ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना : संक्रमण के 70 फीसदी मामले पांच राज्यों में सीमित

author img

By

Published : Jun 4, 2020, 10:23 AM IST

Updated : Jun 5, 2020, 2:20 AM IST

corona in india
भारत में कोरोना महामारी

22:55 June 04

झारखंड में कोरोना संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए

झारखंड में कोरोना संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 827 पहुंच गई है.

22:55 June 04

असम में कोरोना के 243 मामले दर्ज किए गए

असम में कोरोना के 243 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 2073 हो गई है. इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थय मंत्री हेमंत बिस्वा सर्मा ने दी.

21:33 June 04

 दिल्ली में आज कोविड 19 के 1359 नए मामले सामने आए 

देश की राजधानी में आज कोविड 19 के 1359 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही  दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 14456 पहुंच गई है.

21:32 June 04

मध्य प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा
मध्य प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा

मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 174 नए केस सामने आए

मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 174 नए केस सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 8762 हो गई है.

21:31 June 04

जम्मू कश्मीर का आंकड़ा
जम्मू कश्मीर का आंकड़ा

जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 285 नए मामले सामने आए

जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 285 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 222 कश्मीर जबकि जम्मू से 63 केस सामने आए हैं.

21:31 June 04

राजस्थान का आंकड़ा
राजस्थान का आंकड़ा

राजस्थान में कोविड 19 के 210 नए मामले सामने आए

राजस्थान में कोविड 19 के 210 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 9862 हो गई है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी.

21:30 June 04

गुजरात में कोरोना के 492 नए केस सामने आए

गुजरात में बीते 24 घंटों में कोरोना के 492 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 18,601 हो गई है.

20:23 June 04

हरियाणा में कोरोना के 327 नए मामले दर्ज किए गए 

हरियाणा में गुरुवार को कोरोना के 327 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्याल 3281 हो गई है.

20:22 June 04

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित 123 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड 19 संक्रमित 123 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा राज्य में कोरोना संक्रमण के 2933 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित की संख्या 77,793 हो गई है.

20:21 June 04

तमिलनाडु का आंकड़ा
तमिलनाडु का आंकड़ा

तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोना संक्रमण से 12 लोगों की मौत 

तमिलनाडु राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज राज्य में कुल 1,373 मामले आए और 12 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 27,256 हो गई है.

20:20 June 04

कर्नाटक में कोरोना के 257 नए मामले सामने आए

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में आज कोरोना के 257 नए मामले सामने आए हैं और चार मौतें दर्ज की गई हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 4320 और मौतों की संख्या 57 हो गई है.

20:20 June 04

पंजाब का आंकड़ा
पंजाब का आंकड़ा

पंजाब में कोरोना के 59 नए मामले सामने आए

पंजाब में कोरोना के 59 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 2415 हो गई है. इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.

20:20 June 04

पश्चिम बंगाल में कोरोना मामलों का आंकड़ा
पश्चिम बंगाल में कोरोना मामलों का आंकड़ा

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 368 नए मामलों की पुष्टि

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में कोरोना के 368 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमिक केस की संख्या 6876 हो गई है.

20:19 June 04

मणिपुर में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए

मणिपुर में आज कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. इस के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या 124 हो गई है,  

18:27 June 04

मुंबई का आंकड़ा
मुंबई का आंकड़ा

मुंबई में आज कोरोना के 1442 नए मामले सामने

आर्थिक राजधानी मुंबई में आज कोरोना के 1442 नए मामले सामने आए जबकि 48 लोगों को संक्रमण से मौत हो गई है. 

18:24 June 04

कुरनूल और एक अनंतपुरम जिला कलेक्टरों को आंध्र प्रदेश सरकार ने निर्देश दिए हैं कि 65 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए बड़ी संख्या में कोरोना परीक्षण करें.

18:21 June 04

etv bharat
जे अनभाजगन

डीएमके विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए

डीएमके के विधायक जे अनभाजगन का कोविड 19 के लिए परीक्षण किया गया. वह जांच में  सकारात्मक पाए गए हैं.

17:20 June 04

केरल में कोरोना के 94 नए मामले सामने आए

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि आज राज्य में 94 कोरोना सकारात्मक मामले सामने आए हैं, जबकि तीन मौतें हो गई हैं  

12:42 June 04

देश में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले वाले राज्य.
देश में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले वाले राज्य.

देश के पांच राज्यों में संक्रमण के कुल 70 फीसदी केस

भारत में फैले कोरोना संक्रमण के 70 फीसदी मामले सिर्फ पांच राज्यों में सीमित हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को पूर्वाह्न उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार देश में संक्रमण के कुल 2,16,919 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 70.13 फीसदी यानी 1,52,129 पाजिटिव केस अकेले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात व राजस्धान से ही हैं. देश के बचे हिस्से में संक्रमण के कुल 29.87 फीसदी यानी 64,790 केस दर्ज किए गए हैं.

10:18 June 04

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री सचिवालय तक पहुंचा कोरोना संक्रमण

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री सचिवालय तक कोरोना वायरस का संक्रमण जा पहुंचा, जब मुख्य प्रशासनिक कार्यालय (नबन्ना) के दो ड्राइवर जांच में पॉजिटिव पाए गए.

राज्य के दो वरिष्ठ अधिकारियों के दो ड्राइवरों को पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने नबन्ना को दिनों तक बंद रखने का फैसला किया है. इस दौरान राज्य सचिवालय को सेनिटाइज किया जाएगा.

09:59 June 04

कोरोना संक्रमण लाइव

corona in india
भारत में कोरोना महामारी से जुड़े ताजा आंकड़े.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना महामारी का फैलाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि पहली बार एक दिन में नौ हजार से ज्यादा कुल 9,304 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमण के कुल 2,16,919 मामले सामने आ चुके हैं. इस दौरान मृतकों का आंकड़ा छह हजार के पार 6,075 तक जा पहुंचा है. इनमें 24 घंटे के दौरान हुईं 260 मौतें भी शामिल हैं.

मरीजों के स्वस्थ होने की दर 48 फीसदी से नीचे गिरी
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कुल 5,240 एक्टिव केस बढ़े तो 3,804 मरीज स्वस्थ हुए. इसके साथ अब देश में 1,06,737 एक्टिव केस हैं जबकि कुल 1,04,107 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों के ठीक होने की दर एक बार फिर 48 से गिरकर 47.99 फीसदी हो गई है. इसके विपरीत संक्रमण से मृतकों की दर 2.80 प्रतिशत है.

महाराष्ट्र में संक्रमित मामले 75 हजार के करीब
इस बीच कोरोना महामारी से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामले 74,860 तक जा पहुंचे हैं, इनमें 24 घंटे के दौरान आए 2,560 पॉजिटिव केस शामिल हैं. राज्य में कुल 2,587 मौतें हो चुकी हैं, हालांकि राज्य में संक्रमितों के ठीक होने की दर सुधरी है और 43.18 प्रतिशत की दर से 32,329 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.  

आठ राज्यों में संक्रमण के पांच हजार से ज्यादा केस
महाराष्ट्र के अलावा तमिलनाडु (25,872), दिल्ली (23,645), गुजरात (18,100), राजस्थान (9,652), उत्तर प्रदेश (8,729), मध्य प्रदेश (8,588) व पश्चिम बंगाल (6,508) सहित कुल आठ राज्य हैं, जहां  संक्रमण के पांच हजार से ज्यादा केस दर्ज किए जा चुके हैं.

गुजरात में मृतकों की संख्या 1,122 तक पहुंची
मृतकों का आंकड़ा महाराष्ट्र के बाद गुजरात में भी एक हजार के पार चल रहा है, जहां अब तक 1,122 मौतें हो चुकी हैं. वैसे कुल आठ राज्य हैं, जहां 200 से ज्यादा लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं. इन राज्यों में दिल्ली (606), मध्य प्रदेश (371), पश्चिम बंगाल (345), उत्तर प्रदेश (229), राजस्थान (209) व तमिलनाडु (208) शामिल हैं.

22:55 June 04

झारखंड में कोरोना संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए

झारखंड में कोरोना संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 827 पहुंच गई है.

22:55 June 04

असम में कोरोना के 243 मामले दर्ज किए गए

असम में कोरोना के 243 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 2073 हो गई है. इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थय मंत्री हेमंत बिस्वा सर्मा ने दी.

21:33 June 04

 दिल्ली में आज कोविड 19 के 1359 नए मामले सामने आए 

देश की राजधानी में आज कोविड 19 के 1359 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही  दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 14456 पहुंच गई है.

21:32 June 04

मध्य प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा
मध्य प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा

मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 174 नए केस सामने आए

मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 174 नए केस सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 8762 हो गई है.

21:31 June 04

जम्मू कश्मीर का आंकड़ा
जम्मू कश्मीर का आंकड़ा

जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 285 नए मामले सामने आए

जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 285 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 222 कश्मीर जबकि जम्मू से 63 केस सामने आए हैं.

21:31 June 04

राजस्थान का आंकड़ा
राजस्थान का आंकड़ा

राजस्थान में कोविड 19 के 210 नए मामले सामने आए

राजस्थान में कोविड 19 के 210 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 9862 हो गई है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी.

21:30 June 04

गुजरात में कोरोना के 492 नए केस सामने आए

गुजरात में बीते 24 घंटों में कोरोना के 492 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 18,601 हो गई है.

20:23 June 04

हरियाणा में कोरोना के 327 नए मामले दर्ज किए गए 

हरियाणा में गुरुवार को कोरोना के 327 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्याल 3281 हो गई है.

20:22 June 04

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित 123 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड 19 संक्रमित 123 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा राज्य में कोरोना संक्रमण के 2933 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित की संख्या 77,793 हो गई है.

20:21 June 04

तमिलनाडु का आंकड़ा
तमिलनाडु का आंकड़ा

तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोना संक्रमण से 12 लोगों की मौत 

तमिलनाडु राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज राज्य में कुल 1,373 मामले आए और 12 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 27,256 हो गई है.

20:20 June 04

कर्नाटक में कोरोना के 257 नए मामले सामने आए

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में आज कोरोना के 257 नए मामले सामने आए हैं और चार मौतें दर्ज की गई हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 4320 और मौतों की संख्या 57 हो गई है.

20:20 June 04

पंजाब का आंकड़ा
पंजाब का आंकड़ा

पंजाब में कोरोना के 59 नए मामले सामने आए

पंजाब में कोरोना के 59 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 2415 हो गई है. इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.

20:20 June 04

पश्चिम बंगाल में कोरोना मामलों का आंकड़ा
पश्चिम बंगाल में कोरोना मामलों का आंकड़ा

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 368 नए मामलों की पुष्टि

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में कोरोना के 368 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमिक केस की संख्या 6876 हो गई है.

20:19 June 04

मणिपुर में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए

मणिपुर में आज कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. इस के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या 124 हो गई है,  

18:27 June 04

मुंबई का आंकड़ा
मुंबई का आंकड़ा

मुंबई में आज कोरोना के 1442 नए मामले सामने

आर्थिक राजधानी मुंबई में आज कोरोना के 1442 नए मामले सामने आए जबकि 48 लोगों को संक्रमण से मौत हो गई है. 

18:24 June 04

कुरनूल और एक अनंतपुरम जिला कलेक्टरों को आंध्र प्रदेश सरकार ने निर्देश दिए हैं कि 65 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए बड़ी संख्या में कोरोना परीक्षण करें.

18:21 June 04

etv bharat
जे अनभाजगन

डीएमके विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए

डीएमके के विधायक जे अनभाजगन का कोविड 19 के लिए परीक्षण किया गया. वह जांच में  सकारात्मक पाए गए हैं.

17:20 June 04

केरल में कोरोना के 94 नए मामले सामने आए

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि आज राज्य में 94 कोरोना सकारात्मक मामले सामने आए हैं, जबकि तीन मौतें हो गई हैं  

12:42 June 04

देश में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले वाले राज्य.
देश में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले वाले राज्य.

देश के पांच राज्यों में संक्रमण के कुल 70 फीसदी केस

भारत में फैले कोरोना संक्रमण के 70 फीसदी मामले सिर्फ पांच राज्यों में सीमित हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को पूर्वाह्न उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार देश में संक्रमण के कुल 2,16,919 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 70.13 फीसदी यानी 1,52,129 पाजिटिव केस अकेले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात व राजस्धान से ही हैं. देश के बचे हिस्से में संक्रमण के कुल 29.87 फीसदी यानी 64,790 केस दर्ज किए गए हैं.

10:18 June 04

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री सचिवालय तक पहुंचा कोरोना संक्रमण

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री सचिवालय तक कोरोना वायरस का संक्रमण जा पहुंचा, जब मुख्य प्रशासनिक कार्यालय (नबन्ना) के दो ड्राइवर जांच में पॉजिटिव पाए गए.

राज्य के दो वरिष्ठ अधिकारियों के दो ड्राइवरों को पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने नबन्ना को दिनों तक बंद रखने का फैसला किया है. इस दौरान राज्य सचिवालय को सेनिटाइज किया जाएगा.

09:59 June 04

कोरोना संक्रमण लाइव

corona in india
भारत में कोरोना महामारी से जुड़े ताजा आंकड़े.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना महामारी का फैलाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि पहली बार एक दिन में नौ हजार से ज्यादा कुल 9,304 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमण के कुल 2,16,919 मामले सामने आ चुके हैं. इस दौरान मृतकों का आंकड़ा छह हजार के पार 6,075 तक जा पहुंचा है. इनमें 24 घंटे के दौरान हुईं 260 मौतें भी शामिल हैं.

मरीजों के स्वस्थ होने की दर 48 फीसदी से नीचे गिरी
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कुल 5,240 एक्टिव केस बढ़े तो 3,804 मरीज स्वस्थ हुए. इसके साथ अब देश में 1,06,737 एक्टिव केस हैं जबकि कुल 1,04,107 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों के ठीक होने की दर एक बार फिर 48 से गिरकर 47.99 फीसदी हो गई है. इसके विपरीत संक्रमण से मृतकों की दर 2.80 प्रतिशत है.

महाराष्ट्र में संक्रमित मामले 75 हजार के करीब
इस बीच कोरोना महामारी से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामले 74,860 तक जा पहुंचे हैं, इनमें 24 घंटे के दौरान आए 2,560 पॉजिटिव केस शामिल हैं. राज्य में कुल 2,587 मौतें हो चुकी हैं, हालांकि राज्य में संक्रमितों के ठीक होने की दर सुधरी है और 43.18 प्रतिशत की दर से 32,329 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.  

आठ राज्यों में संक्रमण के पांच हजार से ज्यादा केस
महाराष्ट्र के अलावा तमिलनाडु (25,872), दिल्ली (23,645), गुजरात (18,100), राजस्थान (9,652), उत्तर प्रदेश (8,729), मध्य प्रदेश (8,588) व पश्चिम बंगाल (6,508) सहित कुल आठ राज्य हैं, जहां  संक्रमण के पांच हजार से ज्यादा केस दर्ज किए जा चुके हैं.

गुजरात में मृतकों की संख्या 1,122 तक पहुंची
मृतकों का आंकड़ा महाराष्ट्र के बाद गुजरात में भी एक हजार के पार चल रहा है, जहां अब तक 1,122 मौतें हो चुकी हैं. वैसे कुल आठ राज्य हैं, जहां 200 से ज्यादा लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं. इन राज्यों में दिल्ली (606), मध्य प्रदेश (371), पश्चिम बंगाल (345), उत्तर प्रदेश (229), राजस्थान (209) व तमिलनाडु (208) शामिल हैं.

Last Updated : Jun 5, 2020, 2:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.