ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें - Health Ministry’s Rajesh Bhushan

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 99,06,165 हो गई है. इनमें से 143,709 लोगों की मौत हुई है. कुल संक्रमितों में से 9,422,636 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. हालांकि देश में अभी 339,820 लोगों का इलाज चल रहा है. महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा लोगों को संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा केरल और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में संक्रमण अब भी बढ़ रहा है. संक्रमण से ठीक होने की दर 95 प्रतिशत है.

corona virus in India
corona virus in India
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 10:23 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने अपने बयान में कहा कि भारत में कोरोना संक्रमण और उसके कारण होने वाली मौतों में कमी आ रही है. हालांकि अब भी सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि स्थिति कभी भी बिगड़ सकती है.

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने प्रेस वार्ता में कहा कि अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में हालात और खराब हो रहे हैं. इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी स्थिति बिगड़ रही है, लेकिन भारत में स्थिति नियंत्रण में है.

corona virus in India
भारत में कोरोना वायरस

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस के लिए देश में 15.55 करोड़ जांच हुई है. औसत संक्रमण की दर 6.34 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन स्टोरेज के लिए 29,000 कोल्ड चेन पॉइंट, 240 वॉक-इन कूलर, 70 वॉक-इन फ़्रीजर, 45,000 आइस-लाइन्ड रेफ्रिजरेटर, 41,000 डीप फ्रीजर्स और 300 सोलर रेफ्रीजिरेटर का उपयोग किया जाएगा.

दिल्ली
साकेत कोर्ट ने तबलीगी जमात के 36 विदेशी नागरिकों को बरी करने का आदेश दिया है. चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गर्ग ने 14 देशों के विदेशी नागरिकों को बरी करने का आदेश दिया. दिल्ली पुलिस ने इन विदेशी नागरिकों के खिलाफ लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.

ये विदेशी नागरिक पिछले मार्च महीने में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. पुलिस की ओर से दायर चार्जशीट में इन विदेशी नागरिकों को वीजा नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था. दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में कहा था कि इन विदेशी नागरिकों ने कोरोना को लेकर केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया.

नौसेना के वाइस एडमिरल श्रीकांत का आज सुबह दिल्ली में कोरोना के कारण निधन हो गया. वह नौसेना के बड़े अभियान सीबर्ड के डायरेक्टर जनरल रहे थे. इससे पहले एनडीसी के महानिरीक्षक परमाणु सुरक्षा और कमांडेंट के तौर पर भी उनकी नियुक्ति हुई थी.

महाराष्ट्र
राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या में गिरावट आई है वहीं नौ जिलों में संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हुई है. आकड़ों को देखें तो वायरस का खतरा अभी टला नहीं है.

अधिकारियों ने कहा कि कुछ जिलों में संक्रमण त्योहारों में लोगों की आवाजाही के कारण बढ़ा है.

तमिलनाडु
देश के प्रख्यात तकनीकि संस्थानों में से एक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (आईआईटी-एम) में कोविड-19 के करीब 79 मामलों की पुष्टि हुई है और अभी कुछ और मामलों के सामने आने की उम्मीद की जा रही है. बता दें, संस्थान में कोरोना के कुल 183 मामले सामने आ चुके हैं.

यहां के विद्यार्थियों ने केवल एक ही मेस को चलाए जाने के आईआईटी-एम के फैसले को बड़े पैमाने पर वायरस के प्रसार के लिए जिम्मेदार ठहराया है. मेस में एक साथ काफी लोग एक बार में इकट्ठा हो जाते हैं, कई बार कुछ मास्क बिना ही आते-जाते हैं और यही वायरस के फैलने का कारण है.

केरल
शनिवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने एक प्रेस वार्ता कर कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीके के मुफ्त वितरण संबंधी एक घोषणा की थी. इसको लेकर विपक्ष का आरोप है कि विजयन ने मुफ्त कोरोना टीका देने की घोषणा कर चुनाव की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. विजय की घोषणा को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने विजयन से जवाब मांगा है.

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने अपने बयान में कहा कि भारत में कोरोना संक्रमण और उसके कारण होने वाली मौतों में कमी आ रही है. हालांकि अब भी सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि स्थिति कभी भी बिगड़ सकती है.

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने प्रेस वार्ता में कहा कि अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में हालात और खराब हो रहे हैं. इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी स्थिति बिगड़ रही है, लेकिन भारत में स्थिति नियंत्रण में है.

corona virus in India
भारत में कोरोना वायरस

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस के लिए देश में 15.55 करोड़ जांच हुई है. औसत संक्रमण की दर 6.34 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन स्टोरेज के लिए 29,000 कोल्ड चेन पॉइंट, 240 वॉक-इन कूलर, 70 वॉक-इन फ़्रीजर, 45,000 आइस-लाइन्ड रेफ्रिजरेटर, 41,000 डीप फ्रीजर्स और 300 सोलर रेफ्रीजिरेटर का उपयोग किया जाएगा.

दिल्ली
साकेत कोर्ट ने तबलीगी जमात के 36 विदेशी नागरिकों को बरी करने का आदेश दिया है. चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गर्ग ने 14 देशों के विदेशी नागरिकों को बरी करने का आदेश दिया. दिल्ली पुलिस ने इन विदेशी नागरिकों के खिलाफ लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.

ये विदेशी नागरिक पिछले मार्च महीने में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. पुलिस की ओर से दायर चार्जशीट में इन विदेशी नागरिकों को वीजा नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था. दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में कहा था कि इन विदेशी नागरिकों ने कोरोना को लेकर केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया.

नौसेना के वाइस एडमिरल श्रीकांत का आज सुबह दिल्ली में कोरोना के कारण निधन हो गया. वह नौसेना के बड़े अभियान सीबर्ड के डायरेक्टर जनरल रहे थे. इससे पहले एनडीसी के महानिरीक्षक परमाणु सुरक्षा और कमांडेंट के तौर पर भी उनकी नियुक्ति हुई थी.

महाराष्ट्र
राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या में गिरावट आई है वहीं नौ जिलों में संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हुई है. आकड़ों को देखें तो वायरस का खतरा अभी टला नहीं है.

अधिकारियों ने कहा कि कुछ जिलों में संक्रमण त्योहारों में लोगों की आवाजाही के कारण बढ़ा है.

तमिलनाडु
देश के प्रख्यात तकनीकि संस्थानों में से एक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (आईआईटी-एम) में कोविड-19 के करीब 79 मामलों की पुष्टि हुई है और अभी कुछ और मामलों के सामने आने की उम्मीद की जा रही है. बता दें, संस्थान में कोरोना के कुल 183 मामले सामने आ चुके हैं.

यहां के विद्यार्थियों ने केवल एक ही मेस को चलाए जाने के आईआईटी-एम के फैसले को बड़े पैमाने पर वायरस के प्रसार के लिए जिम्मेदार ठहराया है. मेस में एक साथ काफी लोग एक बार में इकट्ठा हो जाते हैं, कई बार कुछ मास्क बिना ही आते-जाते हैं और यही वायरस के फैलने का कारण है.

केरल
शनिवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने एक प्रेस वार्ता कर कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीके के मुफ्त वितरण संबंधी एक घोषणा की थी. इसको लेकर विपक्ष का आरोप है कि विजयन ने मुफ्त कोरोना टीका देने की घोषणा कर चुनाव की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. विजय की घोषणा को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने विजयन से जवाब मांगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.