
हिमाचल में सामने आए 45 नए मामले
हिमाचल प्रदेश में 45 नए मामले सामने आए हैं और 18 लोग ठीक हुए हैं. कुल 6,660 मामले हो गए हैं. 1,734 एक्टिव हैं. 4,832 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 47 लोगों की मौत हो चुकी है.
15:21 September 04
पुदुचेरी में कोरोना का बढ़ता संक्रमण, 591 नए मामले
पुदुचेरी में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में चार मौतें हो गई हैं और 591 नए मामले सामने आए हैं और 20 लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 16,172 हो गए हैं. 5,218 एक्टिव केस हैं. कुल 280लोगों की मौत हो चुकी है. 10,674 लोग ठीक हो गए हैं.
12:54 September 04
हरियाणा के सोनीपत में एक ढाबे ने कई राज्यो के लोगो की परेशानियां बढ़ा दी है. दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे पर सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले है. जिससे स्वास्थ विभाग में हड़कंप का माहौल है. सोनीपत डीसी श्यामलाल पुनिया ने इसकी जानकारी दी है.
12:52 September 04
कोरोना के डर से शख्स ने आत्महत्या की
कोरोना वायरस के डर से एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने अस्पताल से कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना जिम्स अस्पताल में हुई. कोरोना के लक्षण होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
10:33 September 04
📢 कोरोना अपडेट
▶️ठीक/ विस्थापित 30,37,151 (77.15%)
▶️सक्रिय मामले 8,31,124 (21.11%)
▶️मौतें 68,472 (1.74%)
कुल कोरोना के पुष्ट मामले = ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट + सक्रिय मामले + मौतें
10:31 September 04
रिकवरी दर : 77.15%
देश में रिकवरी दर चार सितंबर 2020 तक 77.15% हो गई है.
10:29 September 04
देश में अब तक कुल 4,66,79,145 टेस्ट
- तीन सितंबर को हुए कुल टेस्ट- 11,69,765
- टेस्टिंग लैब बढ़कर हुईं 1631
- सरकारी लैब की संख्या 1025
- निजी लैब : 606
08:00 September 04
तेलंगाना कोरोना अपडेट
तीन सितंबर को तेलंगाना में 2,478 नए कोरोना के मामले, 2,011 रिकवरी और 10 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,35,884 हो गई है और सक्रिय मामलों की संख्या 32,994 हैं.
07:48 September 04
तीन सितंबर तक 4.66 करोड़ टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 3 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4,66,79,145 टेस्ट किए गए, जिसमें से 11,69,765 टेस्ट कल किए गए.
07:10 September 04
सतीश पूनिया को हुआ कोरोना
राजस्थान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर बताया, 'कल प्रवास से आने के बाद कोविड की जांच करवाई, यद्यपि मुझे लक्षण नहीं थे लेकिन मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और डाक्टरी सलाह पर मैंने स्वयं को घर पर ही आइसोलेट किया है.'
06:25 September 04
भारत में कोरोना
नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में 83,341 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 1096 मौतें हुई हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 39,36,748 हो गई है. जिसमें 8,31,124 सक्रिय मामले, 30,37,152 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 68,472 मौतें शामिल हैं.
इससे पहले गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में 8,15,538 कोरोना केस सक्रिय थे. गुरुवार के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 38,53,407 थी, जबकि 29.70 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके थे. गुरुवार को मौत का आंकड़ा 67,376 था.
कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति
संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य
राज्य | कुल आंकड़ा |
महाराष्ट्र | 8,43,844 |
आंध्रप्रदेश | 4,65,730 |
तमिलनाडु | 4,45,851 |
कर्नाटक | 3,70,206 |
उत्तर प्रदेश | 2,47,101 |
सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य
राज्य | मौतें |
महाराष्ट्र | 25,586 |
तमिलनाडु | 7,608 |
कर्नाटक | 6,054 |
दिल्ली | 4,500 |
आंध्रप्रदेश | 4,200 |