ETV Bharat / bharat

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80 हजार से अधिक मामले, 1096 मौतें

corona in india
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 7:55 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 7:07 PM IST

15:24 September 04

हिमाचल में सामने आए 45 नए मामले

corona virus
हिमाचल में कोरोना के आंकड़े

हिमाचल प्रदेश में 45 नए मामले सामने आए हैं और 18 लोग ठीक हुए हैं. कुल 6,660 मामले हो गए हैं. 1,734 एक्टिव हैं. 4,832 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 47 लोगों की मौत हो चुकी है.

15:21 September 04

पुदुचेरी में कोरोना का बढ़ता संक्रमण, 591 नए मामले

corona virus
पुदुचेरी में कोरोना के आंकड़े

पुदुचेरी में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में चार मौतें हो गई हैं और 591 नए मामले सामने आए हैं और 20 लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 16,172 हो गए हैं. 5,218 एक्टिव केस हैं. कुल 280लोगों की मौत हो चुकी है. 10,674 लोग ठीक हो गए हैं.

12:54 September 04

सोनीपत में बढ़ी लोगों की परेशानियां

हरियाणा के सोनीपत में एक ढाबे ने कई राज्यो के लोगो की परेशानियां बढ़ा दी है. दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे पर सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले है. जिससे स्वास्थ विभाग में हड़कंप का माहौल है. सोनीपत डीसी श्यामलाल पुनिया ने इसकी जानकारी दी है.

12:52 September 04

etv bharat
कोरोना के डर से शख्स ने आत्महत्या की

कोरोना के डर से शख्स ने आत्महत्या की 

कोरोना वायरस के डर से एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने अस्पताल से कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना जिम्स अस्पताल में हुई. कोरोना के लक्षण होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 

10:33 September 04

📢 कोरोना अपडेट

etv bharat
कोरोना अपडेट

▶️ठीक/ विस्थापित 30,37,151 (77.15%)

▶️सक्रिय मामले 8,31,124 (21.11%) 

▶️मौतें 68,472 (1.74%)

कुल कोरोना के पुष्ट मामले = ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट + सक्रिय मामले + मौतें

10:31 September 04

रिकवरी दर : 77.15%

etv bharat
रिकवरी दर के आंकड़े

देश में रिकवरी दर चार सितंबर 2020 तक 77.15% हो गई है.

10:29 September 04

देश में अब तक कुल 4,66,79,145 टेस्ट

etv bharat
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लैब को लेकर साझा की जानकारी
  • तीन सितंबर को हुए कुल टेस्ट- 11,69,765
  • टेस्टिंग लैब बढ़कर हुईं 1631
  • सरकारी लैब की संख्या 1025
  • निजी लैब : 606

08:00 September 04

तेलंगाना कोरोना अपडेट

etv bharat
तेलंगाना में 2,478 नए मामले

तीन सितंबर को तेलंगाना में 2,478 नए कोरोना के मामले, 2,011 रिकवरी और 10 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,35,884 हो गई है और सक्रिय मामलों की संख्या 32,994 हैं. 

07:48 September 04

तीन सितंबर तक 4.66 करोड़ टेस्ट

etv bharat
कुल टेस्टिंग

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 3 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4,66,79,145 टेस्ट किए गए, जिसमें से 11,69,765 टेस्ट कल किए गए. 

07:10 September 04

सतीश पूनिया को हुआ कोरोना

etv bharat
सतीश पूनिया का ट्वीट

राजस्थान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर बताया, 'कल प्रवास से आने के बाद कोविड की जांच करवाई, यद्यपि मुझे लक्षण नहीं थे लेकिन मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और डाक्टरी सलाह पर मैंने स्वयं को घर पर ही आइसोलेट किया है.'

06:25 September 04

भारत में कोरोना

corona map
देश में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में 83,341 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 1096 मौतें हुई हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 39,36,748 हो गई है. जिसमें 8,31,124 सक्रिय मामले, 30,37,152 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 68,472 मौतें शामिल हैं. 

इससे पहले गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में 8,15,538 कोरोना केस सक्रिय थे. गुरुवार के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 38,53,407 थी, जबकि 29.70 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके थे. गुरुवार को मौत का आंकड़ा 67,376 था.

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 8,43,844
आंध्रप्रदेश 4,65,730
तमिलनाडु 4,45,851
कर्नाटक 3,70,206
उत्तर प्रदेश 2,47,101

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 25,586
तमिलनाडु 7,608
कर्नाटक 6,054
दिल्ली 4,500
आंध्रप्रदेश 4,200

15:24 September 04

हिमाचल में सामने आए 45 नए मामले

corona virus
हिमाचल में कोरोना के आंकड़े

हिमाचल प्रदेश में 45 नए मामले सामने आए हैं और 18 लोग ठीक हुए हैं. कुल 6,660 मामले हो गए हैं. 1,734 एक्टिव हैं. 4,832 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 47 लोगों की मौत हो चुकी है.

15:21 September 04

पुदुचेरी में कोरोना का बढ़ता संक्रमण, 591 नए मामले

corona virus
पुदुचेरी में कोरोना के आंकड़े

पुदुचेरी में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में चार मौतें हो गई हैं और 591 नए मामले सामने आए हैं और 20 लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 16,172 हो गए हैं. 5,218 एक्टिव केस हैं. कुल 280लोगों की मौत हो चुकी है. 10,674 लोग ठीक हो गए हैं.

12:54 September 04

सोनीपत में बढ़ी लोगों की परेशानियां

हरियाणा के सोनीपत में एक ढाबे ने कई राज्यो के लोगो की परेशानियां बढ़ा दी है. दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे पर सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले है. जिससे स्वास्थ विभाग में हड़कंप का माहौल है. सोनीपत डीसी श्यामलाल पुनिया ने इसकी जानकारी दी है.

12:52 September 04

etv bharat
कोरोना के डर से शख्स ने आत्महत्या की

कोरोना के डर से शख्स ने आत्महत्या की 

कोरोना वायरस के डर से एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने अस्पताल से कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना जिम्स अस्पताल में हुई. कोरोना के लक्षण होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 

10:33 September 04

📢 कोरोना अपडेट

etv bharat
कोरोना अपडेट

▶️ठीक/ विस्थापित 30,37,151 (77.15%)

▶️सक्रिय मामले 8,31,124 (21.11%) 

▶️मौतें 68,472 (1.74%)

कुल कोरोना के पुष्ट मामले = ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट + सक्रिय मामले + मौतें

10:31 September 04

रिकवरी दर : 77.15%

etv bharat
रिकवरी दर के आंकड़े

देश में रिकवरी दर चार सितंबर 2020 तक 77.15% हो गई है.

10:29 September 04

देश में अब तक कुल 4,66,79,145 टेस्ट

etv bharat
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लैब को लेकर साझा की जानकारी
  • तीन सितंबर को हुए कुल टेस्ट- 11,69,765
  • टेस्टिंग लैब बढ़कर हुईं 1631
  • सरकारी लैब की संख्या 1025
  • निजी लैब : 606

08:00 September 04

तेलंगाना कोरोना अपडेट

etv bharat
तेलंगाना में 2,478 नए मामले

तीन सितंबर को तेलंगाना में 2,478 नए कोरोना के मामले, 2,011 रिकवरी और 10 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,35,884 हो गई है और सक्रिय मामलों की संख्या 32,994 हैं. 

07:48 September 04

तीन सितंबर तक 4.66 करोड़ टेस्ट

etv bharat
कुल टेस्टिंग

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 3 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4,66,79,145 टेस्ट किए गए, जिसमें से 11,69,765 टेस्ट कल किए गए. 

07:10 September 04

सतीश पूनिया को हुआ कोरोना

etv bharat
सतीश पूनिया का ट्वीट

राजस्थान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर बताया, 'कल प्रवास से आने के बाद कोविड की जांच करवाई, यद्यपि मुझे लक्षण नहीं थे लेकिन मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और डाक्टरी सलाह पर मैंने स्वयं को घर पर ही आइसोलेट किया है.'

06:25 September 04

भारत में कोरोना

corona map
देश में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में 83,341 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 1096 मौतें हुई हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 39,36,748 हो गई है. जिसमें 8,31,124 सक्रिय मामले, 30,37,152 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 68,472 मौतें शामिल हैं. 

इससे पहले गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में 8,15,538 कोरोना केस सक्रिय थे. गुरुवार के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 38,53,407 थी, जबकि 29.70 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके थे. गुरुवार को मौत का आंकड़ा 67,376 था.

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 8,43,844
आंध्रप्रदेश 4,65,730
तमिलनाडु 4,45,851
कर्नाटक 3,70,206
उत्तर प्रदेश 2,47,101

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 25,586
तमिलनाडु 7,608
कर्नाटक 6,054
दिल्ली 4,500
आंध्रप्रदेश 4,200
Last Updated : Sep 4, 2020, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.