ETV Bharat / bharat

रेलवे स्टेशन पर स्थापित किए जाएंगे कोविड केयर सेंटर - updated news on COVID-19

देशभर में रेलवे कोच कोविड केयर सेंटर के माध्यम से कोरोना मरीजों का इलाज होगा. इसके लिए रेल मंत्रालय ने सारे इंतजाम कर दिए हैं. बता दें कि भारत में 5000 रेलवे कोच कोविड केयर सेंटर हैं और इन्हीं कोच को अब अलग-अलग राज्यों में स्टेशनों पर स्थापित किया जाएगा.

रेलवे स्टेशन पर तैनात किए जाएंगे रेलवे कोच कोविड केयर सेंटर
रेलवे स्टेशन पर तैनात किए जाएंगे रेलवे कोच कोविड केयर सेंटर
author img

By

Published : May 7, 2020, 3:08 PM IST

नई दिल्ली: बीते दिनों रेल मंत्रालय के आदेशानुसार देशभर में 5000 रेलवे कोच कोविड केयर सेंटर बनाए गए थे. इन्हीं कोच को अब अलग- अलग राज्यों में स्टेशनों पर स्थापित किया जाएगा. राज्य सरकारें इनका इस्तेमाल कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कर सकती हैं. दिल्ली के स्टेशनों पर इन कोच को स्थापित करने की खास प्लानिंग की गई है.

दिल्ली के तीन स्टेशनों पर लगेंगे कोच
मिली जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन स्टेशन पर अभी के समय में ऐसे कुछ स्थापित किए जाएंगे. हर स्टेशन पर इसके लिए एक नोडल ऑफिसर भी नियुक्त किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार, इन अधिकारियों को गाइडिंग प्रिंसिपल्स फॉर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) भी बताया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

बताया गया कि ऐसे कोच का इस्तेमाल कोरोना संक्रमित या संदिग्ध मरीज के लिए किया जा सकता है. क्योंकि इसमें आइसोलेशन के तमाम इंतजाम किए गए हैं, यह इन मरीजों के लिए उपयुक्त हैं. हालांकि यह साफ किया गया है कि अगर लक्षणों में बदलाव होता है या हालत में कोई गिरावट आती है, तो ऐसे मरीजों को अस्पतालों में भेज दिया जाएगा.

हर स्टेशन पर हैं नोडल अफसर
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के हर स्टेशन के लिए एक नोडल अफसर है. राज्य सरकार जरूरत पड़ने पर अपनी रिक्वेस्ट इस नोडल ऑफिसर के पास भेजेगी, जिसके बाद कोच अलर्ट किया जाएगा.

नोडल ऑफिसर यहां कोच को डिस्टिक मजिस्ट्रेट को सुपुर्द कर देगा. इसके बाद राज्य सरकार यह एक लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाली एंबुलेंस की भी स्थापित करेगी. अधिकारियों ने बताया कि जरूरत खत्म हो जाने पर इस खोज को रेलवे को वापस सौंपा जा सकता है. वापस मिलने पर इसे साफ किया जाएगा और डिसइनफेक्ट किया जाएगा.

नई दिल्ली: बीते दिनों रेल मंत्रालय के आदेशानुसार देशभर में 5000 रेलवे कोच कोविड केयर सेंटर बनाए गए थे. इन्हीं कोच को अब अलग- अलग राज्यों में स्टेशनों पर स्थापित किया जाएगा. राज्य सरकारें इनका इस्तेमाल कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कर सकती हैं. दिल्ली के स्टेशनों पर इन कोच को स्थापित करने की खास प्लानिंग की गई है.

दिल्ली के तीन स्टेशनों पर लगेंगे कोच
मिली जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन स्टेशन पर अभी के समय में ऐसे कुछ स्थापित किए जाएंगे. हर स्टेशन पर इसके लिए एक नोडल ऑफिसर भी नियुक्त किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार, इन अधिकारियों को गाइडिंग प्रिंसिपल्स फॉर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) भी बताया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

बताया गया कि ऐसे कोच का इस्तेमाल कोरोना संक्रमित या संदिग्ध मरीज के लिए किया जा सकता है. क्योंकि इसमें आइसोलेशन के तमाम इंतजाम किए गए हैं, यह इन मरीजों के लिए उपयुक्त हैं. हालांकि यह साफ किया गया है कि अगर लक्षणों में बदलाव होता है या हालत में कोई गिरावट आती है, तो ऐसे मरीजों को अस्पतालों में भेज दिया जाएगा.

हर स्टेशन पर हैं नोडल अफसर
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के हर स्टेशन के लिए एक नोडल अफसर है. राज्य सरकार जरूरत पड़ने पर अपनी रिक्वेस्ट इस नोडल ऑफिसर के पास भेजेगी, जिसके बाद कोच अलर्ट किया जाएगा.

नोडल ऑफिसर यहां कोच को डिस्टिक मजिस्ट्रेट को सुपुर्द कर देगा. इसके बाद राज्य सरकार यह एक लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाली एंबुलेंस की भी स्थापित करेगी. अधिकारियों ने बताया कि जरूरत खत्म हो जाने पर इस खोज को रेलवे को वापस सौंपा जा सकता है. वापस मिलने पर इसे साफ किया जाएगा और डिसइनफेक्ट किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.